Muzaffarnagar डीएवी महाविद्यालय में अर्थव्यवस्था विषय पर प्रतियोगिता आयोजित
Muzaffarnagar डी०ए०वी० महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था एवं उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था विषय पर पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या प्रो० गरिमा जैन द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
प्रदर्शनी का आयोजन विभागाध्यक्ष अर्थशास्सत्र विभाग प्रो० सुषमा सैनी तथा डॉ० अर्चना सिंघल के मार्गदर्शन में किया गया। प्रदर्शनी में एम०ए० (अर्थशास्त्र) के विद्यार्थियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर सारगर्भित जानकारी के साथ पोस्टर बनाए। निर्णायक प्रो० मुकेश चन्द द्वारा प्रथम तनु शर्मा व सायरा संयुक्त रुप से द्वितीय तनु सैनी व तृतीय फरदीर व सांत्वना पुरस्कार संयुक्त रुप से दीप्ती व सानिया खान को घोषित किया गया।
बी०ए० के विद्यार्थियों द्वारा उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था विषय के अन्तर्गत जनपदों पर पोस्टर के माध्यम से बेहद रोचक जानकारियाँ प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षकों सुनीशा और अनुज कुमार का विशेष योगदान रहा। प्रदर्शनी का अवलोकन स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम प्रभारी डॉ० राहुल शर्मा, प्रो० अर्चना धामा, डॉ० कल्पना, प्रोग संजय कुमार, डॉ० सतेन्द्र कुमार, डॉ० सुभाष चन्द डॉ० नीरज कुमार, डॉ० धनदेवी मिश्रा, डॉग योगेश कुमार एवं डॉ० अनुज त्यागी आदि महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया तथा विद्यार्थियों के कार्य की सराहना की।
बी०ए० के विद्यार्थियों में प्रथम आयशा नाज व सादिका प्रवीन, द्वितीय राबिया हुसैन व आसना अंसारी तथा तृतीय उज्जवल व मिस्बी और सांत्वना पुरस्कार दीपा, भारती आदित्य व फरमान को संयुक्त रुप से घोषित किया गया।