Muzaffarnagar: निःशुल्क आंखों के कैम्प का आयोजन
Muzaffarnagar पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के २५ वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर, आज प्रातः ९ः०० बजे से, वर्धमान जैन धर्मशाला, पर, आंखों का वार्षिक, निशुल्क विशाल कैंप आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ, मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह जी,एवम एडीएम फाइनेंस गजेन्द्र कुमार व बीजेपी जिलाध्यक्षसुधीर सैनी जी,नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप एवम उद्योगपति गौरव स्वरूप, पूर्व नगरपालिका चेयरमैनपंकज अग्रवाल, मुजफ्फरनगर बुलेटिन के मुख्य संपादक अंकुर दुआ, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, वार्ड ३६ की सभासद श्रीमति पारुल मित्तल जी पत्नी बीजेपी नेता अचिंत मित्तल जी,वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति,राकेश बिंदल जी,अंकुर गर्ग, पूर्व विधायक अशोक कंसल,श्री मनमोहन जैन जी,शिव नारायण अग्रवाल, संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गर्ग, प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री अनिल कंसल जी के द्वारा, संगठन के संस्थापक अध्यक्ष, व्यापारी हृदय सम्राट स्व.नेकीराम गर्ग जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन, नगर महामंत्री सुमित गर्ग,एवं जयवीर सिंह प्रदेश युवा महामंत्री व नगर युवा अध्यक्ष राजीव सिंघल ने किया ।
कैंप में प्रातः ११ः३० बजे तक डा. स्वाति अग्रवाल के द्वारा लगभग ३६० ओपीडी और ३५ मोतियाबिंद के ऑपरेशन के मरीज चौक किए जा चुके थे । कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह जी एवम एडीएम फाइनेंस गजेन्द्र कुमार जी ने अपने उद्बोधन में इस समाज सेवा के कार्य के लिए संगठन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सदैव इनके साथ रहने का वायदा किया ।
अमित गर्ग प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अनिल कंसल प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री, हर्षवर्धन जैन प्रदेश मंत्री एवं प्रवीण जैन नई मंडी के अध्यक्ष ने समस्त अतिथिगण का स्वागत किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक अग्रवाल,पंकज अग्रवाल, डाक्टर एमके बंसल, नीलकमल पुरी,बीजेपी नेता, गौरव स्वरूप, सभासद विपुल भटनागर, विकास गुप्ता, अंचित मित्तल,प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, प्रदेश मंत्री हर्षवर्धन जैन व दीपक वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री ओमकार अहलावत, जितेंद्र कुच्छल, विपुल भटनागर, राकेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, कुलदीप मित्तल स्वास्तिक मोबाइल,अमरजीत सिंह सिडाना, जिला कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यवीर वर्मा, नगर महामंत्री सुमित गर्ग,राजीव गुप्ता, जिला युवा अध्यक्ष तरणजीत सिंह, मोहित मलिक, नगर युवा अध्यक्ष राजीव सिंघल, सीए अजय अग्रवाल, सीए मनीष बंसल, निखिल मित्तल, मुनीश जैन, डॉक्टर कमल गुप्ता,डॉक्टर विवेक,अजय गर्ग,नगर कोषाध्यक्ष प्रमोद गोयल, नई मंडी इकाई के अध्यक्ष प्रवीण जैन, इकाई अलमासपुर के अध्यक्ष शिवकुमार चौधरी एवं महामंत्री सुनील सैनी,ललित माहेश्वरी, सुरेन्द्र अग्रवाल, प्रमोद मित्तल, कृष्णगोपाल मित्तल, संजय मिश्रा, डॉक्टर अजय गर्ग,कमल किशोर गोयल, विवेक कुच्छल, सपन गर्ग, अमित मित्तल, सोहन लाल गर्ग, नवीन मित्तल, संजय गर्ग, सुरेश जैन, विमल गुप्ता ,मयंक गर्ग, राजीव गुप्ता,अमित अग्रवाल, बागेश अग्रवाल, मनोज सिंघल,राजेश भाटिया, हरिओम त्यागी अजय जैन, ईशु अग्रवाल,संजीव वर्मा, अनुराग सिंघल, राजकुमार गुप्ता, दीपक अग्रवाल,मयंक सिंघल, समकित्त जैन मंडी युवा प्रभारी,अंकुर जैन,विनीत जैन,दीपक भंडारी, सचिन गोयल,अग्रिम सिंघल शिवचरण गर्ग,पवन गोयल आदि अनेकों महानुभाव उपस्थित रहे व सभी ने स्वादिष्ट जलपान का रसावादन किया और कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंसा की।