Muzaffarnagar Police का ख़ौफ़- आलाधिकारियों के सामने सरेंडर करते हुए अपराध से तौबा,गौकशी में वांछित गैंगस्टरशहजाद, हनीफ और इकरार
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए Muzaffarnagar Police सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में 3 अपराधी शहजाद, हनीफ और इकरा गैंगस्टर एक्ट में 223/24 गैंगस्टर एक्ट में अभियुक्त हैं. ये लोग माफीनामा लेकर शहर कोतवाली में पहुंचे और सरेंडर किया और माफी मांगी है. यह दिखाता है कि गौकशी रोकने के लिए जो पुलिस की जो कार्रवाई चल रही है.
Read more...