Khatauli जंगल की तरफ भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग: बैटरे चोरी करने वाले मुठभेड में दबोचे
Khatauli । भैंसी पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश पकड़े हैं। तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के बाद उनका चालान किया है। पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे और चोर हैं। थाना खतौली पुलिस द्वारा मोबाईल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस मुठभेड़ में ०३ शातिर बैटरी चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र नागर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली उमेश रौरिया के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस की पलड़ी मार्ग पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग
०३ बदमाशों को घायल/गिरफ्तार करते हुए मोबाईल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर टावरों से बैटरी चोरी के ०४ अभियोगों का सफल अनावरण किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से मोबाईल टावरों से चोरी की गयीं १२ बैटरी, २५ सैल, ०२ मशीने तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं । घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
उल्लेखनीय है कि ११/१२मई की रात्रि में थाना खतौली पुलिस टीम द्वारा जानसठ अड्डा पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी । तभी ०१ ईको गाड़ी आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु गाड़ी सवारों द्वारा गाड़ी को न रोककर और तेजी से भगाने लगे । बदमाश होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो ईको गाड़ी सवारों द्वारा गाड़ी को पलड़ी मार्ग पर मोड़ दिया गया जहाँ पर गड्ढे होने के कारण गाड़ी गड्ढे में फंस गयी । ईको गाड़ी सवारों द्वारा गाड़ी से उतर कर जंगल की तरफ भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया
जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए फायरिंग बंद करने को कहा गया परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें ०३ बदमाश घायल हो गए ।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण जुनैद पुत्र नसीम निवासी सौ फुटा रोड़ जामिया कॉलोनी थाना लोहिया नगर जनपद मेरठ, मौ० सोएब उर्फ टोनी पुत्र मौ० शाहबुद्दीन निवासी जाकिर कॉलोनी थाना लोहिया नगर जनपद मेरठ, मौ० इमरान पुत्र ईब्बन निवासी हुमायुं नगर हापुड़ रोड़ थाना लोहिया नगर जनपद मेरठ ।प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग मोबाईल टावरों से बैटरी व अन्य सामान चोरी करके कबाड़ियों को बेच देते हैं
जिससे मिले हुए रुपयों से अपने खर्चे चलाते हैं । अभियुक्तगण द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानाक्षेत्रों में मोबाईल टावरों से बैटरी व अन्य सामान चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया गया है ।जिसके कब्जे से १२ बैटरी मोबाईल टावर कीं, ०२ मशीनें टावर की, २५ बैटरी सैल मोबाईल टावर के ( उपरोक्त सभी सामान अभियुक्तगण द्वारा विभिन्न मोबाईल टावरों से चोरी किया गया है ।), ०१ ईको गाड़ी , ०३ तमंचे मय ०४ जिन्दा व ०३ खोखा कारतूस ३१५ बोर बरामद की। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र० नि० उमेश रोरिया, उ.नि. राहुल कुमार, नन्द किशोर शर्मा, देवा सिंह, का. नरोत्तम, मौ. अलीम, राहुल नागर थाना खतौली मौजूद रहे।