देश के 13 airports को बम से उड़ाने की धमकी, सीआईएसएफ कार्यालय को आया ई-मेल
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय airport अमौसी समेत देश के 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इससे अमौसी एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी तत्काल सक्रिय हो गए। पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता भी एयरपोर्ट पहुंचा। पूरे परिसर के साथ उस वक्त वहां मौजूद फ्लाइट्स की जांच की गई। इस दौरान कुछ भी नहीं मिला। करीब एक घंटे बाद एयरपोर्ट का माहौल सामान्य हो सका।
पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर करीब तीन बजे सीआईएसएफ कार्यालय को एक ई-मेल मिला। इसमें अमौसी के अलावा बागडोगरा, भोपाल, पटना, जम्मू और जयपुर समेत कुल 13 एयरपोर्ट के नाम लिखे थे। धमकी दी गई थी कि इन एयरपोर्ट को कुछ ही देर में बम से उड़ा दिया जाएगा।
अमौसी एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल airport उच्चाधिकारियों को सूचना दी और अलर्ट जारी किया गया। एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने छानबीन शुरू की। कुछ ही देर बाद पुलिस अफसर बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंच गए।
बम निरोधक दस्ते ने पूरे एयरपोर्ट परिसर की छानबीन की। साथ ही सभी फ्लाइट्स की भी जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल मिला था, लेकिन जांच में पूरा मामला फर्जी पाया गया