समाचार (Muzaffarnagar News)
रक्तदान शिविर का आयोजन
मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी में एक रेस्ट्रोरेन्ट आज भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यहाँ स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष में जियो गीता युवा चेतना एंव समर्पित युवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान के शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में सैकड़ो महिला पुरुषों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया है रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख पति कूकड़ा अमित राठी सहित कई गणमान्य एवं समाजसेवी लोग भी पहुंचे जहां उन्होंने भी रक्तदान कर सराहनीय कार्य किया है।।
हाथ जोडकर अपराध न करने की खसम खाई
मुजफ्फरनगर। गोकशी में गैंगस्टर लगते ही बदमाश खुद हाथों में तख्तियां लेकर थाने पहुंच आत्म समर्पण करने पहुंच गए, यहां तीनों आरोपियों ने थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा कि हमें माफ कर दो, हम अपराध से करते हैं तोबा आगे कभी नहीं करेंगे अपराध। दरअसलपुरा मामला जनपद के थाना शहर कोतवाली से जुड़ा है जहां जिले में चलाए जा रहे चोर लुटेरे एवं वंचित बदमाशों की धर पकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस जहां लगातार सख्ती बरत रही है तो वहीं अब अपराधियों में भी पुलिस का खौफ साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। मामला दोपहर का है जब थाना शहर कोतवाली में आए तीन लोग अपने हाथों में अपराध न करने ,अपराध छोड़ने के स्लोगन लिखी तख्तियों को लेकर थाने पहुंचे हैं जहां तीनों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करते हुए कहा कि हम अपराध से तौबा करते हैं, अब हम आगे कभी अपराध नहीं करेंगे हमें माफ कर दो उन्होंने बताया कि हम लोग गौकशी के अपराध में गैंगस्टर में वांछित चल रहे थे थाना पुलिस ने भी बिना देर लगाये तीनों अपराधियों को हिरासत में ले लिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। मामले में जानकारी देते हुए सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि देखिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिश अधीक्षक क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में जनपद में गैंगेस्टर के अभियोगों में वांछित आरोपियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज थाना कोतवाली नगर पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपियों शहजाद पुत्र शहीद निवासी अमरूद वाली गली लद्दावाला थाना कोतवाली नगर, हनीफ पुत्र अलीहसन उर्फ छोटा निवासी गाँव दीदाहेडी थाना कोतवाली नगर, इकराम पुत्र बन्दा निवासी मिमलाना रोड याकूब मेम्बर वाली गली थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ने थाना कोतनगर मु०नगर पर अपने जुर्म का इकबाल करते हुए आत्मसमर्पण किया है जिसमे पुलिस ने तीनो को हिरासत में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। सीओ सिटी ने बताया की पकड़े गए तीनो आरोपियों ने मुजफ्फरनगर में अपने साथियों के साथ मिलकर एक संगठित अपराधिक गिरोह कायम कर रखा है जो जनपदीय स्तर पर सक्रिय है जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये जनपद में अलग-अलग स्थानों पर गोवंशों की बिक्री करते है और उसके बाद उनका कटान करते हैं उन्होंने बताया कि यह लोग पहले भी अपने साथियों सहित जेल जा चुके हैं अब गैंगस्टर लगने के बाद आज तीनों ने थाने पहुंच अपना सरेंडर किया है। यह पुलिस की सख्ती का ही असर है कि आज खुद ब खुद अपराधी थाने पहुंच रहे हैं और सरेंडर भी कर रहे हैं।।।
छात्रा ऋतिका चौधरी ने सीबीआई इंटर में किया जिला टाप
मुजफ्फरनगर। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में डीएस पब्लिक स्कूल की छात्रा ऋतिका चौधरी ने जनपद व विद्यालय का नाम रोशन करते हुए ५०० में से ४९७ अंक प्राप्त किये, उन्होंने जिला टाप किया है। छपार थाना क्षेत्र के गांव बढेडी निवासी किसान नितिन पंवार की होनहार बेटी ऋतिका चौधरी ने जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों को गर्व महसूस हो रहा है। इसके अलावा ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल, नई मंडी में सी० बी० एस० ई० के वर्ष २०२४ के कक्षा १० एवं १२ के घोषित परीक्षा परिणामों में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने स्वर्णिम सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य आजाद वीर ने बताया कि कक्षा १२ में विधि अग्रवाल ने ९४.४प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम, धनंजय रोहिला ने ९२.८प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा, आयुष ने ९२.४प्रतिशत प्राप्त कर तीसरा, आकाश यादव ने ९१.६प्रतिशत प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया। आयुष ने अंग्रेजी में ९९प्रतिशत, आकाश यादव ने फिजिक्स में ९५प्रतिशत, विधि अग्रवाल ने केमिस्ट्री में १००प्रतिशत, कन्हैया गौतम, कृष्णा गोयल, सार्थक, विधि अग्रवाल, आकाश यादव ने गणित में ९५प्रतिशत, धनंजय रोहिला ने एकाउंटेंसी में ९८प्रतिशत, धनंजय रोहिला ने बिजनेस स्टडीज में ८७प्रतिशत, अक्षरा भारद्वाज ने इकोनोमिक्स में ९२प्रतिशत, इशिका चौधरी, हर्मन प्रीत कौर, प्रणव कौशिक ने पेंटिंग में १००प्रतिशत, कनिष्क धीमान ने कम्प्यूटर साइंस में ८३प्रतिशत, यश अत्रिश ने फिजिकल एजुकेशन में ९६ त्न और वंश कुमार ने बायोलॉजी में ९५प्रतिशत कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा १० में अंग्रेजी में अन्वेषा यादव ने ९७प्रतिशत, हिन्दी में शुभांगी सिंह ने ९५प्रतिशत, गणित में कृष्णा अग्रवाल ने ९७प्रतिशत, साइंस में आयुष कुमार ने १००त्न, सामाजिक विज्ञान में अन्वेषा यादव ने ९५प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय की प्रबंध समिति, डायरेक्टर डा० एमके गुप्ता, प्रधानाचार्य आजादवीर व कोर्डिनेटर आशीष त्यागी ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों को परीक्षा परिणामों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।
रिजल्ट देख खिल उठे चेहरे
मुजफ्फरनगर। सीबीएसई बोर्ड 10 वीं एवं 12 वीं का परीक्षाफल देखकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। परीक्षा मे उत्तीर्ण होने वाले इन छात्र-छात्राओं मे से किसी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को तो किसी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनो को दिया। जिले के कई होनहार बच्चों ने उच्च अंक प्राप्त कर अपने कॉलेज व परिवार का गौरव बढाया है।
पिछले कई दिनो से अपने परीक्षा परिणाम को लेकर उत्सुक हो रहे सीबीएसई 12 वीं के छात्रों के चेहरे आज घोषित परीक्षा परिणाम से खिल उठे। आज घोषित परीक्षा परिणाम मे कुल 87.89 प्रतिशत स्टूडेंटस पास हुए हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में रिजल्ट का पास प्रतिशत 0.65 प्रतिशत बढा है। लडकियों का कुल पास प्रतिशत 91 प्रतिशत है। जबकि लडकियो की तुलना में 85 प्रतिशत लडके पास हुए है। बताया जाता है कि इस परीक्षा में टांस्जेंडर स्टूडेंटस 60 प्रतिशत पास हुए है।रेशू विहार फाटर के समीप स्थित डी.एस.पब्लिक स्कूल की छात्रा रितिका चौधरी पुत्री प्रदीप कुमार ने निवासी बहेढी ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने जनपद तथा विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रा रितिका चौधरी किसान परिवार से है। सरकूलर रोड स्थित एमजी पब्लिक स्कूल की 12 वीं की छात्रा अलिता ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने विद्यालय एवं जनपद का गौरव बढाया है। शहर के रेशू विहार फाटक के समीप स्थित डी.एस.पब्लिक स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा रितिका चौधरी ने परचम लहराते हुए 500 मे से 497 अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय व जनपद का नाम रोशन किया। जानसठ रोड स्थित दा एस.डी.पब्लिक स्कूल की 12 वीं की छात्रा दिया गुप्ता ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। छात्रा दिव्या गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने गुरूजनो को दिया है। संयुक्त व्यापारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष नई मन्डी पटेलनगर निवासी व्यापारी नेता संजय मिश्रा की बेटी एस.डी.पब्लिक स्कूल की छात्रा तनुश्री मिश्रा ने 500 मे से 467 अंक प्राप्त कर अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया है। गांधी कालोनी स्थित पी.आर.पब्लिक स्कूल की 12 वीं की छात्रा श्रिया मित्तल ने 96.4 अंक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया।
सी.बी.एस.ई हाईस्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम मे होली एंजिल्स स्कूल के दसवीं के छात्र क्रितवीर सिंह पुत्र डॉ.रविंद्र पाल सिंह ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। रेशू विहार फाटक के समीप स्थित डी.एस.पब्लिक स्कूल के 10 वीं कक्षा के छात्र आदित्य आर्य ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। उल्लेखनीय है कि छात्र आदित्य चरथावल विकास खण्ड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार के बेटे हैं। होनहार छात्र आदित्य आर्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनो को दिया है।
जनपद जाट महासभा करेगी मेधावियों का सम्मानःबालियान
मुजफ्फरनगर। रूडकी रोड स्थित एक रेस्टोरेन्ट पर आयोजित प्रेसवार्ता मे जनपद जाट महासभा के अध्यक्ष जगदीश बालियान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने फर्जी चुनाव कार्य प्रणाली द्वारा जिस कार्यकारिणी का गठन किया है। वो जनपद जाट महासभा के संविधान के विरूद्ध है। जबकि संस्था के संविधान के अनुसार 29 मई 2022 को जिस नई कार्यकारिणी का गठन किया गया था वह 3 वर्षो के लिए चुनी गई थी। रजिस्ट्रार द्वारा हर पांच वर्ष बाद सोसायटी का नवीनीकरण किया जाता है। उन्होने पत्रकारो के सवालो के जवाब मे कहा कि जनपद जाट महासभा का रिकार्ड चोरी होने से बचाने के लिए उसे वे अपने पास रखे हुए हैं। और यह रिकार्ड रजिस्ट्रार को उपलब्ध करा दिया जायेगा। उन्होंने इस बात से इंकार किया कि जिला सहकारी बैंक से निकाली गई धनराशि का उनसे कोई मतलब है। अपितु जितना भी खर्च हुआ है। सभी के वाउचर जमा व सुरक्षित हैं। जगदीश बालियान ने कहा कि जिला सहकारी बैंक ने अविवेकपूर्ण निर्णय लेकर संस्था का खाता बन्द कर दिया है। जिसका उच्च स्तर पर विरोध किया जा रहा है। उन्होने कहा कि उनका गुट भी मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिनन्दन का कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस अवसर पर जगदीश मलिक, नरेश मलिक, रणधीर सिह, हरेन्द्र सिंह, देशपाल तोमर, अनिल चौधरी मुन्नू, संजय तोमर, जय तोमर आदि उपस्थित रहे। पत्रकार वार्ता मे यह भी जानकारी दी गई कि जनपद जाट महासभा के 1971 से सक्रिय हैं। जिन्हे रजिस्ट्रार ने भी माना है। इसके अतिरिक्त करीब 350 सदस्य ऐसे हैं जिनका कहीं कोई रिकार्ड नही है।
युवक हुआ हादसे मेंघायल
चरथावल। रोड चौड़ीकरण के कारण पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों के द्वारा रोड पर पड़े मिट्टी के ढेर बने आम आदमी के लिए परेशानी का सबब बन चुके है। रोड के बीचो बीच बड़े-बड़े मिट्टी के ढेरो के कारण आए दिन हो रहे है बड़े-बड़े हादसे से ताजा मामला देर रात्रि का है जहां मंगनपुर निवासी ललित पुत्र सुभाष की मोटरसाइकिल मिट्टी के ढेर पर फिसलने से व्यक्ति को आई गम्भीर चोट व्यक्ति की हालत गम्भरी है। मुजफ्फरनगर के डॉक्टरो ने व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली किया रेफर बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति के सर में अधिक चोट लगने के कारण व्यक्ति का आपरेशन किया गया। वही ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों के द्वारा की जा रही है घोर लापरवाही जिस जगह काम चल रहा है उस स्थान पर नहीं की जाती कोई भी बैरिकेटिंग जिस कारण रात्रि के अलावा दिन में भी चोट लगने का भय बना रहता है।
बाईक सवार घायल
खतौली। कार की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया।
जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला सैनीनगर निवासी साजिद पुत्र नूरहसन अपने चचेरे भाई अशफाक के साथ बाईक द्वारा मेरठ जा रहा था कि जानसठ तिराहे के समीप पीछे की और से तेजगति के साथ आ रही कार की चपेट मे आकर बाईक सवार साजिद घायल हो गया ।इस हादसे मे उसका चचेरा भाई अशफाक भी चोटिल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। आसपास के दुकानदारो ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा घायल के परिजनो को हादसे की जानकारी दी।
डाक्टर के पुत्र ने 92 प्रतिशत अंक किये प्राप्त
चरथावल। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर माइक्रोस्कोपिस्ट पद पर तैनात डॉक्टर प्रमोद शर्मा के पुत्र आर्यन शर्मा ने सीबीएसई 12 कक्षा के घोषित रिजल्ट में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता पिता व जनपद के नाम व जनपद को गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय है कि होनहार छात्र आर्यन शर्मा न्यू होरिजन स्कूल का छात्र है। डा. प्रमोद शर्मा के अनेक लोगों ने फोन द्वारा बधाईयां दी।
े
सिखेडा थाने का एसपी सिटी ने निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थाना सिखेड़ा का किया गया अर्धवार्षिक निरीक्षण, अधिनस्थों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थाना सिखेड़ा का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर को सलामी दी गयी, जिसके पश्चात द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा गया जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान के उल्लेखित विवरण के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तदोपरान्त थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, शौचालय, स्नानघर, मेस, स्वच्छ पानी की उपलब्धता आदि का निरीक्षण करते हुए मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ-सफाई व रख-रखाव का निरीक्षण किया
तथा शस्त्रों को खुलवाकर उनके विषय में जानकारी ली गई साथ ही थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। त्यौहार रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-१० अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-१० अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। गैंगस्टर अधि० के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा १४(१) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने एंव खनन, शराब/अवैध मादक पदार्थ तस्कर, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कडी कानूनी कार्यवाही करने तथा हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चौकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त पुलिसकर्मियों के खाने-पीने की व्यवस्था के लिए संचालित मेस का निरीक्षण किया गया जिसमें मेस की साफ सफाई संतोषजनक मिली साथ ही मेस में भोजन की गुणवत्ता बढाने तथा प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण भोजन देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना पर नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं ग्राम प्रहरियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं की जानकारी की गयी तथा उनके तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नई मण्ड़ी श्रीमती रूपाली राव सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
रक्तदान शिविर में किया 111 लोगों ने रक्तदान
मुजफ्फरनगर। रक्तदान के क्षेत्र में जिले की अग्रणी संस्था समर्पित युवा समिति एवं क्षेत्र की प्रमुख धार्मिक संस्था जिओ गीता युवा चेतना के संयुक्त तत्वाधान में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के अवतरण दिवस के उपलक्ष में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर में १११ रक्त वीरों एवं रक्त वीरांगनाओं ने रक्तदान किया जिसमें प्रथम बार रक्तदान करने वाले एवं महिलाओं की उल्लेखनीय संख्या रही जिओ गीता युवा चेतना के संयोजक पंडित मनसुख शर्मा ने बताया श्री ज्ञानानंद जी महाराज जी के अवतरण दिवस के अवसर पर समर्पित युवा समिति के साथ मिलकर रक्तदान शिविर लगाना बहुत अच्छा निर्णय साबित हुआ शिविर में सभी रक्त वीरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया आशा है समाज के और लोग भी इससे प्रेरणा लेकर रक्तदान के क्षेत्र में आगे आएंगे शिविर को सफल बनाने में दोनों संस्थाओं के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।
माताओ का इनरव्हील चैम्बर ने किया सम्मान
मुजफ्फरनगर। इनरव्हील क्लब मुजफ्फरनगर चैम्बर की एक सभा रुड़की रोड स्थित रेस्टॉरेंट में ष्मदर्स डे सेलेब्रेशनष् के रूप में संपन्न हुई जिसमे क्लब सदस्यों की माताओ का सम्मान किया गया। कार्यक्रम चेयरपर्सन सुनीता मल्होत्रा एवं भारती साहनी रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शशि सोबती ने किया। सर्वप्रथम माताओ को मंचासीन कराया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मधु गोयल व् अनीता गोयल द्धारा इनरव्हील प्रार्थना से हुआ। तत्पश्चात भारती साहनी द्धारा एक नए अंदाज में मनोरंजक एवं रोचक हाऊजी गेम कराया गया। क्लब सचिव शिप्रा गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर माताओ के सम्मान में सुनीता मल्होत्रा ने अपने विचार प्रस्तुत किये तथा अनुपमा कर्णवाल एवं निशा एरन ने कविता सुनाई। शशि गर्ग ने भजन तथा शारदा बजाज एवं नीरा शर्मा ने गीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सेवा कार्य के रूप में सुनीता मल्होत्रा एवं चेतना सेठी के सहयोग से एक सिलाई मशीन भी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में माताओ श्रीमती परसंदी देवी, श्रीमती कांता सोबती, श्रीमती उमा कालरा, श्रीमती सविता कुच्छल, श्रीमती कृष्णा देवी, श्रीमती राजवती शर्मा, श्रीमती ब्रज बाला, श्रीमती शीलावती, श्रीमती सरला बंसल को सम्मानित किया गया। क्लब सदस्यों द्वारा माताओं को मुकुट व् माला पहना कर तथा विशेष रूप से तैयार हस्त लिखित ग्रीटिंग तथा अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। अपने आराध्य रामलला का विग्रह पाकर माताए गदगद हो उठी। अपने सम्बोधन में माताओं ने भावुक होकर आशीर्वादित किया एवं कहा कि क्लब द्धारा प्रदत्त यह सम्मान उनके जीवन का एक अविस्मरणीय क्षण रहेगा। अध्यक्ष चेतना सेठी ने बताया कि क्लब द्वारा इस सत्र में बहुत से प्रोजेक्ट जैसे जेस्ट फॉर वेस्ट, वाटर हार्वेस्टिंग, साइकिल डोनेशन, एक काया की वर्ष भर की स्कूल फीस आदि सदस्यों के संयुक्त योगदान द्वारा किया गए। अध्यक्ष चेतना सेठी ने सत्र में हुए सभी कार्यक्रम के लिए सचिव शिप्रा गुप्ता, कोषाध्यक्ष अंजलि गुप्ता, ढ्ढस्ह््र विनीता अरोरा, एडिटर निशा संगल द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनकी प्रशंसा की एवं उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सत्र २०२४-२५ के लिए नई टीम के रूप में शिप्रा गुप्ता अध्यक्ष, अंजलि गुप्ता सचिव, विनीता अरोरा कोषाध्यक्ष, निधि शर्मा ढ्ढस्ह््र एवं अंजू जलोत्रा की घोषणा की गयी। इस अवसर पर ऋचा गुप्ता, मनीषा जैन, लोचन बंसल, सुषमा खंडेलवाल, शशि सिंघल, संगीता अग्रवाल, योगिता अरोरा, मंजू गोयल, नीरज जैन, राखी कुच्छल सहित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।
एसडी कालेज आफ मैनेजमेंट में गेस्ट लेक्चर का आयोजन
मुजफ्फरनगर। एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्ट्डीज की स्टूडेंट वेलफेयर कॅमेटी द्वारा आई०क्यू०ए०सी० के तहत बी०सी०ए० व बी०एस०सी० सी०एस० ) विभाग के छात्र/छात्राओं के लिये किया गया क्लाउड कम्प्यूटिंग विषय पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन ।
आज एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्ट्डीज की स्टूडेंट वेलफेयर कॅमेटी द्वारा आई० क्यू०ए०सी० के तहत बी०सी०ए० व बी०एस०सी० सी०एस० ) विभाग के सभागार मे छात्र/छात्राओं के लिये क्लाउड कम्प्यूटिंग विषय पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें गेस्ट ऑफ लेक्चर विपिन जैन ( प्रोजेक्ट मैनेजर, ऐसेन्चर कम्पनी, आस्ट्रेलिया) रहे। कार्यशाला में कॉलेज के छात्र/ छात्राओं ने उत्सुकतापूर्वक बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।
सर्वप्रथम प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी ने अपने विचार प्रकट करते हुये बताया कि कम्प्यूटर विज्ञान में क्लाउड कम्प्यूटिंग एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें डाटा और प्रोग्राम को इंटरनेट में स्टोर व एक्सेस किया जाता है। क्लाउड कम्प्यूटिंग या मेघ संगणना वास्तव में इंटरनेट आधारित प्रक्रिया और कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल है। गूगल एप्स क्लाउड कम्प्यूटिंग का एक उदाहरण है जो बिजनेस एप्लीकेशन ऑनलाइन मुहैया कराता है और वेब ब्राउजर का इस्तेमाल कर इस तक पहुंचा जा सकता है। तत्पश्चात् बी०सी०ए० विभागाध्यक्ष डा० संजीव तायल ने छात्र एवं छात्राओं को क्लाउड कम्प्यूटिंग के बारे मे जानकारी देते हुये समझाया कि क्लाउड कम्प्यूटिंग एक आधुनिक तकनीक है जिसका उपयोग इंटरनेट के माध्यम से संसाधित कम्प्यूटिंग संसाधानों, जैसे कि सर्वर, स्टोरेज, डेटाबेस, सॉफ्टवेयर आदि का उपयोग करके किया जाता है। इसका अर्थ होता है कि क्लाउड कम्प्यूटिंग उपयोगकर्ताओं को आवश्यकतानुसार इन संसाधनों का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है। क्लाउड कम्प्यूटिंग इंटरनेट पर होस्ट की गई सेवाओं, जैसे डेटा स्टोरेज, सर्वर, डेटाबेस, नेटवर्किंग और सॉफ्वेयर के उपयोग को संदर्भित करता है। डेटा भौतिक सर्वर पर संग्रहीत किया जाता है, जिसका रखरखाव क्लाउड सेवा प्रदाता द्वारा किया जाता है। क्लाउड कम्प्यूटिंग में डेटा को स्टोर करना व उसका बैकअप लेना आसान होता है, इसमे जानकारी को शेयर करना आसान होता है, दुनिया में कहीं से भी क्लाउड में स्टोर की गई जानकारी को एक्सेस कर सकता है। गेस्ट ऑफ लेक्चर विपिन जैन (प्रोजेक्ट मैनेजर, ऐसेन्चर कम्पनी, आस्ट्रेलिया) ने अपने शब्दो मे समझाया कि क्लाउड कम्प्यूटिंग के तीन मुख्य प्रकारों में एक सेवा के रूप में इन्फसस्ट्रक्चर, एक सेवा के रूप में प्लेटफार्म और एक सेवा के रूप में सॉफ्टवेयर शामिल है। प्रत्येक प्रकार की क्लाउड कम्प्यूटिंग नियंत्रण, लचीलेपन और प्रबंधन के विभिन्न स्तर प्रदान करती है ताकि आप अपनी आवश्यकताओं के लिए सेवाओं का सही सेट चुन सकें । क्लाउड क्यूब मॉडल आईटी प्रबंधकों, संगठनों और व्यापारिक नेताओं के लिए एक शक्तिशाली उपकरण है, जो एक सुरक्षित और संरक्षित क्लाउड नेटवर्क सुनिश्चित करता है। वेब होस्टिंग के क्षेत्र में भी क्लाउड का उपयोग कर नवीनतम प्रकार की वेब होस्टिंग सेवा क्लाउड होस्टिंग प्रस्तुत की गई है। यही नहीं, गूगल गियर जैसे अनुक्रमों के जरिए आपको इस तरह की बहुत सारी सुविधाएं ऑफलाइन भी मिलती है। इसकी प्रमुख विशेषताए जैसे कम लागत, तेज गति, विश्वसनीयता व स्केलेबिलिटी आदि है । कम्प्यूटर कोर्डिनेटर रितु गुप्ता ने कहा कि क्लाउड कम्प्यूटिंग की एक शैली है जिसमें गतिक रूप से परिमाप्य और अक्सर आभासी संसाधनों को इंटरनेट पर एक सेवा के रूप में उपलब्ध कराया जाता है। क्लाउड कम्प्यूटिंग द्वार उपलब्ध कराए गए उपयोगी डाटा, प्लेटफार्म, सॉफ्टवेयर आदि उपयोगकर्ता के सिस्टम में न होकर उस कंपनी के सर्वर पर स्टोर होते है, जो क्लाउड कम्प्यूटर की सुविधा उपलब्ध करवाती है। कम्प्यूटर को तेज और सरलता से उपलब्ध करवाने के लिए पैरेलल कम्प्यूटिंग और डिस्ट्रीव्यूटेड का उपयोग किया जाता है, अलग-अलग स्थानों पर शेयर करने के लिए व इसमे आने वाली समस्याओं को हल करने के लिये क्लाउड कम्प्यूटिंग का उपयोग किया जाता है । इस अवसर पर बी०एस०सी० (सी०एस० ) विभाग से चॉदना दीक्षित, रोबिन गर्ग, मौ० अन्जर, मोहित गोयल, अनुज गोयल, राहुल शर्मा, हर्षित गर्ग, रोबिन मलिक, शशांक भारद्वाज, हर्षिता गोयल, प्रियंका शर्मा, निरंकार शर्मा, वैभव वत्स, प्रशांन्त गुप्ता, विनिता चौधरी, सतीश, अमित व उमेश मलिक आदि शिक्षकगण व स्टॉफ उपस्थि रहें ।
गुरु वन्दन-छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मु० नगर सम्राट शाखा द्वारा आयोजित गुरूवंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज, नई मण्डी, मुजफ्फरनगर प्रातः ७रू३० बजे प्रार्थना के समय आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० नितिन जैन जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या डॉ० राजेश कुमारी, मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा मित्तल जी (प्रांतीय जिला संयोजिका, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन), मोहित सिंघल जी (डायरेक्ट, अग्रोहा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज), कमल गोयल (प्रांतीय प्रकल्प देशाटन) को पटका पहनाकर स्वागत किया गया। उसके उपरांत प्रधानाचर्या डॉ० राजेश कुमारीजी द्वारा भारत विकास परिषद सम्राट शाखा को कार्यक्रम के लिए बधाई दी। उसके बाद बारी बारी से अतिथि श्रीमती पूजा मित्तल, श्री मोहित सिंघल, श्री कमल गोयल जी द्वारा प्रधानाचार्या, शिक्षिकाओं व भारत विकास परिषद सम्राट शाखा को बधाई देते हुए शिक्षकों के लिए आभार व्यक्त किया। उसके उपरांत श्रीमती पूजा मित्तल, श्री कमल गोयल जी व श्री मोहित सिंघल जी द्वारा प्रधानाचर्या, शिक्षिकाओं, हाई स्कूल में टॉपर विद्यार्थी व इंटर में टॉपर विद्यार्थी सभी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष श्री कीमती लाल जैन, सचिव श्री गोपाल कंसल जी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष श्री बी.के. सूर्यवंशी, महिला संयोजिका श्रीमती परिणीता गोयल जी सहित शाखा के लगभग १९ पुरुष सदस्य एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम चौयरमेन अमित बंसल जी द्वारा प्रधानाचर्या, अध्यापिकाओं व भारत विकास परिषद सम्राट शाखा के पदाधिकारी और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।