Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

खरी-खरी विचार मंच द्वारा होली मिलन व होली का हुडदंग कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरनगर। खरी-खरी विचार मंच द्वारा होली मिलन व होली का हुडदंग कार्यक्रम मारवाडी रेस्टयूरेंट स्वरूप प्लाजा,रूडकी रोड, पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे होली का हुडदंग के बीच ढेरो पुरस्कार समयबद्धता पुरस्कार,होली का विद्वान बीरबल भी बांटे गए। कार्यक्रम के अंत मे खरी खरी होली सम्राट व होली सामग्री भी घोषित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालक मण्डल की पूर्व विधायक श्रीमति सुशीला अग्रवाल पूर्व विधायक ने की।

कार्यक्रम मे सचिन सिंघल भाजपा जिला मंत्री,सुनील सिंघल सदस्य नोर्दन रेलवे बोर्ड,उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल व व्यापारी नेता हर्षवर्धन जैन मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का संचालन खरी खरी विचार मंच के इं.उमेश वर्मा ने किया। खरी खरी विचार मंच के संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता विकास वर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि कार्यक्रम का शुभारंभ वन्देमातरम से किया गया,जिसको भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष प्रीति खन्ना ने गाया।

इस अवसर पर बोलते हुए खरी खरी विचार मंच के संयोजक विकास वर्मा एडवोकेट ने कहा कि होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप मे मनाया जाता है। होली दहन के दिन एक पवित्र अग्नि जलाई जाती है। जिसमें सभी तरह की बुराई,अहंकार और नकारात्मकता को जलाया जाता है।

समाज के युवाओं,समाजसेवियों,राजनैतिक लोगों के मध्य जब वैचारिक क्रान्ति लाकर उनको निडर,निर्भिक व स्वावलम्बी नही बनाया जायेगा तब तक देश व समाज का भला नही हो सकता। भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारी पर चोट करने के लिए खरी खरी विचार मंच का होना जरूरी है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुशांषिक संघटनो व भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओ ने होली की मस्ती मे हास्य व्यंग,चुटकुले, कटाक्ष,संस्मरण व गीत-नृत्य कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर सभी को बधाईयां दी।

कार्यक्रम मे भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष व खरी-खरी विचार मंच की नेत्री प्रीति खन्ना ने तंबोला खेल भी खिलाया तथा कार्यक्रम मे मौजूद सभी सदस्यो ने अपने अभिनय हास्य प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया। कार्यक्रम मे राधा-कृष्ण के साथ कार्यक्रम मे मौजूद सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर फूलो की होली खेली।

कार्यक्रम में समयबद्धता पुरस्कार अभिषेक खन्ना एड.व तंबोला खेल मे-अभिषेक खन्ना एड.,पवन वर्मा,कु.प्रियंका,लक्ष्य अरोरा,इं.उमेश वर्मा ने पुरस्कार पाये।

कार्यक्रम के अंत में मौजूद लोगो की उपस्थिती मे लक्की डा निकाला। उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल को होली सम्राट व प्रीति खन्ना को होली साम्रज्ञी घोषित किया गया।

राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम मे सुशीला अग्रवाल पूर्व विधायक, सचिन सिंघल, भाजपा जिला मंत्री,सुनील सिंघल सदस्य नोर्दन रेलवे बोर्ड,उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल,व्यापारी नेता हर्षवर्धन जैन, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक अनिल लुहारी,उमेश वर्मा,प्रदीप खन्ना,पवन वर्मा,श्रीमति प्रीति खन्ना,श्रीमति पूनम खन्ना, श्रीमति पूनम खन्ना,श्रीमति सरिता वर्मा,श्रीमति अनामिका खन्ना,शालू सैनी,हरगोपाल कश्यप एड.,घनश्याम भगत,रवि वर्मा,कमल कांत शर्मा,ब्रजभूषण वर्मा,महेश मित्तल एडवोकेट आदि सैकडो लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × one =