अंतरराष्ट्रीय सीनियर्स टेनिस टूर्नामेंट का Muzaffarnagar सर्विस क्लब में आयोजन
Muzaffarnagar में सर्विसेस क्लब के ग्रास कोर्ट पर 2 अप्रैल से 6 अप्रैल 2022 तक एक अंतर्राष्ट्रीय सीनियर टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन सर्विसेज क्लब के सभी टेनिस सदस्य द्वारा किया जा रहा है।विजय वर्मा टूर्नामेंट सचिव ने बताया कि देश के लगभग 20 राज्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, असम, मेघालय, इंफाल, चेन्नई, उत्तरांचल, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि जगहों से लगभग 120 पुरुष एवं महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
सर्विसेस क्लब में पहले भी अनेकों बार टेनिस टूर्नामेंट होते रहे हैं जिसकी वजह से जिले का नाम देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बखूबी जाना जाता है।सर्विस क्लब के ग्रास कोर्ट बहुत ही उम्दा एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं आपको यह भी बताते चलें कि पूरे भारत में लगभग चार या पांच जगह पर ही ग्रास कोर्ट बचे हुए हैं, बाकी सभी जगह ग्रास कोर्ट बंद हो चुके हैं।
जिसका शुभारंभ मा9 केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ0 संजीव बालियान एवं जिलाधिकारी द्वारा सुबह 9-30 बजे किया जाएगा और समापन 6 अप्रैल को शाम 4:00 बजे अभिषेक यादव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाएगा। टूर्नामेंट सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगा।