आदर्श रामलीला पटेल नगर नई मंडी कोविड-19 कैंप का उद्घाटन किया
मुजफ्फरनगर। आदर्श रामलीला पटेल नगर नई मंडी के कोविड-१९ कैंप का विधिवत उद्घाटन जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन व भाजपा सहारनपुर प्रभारी सतपाल पाल द्वारा किया गया
उनके साथ मीनू पेपर मिल के मालिक मनीष कपूर भी उपस्थित रहे बैंक चेयरमैन सत्यपाल सिंह पाल ने कहा भारत सरकार का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द देश के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन का लाभ पहुंचाया जाए और इस कार्य को बहुत तेजी के साथ अंजाम दिया जा रहा है
उन्होंने इस कैंप के आयोजकों को भी धन्यवाद दिया और बधाई देते हुए कहा कि सरकार की गाइडलाइन २ गज की दूरी मास्क है जरूरी कभी पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए
मुख्य अतिथियों का स्वागत व्यापारी नेता संजय मित्तल अनिल ऐरन विकल्प जैन सुरेंद्र मंगल जितेंद्र कुचल प्रमोद कुमार ने किया विकल्प जैन ने बताया आज इस कैंप में ३०० वैक्सीन प्रथम डोज व २०० द्वितीय डोज लगाई जाएगी
यह कैंप ७ दिन चलेगा वैक्सीन लगवाने वालों मै भारी उत्साह देखा गया इस कैंप के आयोजन में उपरोक्त के अलावा अंशुल गुप्ता मोंटी विपिन जैन रजनीश एलजी शीतल जैन सीए रमेश गोस्वामी सीमा गोस्वामी वंशिका जैन नारायण एरन अमित भारद्वाज प्रवीण रिंकू आदि का सहयोग रहा

