संपादकीय विशेष

जनपद में सचल क्रय केन्द्रों के माध्यम से किसानों से गेहॅू क्रय किया जायेगा

 रबी विपणन वर्ष 2020-21 में केन्द्रीयकृत प्रणाली के अन्तर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में सचल क्रय केन्द्रों के माध्यम से किसानों से गेहॅू क्रय किये जाने का निर्णय लिया गया है।


———————————————————————————
सचल क्रय केन्द्र के माध्यम से गेहॅू विक्रय हेतु  किसान निकटतम क्रय केन्द्र प्रभारी के अलावा दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते हैं
—————————————————————————–

ग्रामीण क्षेत्र मंे एक स्थान/परिसर में व्यक्तिगत/सामूहिक रूप से 100.00 कु0 या उससे अधिक गेहॅू सचल क्रय केन्द्र के माध्यम से बेचने के इच्छुक किसान निकटतम क्रय केन्द्र प्रभारी अथवा जनपद में स्थापित गेहॅू नियंत्रण कक्ष से सम्पर्क कर सकते हैं।

सभी किसान भाईयों से अपील है कि सचल क्रय केन्द्रों के माध्यम से मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहॅू बेचकर अपनी उपज का लाभकारी मूल्य प्राप्त करें।

सचल क्रय केन्द्र के माध्यम से गेहॅू विक्रय हेतु इच्छुक किसान निकटतम क्रय केन्द्र प्रभारी के अलावा निम्नलिखित दूरभाष नियंत्रण कक्ष के मोबाईल नम्बर 9761549004, जिला खाद्य विपणन अधिकारी के मोबाईल नम्बर 9450581770, जिला प्रबन्धक, पी0सी0यू0 के मोबाईल नम्बर 8171644444 एवं जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0 के मोबाईल नम्बर 8765984972 पर सम्पर्क कर सकते हैं

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =