वैश्विक

चमोली हादसा: यात्रियों से भरी जीप नदी में गिरी

चमोली में रविवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हो गया। देवाल-घेस मोटरमार्ग पर यात्रियों से भरी जीप नदी में गिर गई। हादसे में 10 लोगों के मरने की आशंका है। बताया जा रहा है कि वाहन सवार सभी लोग अंत्येष्टी में शामिल होने जा रहे थे।  जानकारी के अनुसार, हादसा दोपहर चार बजे करीब हुआ। जैसे ही वाहन देवाल से दो किमी दूर काली ताल के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर गहरी नदी में जा गिरा। जीप में 18 लोग सवार बताए जा रहे हैं।
Image Result For Jeep-Fall-Into-River-In-Chamoli-

पांच घायलों को रेस्क्यू कर देवाल में इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया। इस दौरान एक व्यक्ति ने रास्ते में दम तोड़ दिया। डीएम, आपदा प्रबंधन के अधिकारी सहित थराली प्रशासन और पुलिस मौके के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें, शनिवार रात को वलाण गांव के एक व्यक्ति की देवाल के एक होटल में मौत हो गई थी। जिसके बाद गांव के कुछ लोग रविवार सुबह में उनके अंतिम संस्कार के निकले थे। बदरीनाथ हाईवे पर पाताल गंगा में एक ट्रक करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जोशीमठ थाना प्रभारी जयपाल नेगी ने बताया कि रविवार को सुबह चार बजे ऋषिकेश से तपोवन (जोशीमठ) सीमेंट लेकर जा रहा ट्रक पाताल गंगा के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा।इसमें चालक धर्मेंद्र प्रकाश (47) पुत्र मेयर सिंह, निवासी कालागड़ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk