कल्लरपुर कछौली: सडक हादसे में बाईक सवार की मौत
चरथावल। सडक हादसे मे बाईक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नि इस हादसे मे घायल हो गई। मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार थानाभवन क्षेत्र के निकटवर्ती गांव मवासी निवासी वसीम अपनी पत्नि के साथ बाईक द्वारा शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्लरपुर कछौली मे रिश्तेदारी मे जा रहा था कि बाईक सवार ये दोनो पति पत्नि जैसे ही दधेडू पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव दधेडू खुर्द मे कल्लरपुर कछौली मार्ग पर पहुंचे कि इसी बीच इनसे आगे चल रही घोडा बग्गी की चपेट मे आ जाने से ये दोनो पति-पत्नि घायल हो गए।
बताया जाता है कि गंभीर चोट आने के कारण वसीम की मौके पर ही मौत हो गई। तथा उसकी पत्नि इस हादसे मे घायल हो गई। इस दौरान मौके पर एकत्रित ग्रामीणो ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी।
इसी बीच दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीआरवी 2212 के सिपाही राहुल,धर्मेन्द्र और निशान्त मौके पर पहुंचे और घायल महिला को उपचार के लिए चरथावल सीएचसी भिजवाया।
वहीं दूसरी और चरथावल पुलिस ने मृतक के परिजनो को इस हादसे की जानकारी दी। वसीम की मौत की सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया।
परिजन तथा ग्रामीण कुछ ही देर मे घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस हादसे से ग्रामीणो मे शोक छा गया।

