Khatauli News: भव्यता के साथ स्वर्ण जयंती समारोह मनाया
Khatauli । (Muzaffarnagar News)। धर्मनगरी खतौली मे बुआडा रोड स्थित सुशीला गार्डन में जैन मिलन खतौली ने अपनी संस्था का स्वर्ण जयन्ती समारोह भव्यता के साथ मनाया । समारोह आचार्य भारत भूषण महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने का सौभाग्य मनीष जैन केमिकल वाले दिल्ली को प्राप्त हुआ। समारोह की अध्यक्षता अरुण जैन औषधि ने की। संचालन शाखा मंत्री मुकुल जैन तथा राजकुमार जैन प्रवक्ता ने किया। कार्यक्रम का मनोहारी संयोजन हितेश जैन सर्राफ तथा पतेंद्र जैन औषधि वालों ने किया। धर्म ध्वजारोहण अरुण औषधि ने किया।सभी अतिथियों का स्वागत मुकेश जैन पुली वालों ने तिलक लगाकर पीत वस्त्र पहनाकर तथा माल्यार्पण द्बारा किया।
मंच उद्धघाटन मनोज सर्राफ ने किया। जिनेंद्र भगवान के चित्र का अनावरण शशांक जैन महलके वालो ने किया। दीप प्रज्जवलन सुनील जैन अतुल जैन सर्राफ ने किया। समारोह गौरव पद नरेश जैन देहरादून, राष्ट्रीय महामंत्री अजय जैनं सहारनपुर तथा मनोज जैन मुजफ्फरनगर ने सुशोभित किया। अति सम्मानित अतिथि वाई.के.जैन अरिंजय जैन,वीरेंद्र जैन,मुकेश जैन एडवोकेट,राजीव जैन बैंक वाले तथा मुकेश जैन महलके वाले रहे। समारोह शुभारम्भ महिला मिलन नवज्योति द्वारा महावीर प्रार्थना से हुआ। ऋतू जैन के मार्गदर्शन में स्वागत गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी गई।
मुख्य संयोजक हितेश जैन ने जैन मिलन खतौली के ५० वर्ष का स्वर्णिम विवरण प्रस्तुत किया। संस्था के संस्थापक सदस्य शिखर चंद जैन आढती तथा डी.के.जैन रोडवेज वालों का आत्मीय सम्मान प्रतीक चिह्न भेंट करके किया गया। मंचासीन राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी तथा अतिथियों ने अपने उद्बबोधन में बताया!जैन मिलन खतौली की स्थापना १९७३ में की गई थी।इस संस्था ने विगत ५० वर्षों में अनेक गौरवमयी सामाजिक तथा धार्मिक कार्यक्रम किये हैं। नेत्र रोग,हृदय रोग, दन्त चिकित्सा,स्त्री रोग के मेडिकल कैम्प आयोजित किये गये । तीर्थ यात्राएं आयोजित कराई गयी ।
आचार्य ज्ञान सागर महाराज के सानिध्य में विशाल शाकाहार रैली निकाली गई।अनेक बार जैन मिलन के क्षेत्रीय तथा केन्द्रीय अधिवेशन आयोजित हुए। संस्था के दिवंगत सम्मानित सदस्यों को भावपूर्ण स्मरण किया गया। जैन मिलन खतौली नगर की सबसे पुरानी संस्था है। भारतीय जैन मिलन से जुड़ना गौरव की बात है। हमारी शुभकामना है संस्था प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे हैं।सभा समापन अरिहंत स्तुति से हुआ।
आज के समारोह में राकेश जैन अंबर, गौरव जैन सर्राफ, मनोज जैन आढती, सुशील जैन सिल्लो, मनोज जैन ज्वैलर्स,योगेश जैन सर्राफ, प्रमोद जैन एडवोकेट, पवन जैन तार वाले,दीपक जैन भैंसी वाले,वैभव जैन जय हनुमान ग्रुप,अनुराग जैन प्रधानाचार्य,धन्य कुमार जैन,वैभव जैन पूर्व सभासद,शशांक जैन सर्राफ,सुनील जैन सर्राफ, अजय जैन गारमेंट्स वाले,नीरज जैन मंडी वाले,सुनील जैन तिगाई वाले,एल.एम.जैन, सुनील जैन सर्राफ, सुभाष जैन,राजीव जैन मुखिया विवेक जैन प्रवक्ता, करुणा सुनीता,अंजना जैन,शिल्पी जैन,हिमांशी जैन, आयुषी जैन,रीना जैन,मंजू जैन, सुजाता जैन,रीमा जैन,अंजु जैन, राखी जैन,शोभा जैन,सीमा जैन, अर्चना जैन,पुष्पा जैन,अनुपम जैन आढती, नीरज जैन प्रवक्ता, सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम संयोजक ने सभी आगनतुको का आभार व्यक्त किया व सभी को वात्सल्य भोज के लिये आमंत्रित किया.।

