Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

19 मार्च को जिला अस्पताल (पुरुष) में निशुल्क होगी मूक बधिर बच्चों की जांच

मुजफ्फरनगर- मूक-बधिर (गूंगे-बहरे) बच्चे सामान्य व्यक्ति की भांति बोल और सुन सकेंगे। यह सब स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सच होने जा रहा है। शल्य चिकित्सा के माध्यम से शून्य से पांच साल तक के मूक-बधिर बच्चों के काक्लियर (ध्वनियंत्र) इंप्लांट सर्जरी लिए मूक बाधिरता निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

19 मार्च को जिला अस्पताल (पुरुष) में लगने वाले इस शिविर में मूक बधिर बच्चों की जांच एवं उपचार किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पत्र जारी कर समस्त चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के टीम लीडर, सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आदेश जारी किए हैं कि शून्य से पांच साल तक के गंगू-बहरे बच्चों की सूची तैयार कर लें, ताकि 19 मार्च को लगने वाले शिविर में इन बच्चों की जांच एवं उपचार किया जा सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एसके अग्रवाल ने बताया कि एडीपीआई योजना के अंतर्गत निशुल्क काक्लियर इंप्लांट सर्जरी के लिए 19 मार्च को जिला अस्पताल(पुरुष) में मूक बधिर निवारण स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शून्य से पांच साल तक के मूक-बधिर बच्चों की जांच एवं उपचार किया जाएगा।

ऐसे बच्चों की सूची समस्त चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के टीम लीडर, सामुदायिकध् प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आदेश जारी किए हैं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी गांव वार सूची जिला नोडल अधिकारी को सौंपेगी। ताकि वह चिह्नित बच्चों के संबंध में उनके परिवार की सालाना आमदनी एवं अन्य औपचारिकताओं को पूरा कराते हुए कॉक्लियर इंप्लांट के लिए सूची उपलब्ध करा सकें।

काक्लियर इंप्लांट से विकसित होगी सुनने की क्षमता

शासन से सर्जरी के लिए चयनित कानपुर के डा. एसएन मेहरोत्रा मेमोरियल ईएनटी (कान, नाक एवं गला) फाउंडेशन के मैनेजर ऋषभ मेहरोत्रा का कहना है कि मूक-बधिर बच्चे में कॉक्लियर (ध्वनियंत्र) काम नहीं करता है

जिससे बच्चा सुन नहीं पाता है। कॉक्लियर इंप्लांट में टाइटेनियम धातु के काॅक्लियर से निष्क्रिय काॅक्लियर को बदल कर दिया जाता है, जिससे इलेक्ट्राॅस के माध्यम से बच्चे में सुनने की क्षमता विकसित हो जाती है।

इसी के साथ करीब एक वर्ष की आडियोलाॅजिस्ट से स्पीच थैरेपी कराई जाती है, जिससे बच्चा बोलने एवं सुनने लगता है। उन्होंने बताया कि काॅक्लियर इंप्लांट सर्जरी बच्चे में जितनी कम उम्र में होगी वह उतनी सफल रहेगी।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 1 =