उत्तर प्रदेश

Meerut: पश्चिमांचल (Paschimchal) निर्माण पार्टी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

Meerut: विश्व रक्तदान दिवस पर पश्चिमांचल निर्माण पार्टी (Paschimchal Nirman Party) द्वारा मेरठ रक्त केन्द्र संतोष हास्पिटल शास्त्रीनगर मेरठ व धीरेन्द्र कुमार इंडियन रेडक्रास सोसाएटी जिला शाखा पी एल शर्मा चिकित्सालय मेरठ के सौजन्य से श्रीत्रयम्बकेश्वर महादेव मन्दिर पार्टी मुख्यालय ग्राम सिवाया जनपद मेरठ मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

मेरठ रक्त केन्द्र शास्त्रीनगर मेरठ की टीम द्वारा 35 यूनिट रक्त संग्रह किया। इस अवसर पर रक्त दाताओं को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर सतेन्द्र सिंह ने कहा रक्तदान से बढकर कोई दान नही है।

रक्तदान महादान, रक्त बचाए जान। आप द्वारा दिये गये रक्त से कई मरते हुए व्यक्तियों की जान बच सकती है। अतः मै आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। रक्तदान करने मे लोगों ने बढचढ कर भाग लिया. मै इस आयोजन के लिए मेरठ रक्त केन्द्र सन्तोष हास्पिटल शास्त्रीनगर की टीम शुभम मलिक, विवेक मलिक, रोहित चौहान, अमित कुमार आदि का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पश्चिमांचल (Paschimchal ) निर्माण पार्टी के केन्द्रीय महासचिव अमित कुमार राठी, राष्ट्रीय संगठन सचिव संजीव मलिक मासूम राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डाक्टर राजेश कुमार सचिव इमरान राव,प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर सिराज ताजवर,उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन के राष्ट्रीय महासचिव डाक्टर विपिन शर्मा,प्रदेश महासचिव ललित राठी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मेरठ रक्त केन्द्र की ओर की ओर से पश्चिमांचल निर्माण पार्टी के पदाधिकारियो को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

पश्चिमांचल निर्माण पार्टी से संजीव मलिक मासूम, इमरान राव, परमेन्दर कुमार, निशान्त विहान, गौरव विहान, कुमारी राखी, अंशुल, गजेन्द्र सिह, ब्रहम पाल सिंह, बिनोद कुमार करनावल, राजीव उज्जवल, उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन के डाक्टर विपिन शर्मा, आदित्य राठी, देहाती फिल्म कलाकार, कार्तिक चौधरी राष्ट्रीय फुटबाल खिलाडी अण्डर 16 ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालो मे भारी उत्साह देखने को मिला।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + thirteen =