उत्तर प्रदेश

Meerut  News: 5 साल से पुलिस की आंख में धूल झोंक रहा 25,000 का इनामी आदित्य चौहान गिरफ्तार

Meerut  News: मेरठ जनपद थाना सरूरपुर पुलिस ने पुलिस कस्टडी से फरार होकर 5 साल से पुलिस की आंख में धूल झोंक रहे 25000 के इनामी बदमाश आदित्य चौहान को आज गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

जनपद बु0शहर थाना अरनिया पर पंजीकृत मु0अ0स0 74/12 धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास की सजा काट रहा अभियुक्त आदित्य चौहान(38) पुत्र कैलाश चौहान नि0 ग्राम हलपुरा थाना अरनिया जिला बु0शहर जिला कारागार बु0शहर से इलाज हेतु मेडिकल कॉलिज मेरठ में नवम्बर 2015 में पुलिस कस्टडी मे भर्ती हुआ था । जो मौका देखकर मेडिकल अस्पताल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया था।

जिसके सम्बन्ध मे थाना मेडिकल जनपद मेरठ में मु0अ0सं0 681/15 धारा 223,224 भादवि पंजीकृत हुआ था, जिसमे डी0सी0आर0बी0 जनपद मेरठ द्वारा दिनांक 17/09/2018 को 25000 /- रुपये का इनाम घोषित कराया गया था । प्रवक्ता के अनुसार आज मुखबिर खास की सूचना पर हर्रा मोड से आदित्य चौहान को मय एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 289/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी की सूचना आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना मेडिकल जनपद मेरठ को दे दी गयी है । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

आदित्य चौहान पुत्र कैलाश चौहान नि0 ग्राम हलपुरा थाना अरनिया जिला बु0शहर ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2012 में मेरी पत्नी जलकर मर गयी थी जिसमें थाना अरनिया पर मेरे खिलाफ मु0अ0सं0 74/12 धारा 302 भादवि लिखा गया था जिसमें मैं जेल गया था तथा 28/10/2015 को उस मुकदमें में मुझे आजीवन कारावास की सजा हो गयी थी । नवम्बर 2015 में मै बु0शहर जेल से इलाज हेतु मेडिकल कॉलिज मेरठ में पुलिस कस्टडी मे भर्ती हुआ था ।

जहाँ से मै मौका पाकर फरार हो गया था । मेरे कूल्हे का आपरेशन हो चुका है, मेरे कुल्हे मे रोड पडी है जिसके कारण मुझे चलने मे परेशानी होती है । मै काफी दिनों से अपने आप को पुलिस के डर से इधर-उधर छिपाये हुए था । 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − one =