उत्तर प्रदेश

Meerut News: मकान में हुए विस्फोट  के मामले में  बागपत निवासी मुस्तकीम की तलाश

Meerut News: सोमवार दोपहर एक मकान में हुए विस्फोट  के मामले में  पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिस मकान में विस्फोट हुआ है उस मकान में अवैध रूप से आतिशबाजी  आदि बनाई जा रही थी । इस खुलासे के बाद अब पुलिस को बागपत निवासी मुस्तकीम की तलाश है जो कि अवैध पटाखे बनाने और सप्ला ई करने का धंधा करता है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने आज बताया कि सोमवार को अपरान्ह करीब चार बजे पुलिस को फोन पर सूचना मिली थी कि थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र अंतर्गत समर गार्डन कॉलोनी में 60 फुटा रोड पर इन्तजार नामक व्यक्ति के लगभग 100 गज में बने हुए मकान में सिलेंडर में विस्फोट हुआ है। इस घटना में आसपास के कई मकानों में विस्फोट से दीवार तथा शीशों को नुकसान पहुंचा है।

पुलिस बल तथा राजपत्रित अधिकारी मय फायर ब्रिगेड तथा रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचे तथा कुल आठ लोगों को मलबे से निकाला गया । जिसमें से एक शमीमा पुत्री इंतजार आयु 33 वर्ष की मृत्यु हो गई जो अपने बच्चों के साथ मायके आई हुई थी । इनके अतिरिक्त सात अन्य लोगों को रेस्क्यू किया गया, जिसमें से एक आर्यन जो मेडिकल कॉलेज में भर्ती है तथा सोहेल जिसे उच्च चिकित्सा हेतु दिल्ली रेफर किया गया है । शेष पांच व्यक्ति सामान्य चोटों के साथ चिकित्सा प्राप्त कर रहे हैं। अधिकांश घायल व्यक्ति इसी परिवार के सदस्य हैं ।

एसएसपी के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि यह घटना केवल सिलेंडर फटने मात्र से नहीं हुई । पुलिस की फील्ड यूनिट की स्थलीय जांच में भी घर में आतिशबाजी बनाए जाने के प्राथमिक प्रमाण प्राप्त हुए हैं । धारा 304 आईपीसी तथा विस्फोटक अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =