उत्तर प्रदेश

बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की मुस्लिम जिहादियों के द्वारा निर्मम तरीके से की गई हत्या के विरोध में ज्ञापन

रामनगर बाराबंकी।श्री राम मंदिर निर्माण हेतु श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या द्वारा चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान में निधि संग्रह कर रहे दिल्ली प्रदेश के मंगोलपुरी के बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की मुस्लिम जिहादियों के द्वारा निर्मम तरीके से की गई हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रामनगर व सूरतगंज इकाई के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित 5 सूत्री ज्ञापन भेजा है।

विहिप जिला उपाध्यक्ष डॉ आरपी दुबे,प्रखंड अध्यक्ष एसपी शुक्ला व प्रखंड मंत्री राहुल कुमार वर्मा अगवाई में प्रशासनिक अधिकारी अंबिका प्रसाद मिहिर को रविवार दोपहर बजरंग दल संयोजक इंद्रेश दीक्षित के कुशल संयोजन में तमाम कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से ज्ञापन दिया।

विहिप कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी दिए जाने व हमलावरों पर रासुका लगाए जाने की मांग की है।

साथ ही रिंकू शर्मा के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी व एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता किए जाने की बात कही है। साथ ही देश भर में सरकारी जमीनों पर मुस्लिमों द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को अविलंब हटाए जाने जैसी पांच प्रमुख मांगे की है।

ज्ञापन देने में रामसूरत चौहान मुकेश मिश्रा विनय वर्मा चंदन सिंह रोहित पांडे विनोद सिंह सौरव कुमार शिवम अवस्थी निर्मल मिश्रा दीनानाथ त्रिवेदी राजेंद्र गौतम सहित विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

One thought on “बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की मुस्लिम जिहादियों के द्वारा निर्मम तरीके से की गई हत्या के विरोध में ज्ञापन

  • An impressive share! I have just forwarded this onto a colleague who has been doing a
    little research on this. And he actually bought me lunch due to the fact that I
    found it for him… lol. So allow me to reword this….
    Thanks for the meal!! But yeah, thanx for spending time to talk about this issue here on your blog.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 15 =