Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

मुजफ्फरनगर पुलिस ने कई शातिर दबौचे, चाकू नाजायज,124 पत्ती, 07 क्याल बरामद

मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त नजरू सैययद पुत्र मौ0 अब्बास नि0 ग्राम तिस्सा थाना भोपा मु0नगर हाल पता मौ0 किदवईनगर थाना को0नगर मु0नगर को सुजडू चुंगी गेट जहांगीर पटटी से गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 01 चाकू नाजायज एवं 01 मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर बरामद किया गया।

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 सुदेश राज द्वारा अभियुक्त कैलाश पुत्र हुकुमचन्द नि0 लोधा कालोनी कस्बा व थाना खतौली मु0नगर को मौ0 नूरा कालोनी से गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से पर्चा सटटा गत्ता पेन व 1140 रूपये नगद बरामद किया गया।

शाहपुर। थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 अजय बालियान द्वारा विद्युत अधि0 में प्रकाश में आये अभियुक्त अक्षय पुत्र ज्ञान सिंह, मनीष उर्फ चीक्का पुत्र राजवीर नि0गण ग्राम मन्धेडा थाना शाहपुर मु0नगर को चौकी मीरापुर के पास से गिरफ्तार किया गया।। अभि0 के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 चाकू नाजायज एवं ट्रान्सफार्मर से चोरी की गयी 124 पत्ती, 07 क्याल को बरामद किया गया।

 

20 हजार की नगदी से भरा गल्ला ले उड़े चोर

मुजफ्फरनगर। मोहल्ला कृष्णापुरी में दिनदहाड़े दो युवक आटा चक्की मालिक को बातों में उलझाकर २० हजार की नगदी से भरा पूरा गल्ला ही चोरी कर ले उड़े। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णापुरी निवासी विपिन ने घर में ही आटा चक्की लगाई हुई है। बाइक सवार दो युवक उसकी चक्की पर पहुंचे और आटे के रेट पूछने लगे। इसी दौरान एक युवक ने विपिन को बातों में उलझा लिया

जबकि दूसरे युवक ने अंदर घुसकर वहां रखा स्टील का गल्ला उठा लिया और बाइक पर जाकर बैठ गया। इसके बाद दोनों युवक थोड़ी देर में आने की बात कहकर वहां से रफूचक्कर हो गए।

कुछ देर बाद विपिन ने गल्ला देखा तो वह नदारद मिला, जिसके बाद उसने बाइक सवार युवकों की तलाश की, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने तहरीर देकर बताया कि गल्ले में २० हजार की नकदी मौजूद थी। पीड़ित ने कार्रवाई की गुहार लगाई है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + four =