Muzaffarnagar बुढ़ाना पुलिस को मिली सफलताः 2 मादक तस्कर दबोचे
Muzaffarnagar/बुढ़ाना। (Regional News)थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा ०२ अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण गिरफ्तार किये। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से ५०० ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ५० लाख) तथा तस्करी मे प्रयुक्त ०१ कार बरामद की।
जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गजेन्द्रपाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक बुढ़ाना श्री आनन्द देव मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चौकिंग के दौरान ०२ शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण को बुढ़ाना कांधला मार्ग पर गढ़ी सखावतपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से ५०० ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ५० लाख) तथा तस्करी मे प्रयुक्त ०१ कार बरामद की गयी।
अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना बुढ़ाना पुलिस को मुखबिर खास के जरिये सूचना मिली ०१ गाड़ी में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तगण बुढ़ाना- कांधला मार्ग पर आने वाले हैं। इस सूचना पर थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा सघन चौकिंग अभियान चलाया गया
बुढ़ाना-कांधला मार्ग पर बैरियर लगाकर आने-जाने वाले वाहनो की चौकिंग करने लगे। कुछ समय पश्चात मेरठ की ओर से ०१ कार आती हुई दिखाई दी जिसे चौकिंग हेतु रुकने का ईशारा किया गया तो कार सवारों द्वारा बैरियर की साईड से कार को लेकर भागने का प्रयास किया गया। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा साहस का परिचय देते हुए कार सवारों को भागने का मौका दिये बिना आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से ५०० ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ५० लाख) तथा तस्करी मे प्रयुक्त ०१ कार बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण शशांक पुत्र मुनीश दीक्षित निवासी मौहल्ला अंसारी थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली, रजत पुत्र मुनीश दीक्षित निवासी मौहल्ला अंसारी थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली। जिनके कब्जे से ५०० ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ५० लाख) , ०१ फोर्ड फिएस्टा कार नं०- यू०पी० १५ बीजे ७७२० है। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वह अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की कार्य करते हैं
बरेली में अज्ञात व्यक्ति से मादक पदार्थ लेकर उसे जनपद शामली के विभिन्न क्षेत्रों मे ऊँचे दामों पर बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्रा, उ.नि. संदीप कुमार, ललित कुमार, जयवीर सिंह, है. कां. संजय कुमार, नीरज त्यागी, कां. नकुल सांगवान, कां. अंकुर कुमार, राजीव अत्री, अनुज कुमार थाना बुढ़ाना शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अन्तर्जनपदीय अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण हैं । थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा इनके विस्तृत आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

