Muzaffarnagar: नगर पालिका परिषद के किरायेदारों की समस्या का तत्काल निस्तारण आवश्यक- वीरेंद्र अरोरा
Muzaffarnagar: ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट ने रुड़की रोड पर आयोजित एक समारोह में नवनिर्वाचित चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप एवं अनेक सभासदों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया. कार्यक्रम में बोलते हुए चेयरमैन पति गौरव स्वरूप ने कहा कि नगर पालिका में लोगों को जन सुविधाएं भ्रष्टाचार मुक्त होकर मिलेंगी.
उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में कूड़ा उठाने के लिए पांच प्लांट लगाए जाने हैं जिसमें अभी एक ही चालू हो पाया है. उन्होंने नगर में पानी की सप्लाई सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की भी बात की गौरव स्वरूप ने कहा कि आगामी 4 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू होने जा रही है ऐसे में नगरपालिका कावड़िए भाइयों के लिए पानी सफाई और लाइटों की व्यवस्था भरपूर मात्रा में उपलब्ध कराएगी.
ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट की ओर से गौरव स्वरूप का भी अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर बोलते हुए शहर में नगर पालिका परिषद की विभिन्न मार्केट के अध्यक्ष और महामंत्री क्रम से वीरेंद्र अरोरा चश्मे वाले और भानु प्रताप सिंह ने गौरव स्वरूप के सम्मुख नगर पालिका परिषद के किरायेदारों की समस्या का विस्तार से उल्लेख किया और कहा कि जनहित में इनका तत्काल निस्तारण किया जाना आवश्यक है.
ताकि दुकानदार निर्भय होकर व्यापार कर सके और पालिका की आमदनी भी बढ़ सके अभी तक यह अनेक मामले लंबित पड़े हैं. इसी प्रकार दिल्ली स्टेशनरी वाले व्यापारी नेता सुरेंद्र कुमार ने भी व्यापारी वर्ग की अनेक समस्याओं का उल्लेख करते हुए गौरव स्वरूप से मांग की कि वे व्यापारी हितों में उनकी समस्याओं का तेजी से निस्तारण कराएं इससे व्यापारी वर्ग भी उन्हें पूरा समर्थन देगा.
इससे पूर्व जोनल प्रेसिडेंट डॉक्टर गोपाल कश्यप एवं जिला अध्यक्ष विक्की चावला ने आमंत्रित अतिथियों का पटका पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया नवनिर्वाचित सभासद अमित पटपटिया तथा सीमा जैन के पति विकल्प जैन ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन व्यापारी नेता शलभ गुप्ता ने किया इस अवसर पर नदीम अमन आदि लोगों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए

