Muzaffarnagar News: 20 को धूमधाम से भगवान श्रीपरशुरामजी की निकाली जाएगी शोभायात्रा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। भगवान परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा को लेकर ब्राह्मण समाज की एक बैठक नवीन मंडी स्थल में आयोजित की गई, जिसमें मई माह में आयोजित होने वाली भव्य शोभायात्रा के बारे में चर्चा की गई।
सर्वसम्मति से जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा को शोभायात्रा का संयोजक तथा संजय मिश्रा को कोषाध्यक्ष चुना गया और और यह तय किया गया कि पूर्व की भाँति जनपद मुजफ्फरनगर में आयोजित होती रही अक्षय तृतीया पर भगवान मनकामेश्वर महादेव मंदिर में श्रीभगवान परशुराम जी का पूजन ध्वज यात्रा १० मई को भरतिया कालोनी स्थित मंदिर में होगी और भगवान श्रीपरशुरामजी की शोभायात्रा को उनके आशीर्वाद से इस वर्ष और भव्य तरीके से २० मई २०२४ दिन सोमवार को नगर के विभिन्न मार्गो से बैंड बाजों आदि के साथ निकाला जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर सुभाष चंद शर्मा द्वारा की गई। संचालन हरीश गौतम में संजय मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, राकेश शर्मा, डॉक्टर संदीप शर्मा, शरणदीप कौशिक, अमित वत्स, सुशील शर्मा राजेश पाराशर, हरेंद्र शर्मा, रोहित कौशिक,लक्ष्मण शर्मा,रवि शर्मा, रोहित शर्मा
रमन शर्मा, अविनाश भारद्वाज, मास्टर विनोद शर्मा ,संजय गौतम,सुबोध दीक्षित, सुशील शर्मा, पंडित अरुण मिश्रा, अंशुल शर्मा, सचिन शर्मा, ख्याली शर्मा, अंकित शर्मा, बिट्टू शर्मा, राजीव शर्मा, प्रशांत शर्मा, वैभव शर्मा, संजय शर्मा, अनुज दीक्षित, सचिन शर्मा, मुकेश वत्स, प्रसिद्ध भारद्वाज,नवनीत मिश्रा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।