Muzaffarnagar News: लिफ्ट देकर यात्रियों से लूट करने वाले शातिरों को किया गिरफ्तार
Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। अज्ञात कार सवार व्यक्तियों द्वारा जानसठ पुल से वादी इशाक निवासी बिहारी थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर व उनके भतीजे को लिफ्ट दी गयी थी तथा सुनसान रास्ते पर उनके साथ लूट करके छोड दिया गया था।
जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग का अनावरण करते हुए लिफ्ट देकर यात्रियों से लूट करने वाले गैंग के ०२ अभियुक्तों को बिलासपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया।
अज्ञात कार सवार व्यक्तियों द्वारा जानसठ पुल से इशाक व उनके भतीजे को लिफ्ट दी गयी थी,सुनसान रास्ते पर उनके साथ लूट करके छोड दिया गया था। @muzafarnagarpol द्वारा लूट करने वाले गैंग के अभियुक्तों शादाब, शाहरुख को बिलासपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया. 4 हजार रुपये नकद 1 मोबाइल बरामद pic.twitter.com/Idt7O1VBo9
— News & Features Network (@mzn_news) November 24, 2021
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में शादाब पुत्र मौहम्मद गजनवी निवासी नगला तासी थाना कंकरखेडा, मेरठ, शाहरुख पुत्र यासीन निवासी उपरोक्त। जिनके कब्जे से ०४ हजार रुपये नकद- (लूट हुए एंव उपरोक्त अभियोग से सम्बंधित), ०१ मोबाइल फोन-रेडमी ब्रॉड बरामद किया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपराध कारित करने का तरीका- गैंग के सदस्य रात्रि के समय हरिद्वार, रुडकी, मेरठ व मुजफ्फरनगर के क्षेत्र छपार व खतौली स्थित हाईवे पर कार के माध्यम से लोगों को लिफ्ट देते थे
लूट-पाट करके यात्रियों को सुनसान स्थान पर छोड कर फरार हो जाते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।
जवान की मौत
भोपा। सडक हादसे मे गंभीर रूप से घायल पीएसी के जवान की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस दुखद खबर से परिजनो व पुलिस विभाग मे शोक की लहर दौड गई। जानकारी के अनुसार मोरना निवासी युवक राकेश पीएसी का जवान है । बताया जाता है आज कर राकेश अपन घर छुटटी पर आया हुआ है।
बताया जाता है कि बीते दिन पीएसी के जवानका जवान राहुल गांव युसुफपुर के समीप सडक हादसे मे गंभीर रूप से घायल हो गया था । जिसे पुलिस की मदद से उपचार के लिए मेरठ भर्ती कराया गया। जहां भर्ती युवक राहुल ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। इस दुखद खबर से पुलिस विभाग मे शोक की लहर व परिवार मे कोहराम मच गया।
शस्त्र का प्रदर्शन करने वाला दबोचा
तितावी। कुछ समय पूर्व सोशल मीडिया पर एक युवक की फोटो वायरल हुई थी जिसमें उसके द्वारा अवैध हथियार (तमंचे) का प्रदर्शन किया जा रहा था। थाना तितावी पुलिस द्वारा वायरल फोटो का तत्काल संज्ञान लिया गया तथा े बुढिना कलां मोड से अभियुक्त को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त घौल्ला पुत्र देशपाल निवासी ग्राम धनसैनी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर जिसके कब्जे से 1 तमंचा मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर। स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र को किससे खरीदा गया, इसकी जांच की जा रही है।

