News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

किसान मसीहा चौ. महेंद्र सिंह टिकैत को किया नमनMuzaffarnagar News
सिसौली/मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 14 वीं पुण्यतिथि देश की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले वीर सैनिकों को समर्पित की गई है। मुख्य कार्यक्रम आज भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) मुख्यालय किसान भवन, सिसौली में आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम में किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 14वी व श्रीमती बलजोरी देवी टिकैत की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सिसौली के किसान भवन में न्याय भूमि के समक्ष हवन( यज्ञ) का आयोजन हुआ, जिसमें किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के पोत्र आदित्य टिकैत सपत्निक यजमान की भूमिका में यज्ञ में शामिल हुए । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत,लाटियान खाप के चौधरी वीरेंद्र, सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, विधायक पंकज मलिक, सपा नेता राकेश शर्मा, भाकियू अराजनैतिक के वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, सपा नेता सोमपाल भाटी, वरिष्ठ रालोद नेता पंडित उमादत्त शर्मा, किसान नेता कमल मित्तललोकदल विधायक प्रसन्न चौधरी , समाजसेवी जयदेव बालियान, शामली शुगर मिल के केन जी एम बलधारी सिंह आदि सैकड़ो किसानों ने यज्ञ में आहुति दी। भाकियू मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सैनिक हमारे देश के असली नायक है। फौज में भर्ती होने के साथ ही अपने घर परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करते है । सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि हमे किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के आदर्शो को अपनाते हुए आगे बढ़ना होगा । किसान और जवान देश का सम्मान है । कार्यक्रम में आये क्षेत्र के किसानों ने अलग अलग प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाए । आज के कार्यक्रम में विधायक प्रसन्न चौधरी, राजपाल बालियान,सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, गौरव टिकैत, नरेंद्र टिकैत, किसान चिंतक कमल मित्तल कमल मित्तल, पूर्व मंत्री योगराज सिंह , समाजसेवी जयदेव बालियान ,रघु एवं वंश टिकैत, विधायक पंकज मलिक आदि शामिल हुए ।

 

समस्याओं के समाधान की मांग को सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ ने पालिका के सफाईकर्मियो की समस्याओं के समाधान के लिए ईओ पालिका को एक ज्ञापन सौंपा। रा.सफाई कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष चमन लाल ढिंगान के नेतृत्व में नगर पालिका पहुंचे सफाई कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने ईओ प्रज्ञा सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे अवगत कराया गया कि पालिका मे कार्यरत सभी स्थाई कर्मचारी जिनका अभी तक 10 वर्ष, 16 वर्ष व 26 वर्ष के पश्चात लगने वाला ए.सी.पी. नही लगाया गया है। शीघ्र लगाया जाये और उनके एरियर का भुगतान भी किया जाये। पालिका में कार्यरत स्थाई सफाई कर्मचारियों की मृत्यु के उपरांत उनके आश्रितों को शैक्षिक योग्यता के आधार स्थाई नौकरी दी जाये। सेवा निवृत्ति के पश्चात व मृतक सफाई कर्मचारियों के समस्त देयों का भुगतान शीघ्र किया जाये व मृतक सफाई कर्मचारियों के बीमा व ग्रेच्युटी के लिए एक बाबू अलग से नियुक्त किया जाये। जिससे उनकी समस्या का समाधान हो सके। इस दौरान जिलाध्यक्ष चमन लाल ढिंगान, रजनीश कुमार, बालक राम आदि मौजूद रहे।

 

11 जून को पधारेंगे शुकतीर्थ में सीएम योगीYogi Adityanath
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री एवं मुजफ्फरनगर के नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने कल (बुधवार) राजधानी लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मंदिर, शुक्रताल (मुजफ्फरनगर) के पीठाधीश्वर महंत श्री गोरधनदास जी महाराज भी उपस्थित रहे। भेंट के दौरान मंत्री कपिल देव एवं महंत श्री गोरधनदास जी महाराज ने मुख्यमंत्री योगी जी को आगामी 11 जून 2025 को शुक्रताल स्थित संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मंदिर में आयोजित होने वाले विशाल संत समागम एवं सत्संग कार्यक्रम का औपचारिक निमंत्रण प्रदान किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता, आध्यात्मिक जागरण एवं संत परंपरा के गौरवशाली विचारों के प्रचार-प्रसार हेतु एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें देशभर से लाखों संत-महात्मा, भक्तजन एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि संत परंपरा और आध्यात्मिक आयोजनों का समाज निर्माण में विशेष महत्व है। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की और यहाँ आगमन की स्वीकृति प्रदान की है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों एवं जनसहयोग से हो रहे आध्यात्मिक-सामाजिक प्रयासों की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने मंदिर की गतिविधियों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मंत्री कपिल देव ने बताया कि यह भेंटवार्ता समरस समाज और संत परंपरा की सशक्त अभिव्यक्ति रही। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति के प्रबल समर्थक और संवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के यहाँ आगमन से न केवल धार्मिक आस्था को बल मिलेगा बल्कि सामाजिक समरसता को भी एक नई दिशा प्राप्त होगी।

 

मुठभेड में गोली लगने से शातिर हुआ घायलMuzaffarnagar News
तितावी। थाना क्षेत्र के अमीननगर मार्ग पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान शातिर बदमाश अमित पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया। अमित के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। अमित पुत्र कर्मवीर निवासी ग्राम जड़ौदा थाना मंसूरपुर पर लूट और हत्या समेत आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की। घटना की सूचना मिलते ही सीओ फुगाना ऋषिका सिंह मौके पर पहुंचीं। उन्होंने मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण किया। मुजफ्फरनगर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। शहर और देहात क्षेत्र में इन दिनों पुलिस और अपराधियों के बीच लगातार मुठभेड़ें हो रही हैं।जिनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 पल्सर मोटरसाईकिल (बिना नंबर) बरामद किया। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, उ0नि0 अनिल कुमार, नवनीत यादव, का0 भूदेव सिंह, अनिल कुमार थाना तितावी शामिल रहे।

 

अधिवक्ताअें ने किया जिला जज का स्वागत
न्यायपालिका कमजोर होगी, तो अधिवक्ता भी कमजोर होंगेः संतोष रायMuzaffarnagar Judge
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जिला जज संतोष राय का जिला बार एसोसिएशन के फैन्थम हॉल में अधिवक्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। गुरुवार को दोपहर एक बजे जिला बार एसोसिएशन के फैन्थम हॉल में नवागंतुक जिला जज श्री संतोष राय पहुंचे, जहां जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ठा. कंवरपाल सिंह व महासचिव श्री चन्द्रवीर निर्वाल ने बुकें भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार संघ के अध्यक्ष श्री ठा. कंवरपाल सिंह व संचालन महासचिव श्री चन्द्रवीर निर्वाल द्वारा किया गया। जिला बार एसोसिएशन के फैन्थम हॉल में मौजूद अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए जिला जज श्री संतोष राय ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे मजबूत अंग न्यायपालिका है। न्यायपालिका कमजोर होगी, तो अधिवक्ता भी कमजोर होगा। सभी अधिवक्ता ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे न्यायपालिका की प्रतिष्ठा धूमिल हो। उन्होंने कहा कि बार और बैंच में सामंजस्य बना रहना चाहिए। इससे पूर्व जिला बार एसोसिएशन के महासचिव श्री चन्द्रवीर निर्वाल ने कहा कि हमारे बहुत से अधिवक्ताओं ने स्वतंत्रता की बेडियों को तोड़कर आजादी दिलाने में सहयोग किया है। हमारी वह ऐतिहासिक बार है, जहां से बडे राजनेता भी बने हैं और राजनीति में विशेष स्थान पाया है। उन्होंने कहा कि जिला जज महोदय अधिवक्ताओं के हितों का ध्यान रखते हुए उनके साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करेंगे। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ठा. कंवरपाल सिंह ने कहा कि जिला जज पूरी तरह स्टील के हैं, इनकी कार्यप्रणाली हमेशा प्रभावशाली रही है। इससे पूर्व जिला जज महोदय श्री संतोष राय का संदीप त्यागी, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, अनिल जिन्दल, पूर्व महासचिव श्री सुरेन्द्र मलिक, जितेन्द्र कुमार एवं आमोद त्यागी, चन्द्रमणि शर्मा आदि ने बुके व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर सचिन त्यागी, अनुराग, नीरज गौतम, उदयवीर पोरिया, प्रवीण जावला, रणवीर सिंह, कैसर अली, निश्चल त्यागी, शशी प्रभा, शिखा कौशिक, उमा देवी, अखलाक चौधरी, हरितोष मोहन, कपिल चौधरी, आशीष भारद्वाज, व समस्त जिला बार संघ कार्यकारिणी व सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे।

 

पुलिस ने गौकशों को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
पुरकाजी।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । थाना पुरकाजी व थाना भोपा की संयुक्त टीम द्वारा पशु चोरी व गोकशी के 02 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर गौकशों को गिरफ्तार किया। घायल अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 3300/- रुपये नगद, 01 कार, गौकशी के उपकरण तथा 01 रास गौवंश बरामद किया। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ व पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर, थानाध्यक्ष पुरकाजी तथा थाना प्रभारी भोपा के कुशल नेतृत्व में थाना पुरकाजी व थाना भोपा की संयुक्त टीम द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 02 शातिर गौकश अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से अवैध शस्त्र, 3300/- रुपये नगद, 01 कार, गौकशी के उपकरण तथा 01 रास गौवंश बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 04 मई की रात्रि व 06/07 मई की रात्रि को थानाक्षेत्र भोपा में एक भैंस को चोरी करने तथा काटकर मांस बेच देने व थानाक्षेत्र पुरकाजी के अन्तर्गत 01 गाय को चोरी करने व गोकशी करने की घटना हुई थी जिसके सम्बन्ध में थाना पुरकाजी व भोपा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था तथा उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर थाना भोपा व पुरकाजी पर घटनाओं के सफल अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
थाना पुरकाजी व भोपा की संयुक्त पुलिस टीम चैकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बढीवाला से जिन्दावाला जाने वाले रास्ते पर जंगल में कुछ व्यक्ति गौकशी की घटना करने वाले हैं। सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तो वहां कुछ लोगों ने गोकशी के लिये एक गोवंशीय पशु को बांध रखा था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण की घेराबन्दी की गयी तथा आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी। अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर वहां से भागने का प्रयास किया गया। अभियुक्तगण द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण द्वारा की फायरिंग से स्वंय को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 02 अभियुक्तगण फरमान पुत्र असलम निवासी चार खम्बे वाली रोड नूरनगर की पुलिया थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, जमशेद उर्फ मुल्ला पुत्र रफीक निवासी नदीम कालोनी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ घायल हो गये तथा उनके अन्य 02 साथी मौके से फरार हो गये। पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा फरार अभियुक्तगण आमिर उर्फ लाल पुत्र यासीन निवासी मोहद्दीनपुर थाना खतौली जनपद मेरठ हाल निवासी समर गार्डन थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, बल्लू पुत्र नामालूम निवासी समरगार्डन थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ की गिरफ्तारी हेतु कांबिग की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 3300/- रुपये नगद, 01 कार, गौकशी के उपकरण तथा 01 रास गौवंश बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में उ0नि0 श्री शिवकुमार शर्मा, उ.नि. शिवराज सिंह, नवीन कुमार, साजिद खान, सुमित चौधरी, का. नवीन कुमार, राहुल कुमार, विवेक कुमार थाना पुरकाजी शामिल रहे।

 

समस्याओं को किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। किसानो से जुडी विभिन्न समस्याओ को लेकर किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने कचहरी मे धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानो की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा.पूरण सिंह के नेतृत्व मे पहुंचे किसानो ने धरना-प्रदर्शन कर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें अवगत कराया कि जनपद में चल रही चकबन्दी मे विभिन्न अनियमिताओं को आरोप लगाया। केन्द्र सरकार द्वारा आर.डी.एस.योजना के अर्न्तगत एल.एन.टी. कम्पनी को जनपद मे विद्युत सुधार कार्य दिया गया था। संगठन की और से विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

निःशुल्क टीकाकरण शिविर का इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर द्वारा सफल आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर द्वारा सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया । इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर (डिस्ट्रिक्ट 310) द्वारा अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार “सर्वाइकल कैंसर से बचाव” विषय पर आधारित एक विशेष निरूशुल्क टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, सर्कुलर रोड पर किया गया। इस आयोजन में कुल 62 बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई, जिसमें 50 बच्चियों को आज वैक्सीन दी गई, जबकि 12 बच्चियों को पहले ही यह डोज लगाई जा चुकी थी। 62 बच्चियों को 1,61,200/-कार्यक्रम की शुरुआत डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती विशाल प्रिया टंडन द्वारा फीता काटकर की गई। इस कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया रहे, जिनके मार्गदर्शन में संपूर्ण टीकाकरण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डॉ. गीतांजलि का भी इस अवसर पर महत्वपूर्ण सहयोग रहा, जिन्होंने चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाली। इस प्रोजेक्ट की को-चेयरमैन पीडीसी श्रीमती संतोष शर्मा, क्लब प्रेसिडेंट डॉ. ऋंकू एस. गोयल, और क्लब सेक्रेटरी श्रीमती टीना गुप्ता ने इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई। इनके साथ-साथ क्लब पीडीसी डॉ. दीप्ति अग्रवाल, श्रीमती ऋतु जैन, क्लब ट्रेजरार श्रीमती पारुल मित्तल, वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती आशु आनंद, और कस्तूरबा विद्यालय की प्रिंसिपल का भी उल्लेखनीय सहयोग रहा। गौरतलब है कि इन सभी 62 वैक्सीन डोज की कीमत 1,61,200/- का पूरा खर्च क्लब के सदस्यों द्वारा व्यक्तिगत योगदान से वहन किया गया, जो समाजसेवा के प्रति इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर की निष्ठा और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। क्लब प्रेसिडेंट डॉ. रिंकू एस गोयल और पीडीसी संतोष शर्मा ने सभी पदाधिकारियों और क्लब सदस्यों का तहदिल से आभार प्रकट किया। इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर सामाजिक सरोकारों में सदैव अग्रणी रहा है। वर्ष की शुरुआत में क्लब द्वारा जलेबी चौक (बालाजी चौराहा) क्षेत्र में एंटी-डंपिंग अभियान चलाकर वहाँ के कूड़े के ढेर हटवाए गए, पेंटिंग करवाई गई और पक्का फर्श बनवाकर उस स्थान को स्वच्छ और सुंदर रूप दिया गया। यह कार्य नगर पालिका के सहयोग से संभव हुआ। अब इस सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण परियोजना ने जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई मिसाल पेश की है। क्लब का यह मानना है कि “बूंद-बूंद से सागर बनता है”, और इसी सोच के साथ क्लब के सदस्य समाज को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। हर वर्ष क्लब की प्रत्येक टीम इस भावना को आत्मसात कर उत्कृष्ट कार्य करती है। इस आयोजन के माध्यम से क्लब को आशा है कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और अधिक से अधिक लोग इस मुहिम से जुड़कर सहयोग प्रदान करेंगे।

 

वेब डिजाइनिंग सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर बी.सी.ए. व बी०एस०सी० (सी.एस.) विभाग अंतर्गत आईक्यूएसी सेल के तहत संचालित वेब डिजाइनिंग सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन । आज एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बीसीए व बी.एस.सी (कंप्यूटर साइंस) के छात्रों के लिए संचालित ।कक-वद ब्सेंमे के अंतर्गत ष्वेब डिजाइनिंगष् विषय पर आयोजित प्रशिक्षण सत्रों का सफल समापन किया गया। इस अवसर पर आईक्यूएसी (प्फ।ब्) सेल के तत्वावधान में एक भव्य सर्टिफिकेट वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बीसीए और बी. एससी (सी.एस.) विभागों के छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल ने की। प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार के ।कक-वद ब्वनतेमे विद्यार्थियों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना नहीं है, बल्कि छात्रों को डिजिटल युग की चुनौतियों से निपटने के लिए व्यावहारिक रूप से तैयार करना है। बीसीए विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव तायल ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि वेब डिजाइनिंग आज के समय में डिजिटल दुनिया की रीढ़ बन चुकी है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम छात्रों ने भ्ज्डस्, ब्ै, श्रंअं ैबतपचज जैसी स्ंदहनंहमे की जानकारी प्राप्त की और वेबसाइट डिजाइन की बारीकियों को व्यावहारिक रूप में समझा । कार्यक्रम के संयोजक एवं एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर हर्षित गोयल रहे, जिन्होंने आयोजन की संपूर्ण योजना बनाई और छात्रों को तकनीकी दक्षता की दिशा में एक मजबूत मंच उपलब्ध कराया । प्रशिक्षण सत्रों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और प्रशिक्षण के दौरान बनाए गए प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन भी किया। छात्रों ने बताया कि यह कोर्स उनके तकनीकी कौशल को बढ़ाने में बेहद मदद्गार रहा और उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई। कार्यक्रम का संचालन गरिमामयी वातावरण में किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं के जोश और उत्साह की झलक स्पष्ट दिखाई दी। कार्यक्रम के अंत में संयोजक हर्षित गोयल ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में और भी तकनीकी कोर्स आयोजित करने की बात कही। यह आयोजन महाविद्यालय की आईक्यूएसी इकाई के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जो छात्रों के कौशल विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल है। इसने छात्रों को न केवल वेब डिजाइनिंग की तकनीकी समझ दी, बल्कि उन्हें टीम वर्क, टाइम मैनेजमेंट और प्रेजेंटेशन स्किल्स का भी अनुभव कराया। इस कार्यक्रम में बीसीए और बी.एससी (सी.एस.) के समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से रोबिन गर्ग, चंदना दीक्षित, वैभव वत्स, देवेश भारद्वाज, निरंकार शर्मा, हिमांशु शर्मा, मोहित गोयल, हर्षिता, अनुज गोयल, श्वेता, रोबिन मलिक एवं राहुल शर्मा शामिल रहे। सभी शिक्षकों ने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस प्रकार का आयोजन एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की गुणवत्ता, नवाचार और छात्रों के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

 

निःशुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन
सिसौली।किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 14वी पुण्य तिथि के अवसर पर किसान मुख्यालय में नेहरू नेत्र चिकित्सालय एवं रमादेवी नेत्र चिकित्सालय द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन सिविल लगाया गया । नेहरू नेत्र चिकित्सालय के प्रभारी सुनील यादव ने बताया कि 132 मरीजो की आंखों की जांच की गई, जिसमें से 12मरीजो का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया गया, रमादेवी नेत्र चिकित्सालय द्वारा भी सैकड़ों मरीजों के आंखौ की जांच की गई जिसमें दर्जनों मरीजों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया गया। इसमें किसान चिंतक कमल मित्तल, शामली शुगर मिल के केन जी एम बलधारी सिंह, समाजसेवी जयदेव बालियान, राकेश शर्मा, अनिल शर्मा,अभिजीत बंजी का विशेष सहयोग रहा।किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 14वी पुण्य तिथि के अवसर पर किसान मुख्यालय में ब्लड डोनेट कैंप लगाया गया । ब्लड डोनेट कैंप की देखरेख कर रहे किसान नेता गौरव टिकैत ने बताया कि किसानों द्वारा 90यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।

 

किसान मसीहा के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।किसानों को जागृत करने व उनके हको के लिए ताउम्र संघर्ष करने वाले बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के आदर्शों पर चलने का सभी ने संकल्प लिया। 15 मई 2025 को जनपद जाट महासभा के संपर्क कार्यालय राजवाहा रोड निकट टिकैत चौक स्थित जनपद जाट महासभा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान जी के आवास पर भाकियू संस्थापक महेंद्र सिंह टिकैत की १४ वि पुण्यतिथि पर हवन ,विचार गोष्ठी व उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।जनपद जाट महासभा के सैकड़ो पदाधिकारीयो ने व्यापारी भाइयों के साथ हवन के उपरांत हलवे का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया। इस दौरान विचार गोष्ठी में जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान जी ने आज एक प्रस्ताव भी पारित किया कि जल्द ही प्रशासन के सहयोग से जनपद मुख्यालय पर टिकैत चौक पर चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। उन्होंने कहा अगर आज देश में किसान व कमेरा वर्ग खुश है तो यह देन चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की ही है। कभी भोला भाला किसान एक लेखपाल को देखकर डर जाता था, लेकिन आज किसान बेधड़क होकर जिलाधिकारी और कप्तान महोदय से भी अपनी बात कहने में भी नहीं हिचकिचाता। यह देन चौधरी साहब की ही है। जयवीर सिंह व राधेश्याम जी ने संयुक्त बयान में कहा कि जब जब भी किसान किसी समस्या में आया तो बाबा ने आंदोलन कर सरकार शासन और प्रशासन से किसानों की बातों को बनवाया। चौधरी साहब कभी भी राजनीति में नहीं पड़े और किसानों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे। बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत किसानों के सच्चे हमदर्द थे। उन्होंने कभी भी किसानों के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी। ब्लॉक अध्यक्ष राकेश बालियान व ओंकार अहलावत ने कहा कि आज किसान मसीहा को सभी जनपद जाट महासभा में व्यापारियों के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियां न ओमकार अहलावत जयवीर सिंह देवी सिंह सिंभलका राधेश्याम बालियान, बिट्टू सिखेड़ा राहुल पवार अनुज बालियान, सत्येंद्र राणा यशपाल सिंह अनुज बालियां न डॉक्टर जीत सिंह तोमर रमेश तोमर विराज तोमर रमेश तोमर रमेश बालियान आदि मौजूद रहे।

 

युवक गोली चलने से घायलः पुलिस जांच मे जुटी
मुजफ्फरनगर। बीती रात कुछ युवको द्वारा एक युवक को गोली मार देने की घटना के मामले मे पुलिस टीम मामले की जांच-पडताल मे जुटी। विदित हो कि बीती रात बचन सिंह कालोनी निवासी एक युवक को उसी के जानने वाले युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। मौहल्लावासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ रैफर कर दिया। एसएसपी संजय वर्मा के निर्देश पर उक्त घटना के खुलासे के लिए आरोपितां की गिरफ्तारी हेतु 03 टीमे गठित कर दी गई हैं। परिजनो की तहरीर पर थाना नई मन्डी पुलिस ने इस सम्बन्ध मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पडताल शुरू की।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18434 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =