Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News-सर्दी से नागरिक परेशान, बुजर्गो का विशेष ख्याल रखने की जरूरत

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उत्तर भारत मे चल रही सर्द हवाओं,कोहरे व हाड कंपकपाने वाली सर्दी के बीच आज सुबह से मौसम मे बदलते मिजाज ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। सुबह से मौसम मे आ रहे बदलाव जनवरी माह के के साथ ही सर्दी का असर बढता नजर आ रहा है। जिसके चलते नन्हे मुन्ने बच्चो व बुजर्गो का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है।

उन्हे सर्दी से बचाकर रखना ही सबसे अहम काम है। पहाडो पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों मे सर्द हवाए चलने से सर्दी बढ गयी है। सर्दी का आलम यह है कि सुबह और देर शाम के बाद सडकें सुनसान नजर आने लगी हैं। लोग सर्दी से बचने के लिए अपने घर पर रहना ही बेहतर समझ रहे है। दिन निकलने के साथ ही रोजमर्जा की जिन्दगी की हलचल नजर शुरू हो पाती है। यही हाल शाम के वक्त है कि सर्दी की दस्तक के लोग रात को समय से ही अपने घर वापिस लौट रहे हैं। बाजारों मे सन्नाटा सा पसरा रहता है।

मुजफ्फरनगर वासियों को ठंड और शीतलहर से राहत मिलती नहीं दिख रही है। सोमवार को भी सुबह का तापमान ४ डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह के समय धूप न निकलने से लोगों को ठंड से कांपने को मजबूर होना पड़ा। आसमान में कोहरा छाया रहा और सूरज के छिपे रहने से मुश्किलों में कमी नहीं आई।
कोहरे ने जिले को अपनी आगोश में लिया हुआ है। शीतलहर से राहत न मिल पाने के कारण लोगों की परेशानियों में बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार का दिन भी ठंड भर रहा। न्यूनतम तापमान ४ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जाने से ठंड में बढ़ोतरी हो रही है। ठंड से कांपते लोग घरों में या तो रजाई में दुबके पड़े हैं या फिर अलाव पर हाथ सेंक रहे हैं। सोमवार को भी शहर में काम पर पहुंचे लोगों ने अलाव पर हाथ सेंक कर राहत पाई। विशेषज्ञों के अनुसार ठंड बढ़ने से ह्यूमिडिटी में भी बढोतरी हुई है। सोमवार को भी वातावरण की ह्यूमिडिटी १०० प्रतिशत रही।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19093 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 6 =