Muzaffarnagar News: गणमान्य लोगों को श्रेष्ठ नागरिक के सम्मान से अलंकृत किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आचार्य कुल के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित होतीलाल शर्मा जी एडवोकेट द्वारा शहीद चौक स्थित मौ तारिक कुरैशी के निवास पर शहर के अनेक गणमान्य लोगों को श्रेष्ठ नागरिक के सम्मान से अलंकृत किया गया
इस अवसर पर हिन्दू मुस्लिम सिख समाज के लगभग एक दर्जन लोगों को पटका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया सम्मानित किए गए लोगों मे प्रोफेसर जे पी सविता साहब वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच के जिला अध्यक्ष चौधरी देवी सिंह सिम्भालका मौ तारिक कुरैशी पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस डा धर्मेंद्र सिंह गांधी कालोनी जगदीश अरोरा वरिष्ठ कांग्रेस नेता कारी खालिद काजमी अध्यक्ष शाह इस्लामिक लायब्रेरी,हाजी सरफराज अध्यक्ष आर के ट्रस्ट मुफ्ती जुल्फीकार वोहरंग लाल पूर्व सुप्रीटेंडेंट सीता राम जी ओर प्रमुख समाजसेवी पंउमादत शर्मा जी तथा युवा पत्रकार मौ सुहेल के नाम उल्लेखनीय हैं।
इस अवसर पर पं होतीलाल जी ने महात्मा गांधी ओर बिनोवाभावेजी के संस्मरण सुनाकर लोगों को जाति धर्म से ऊपर उठकर मानव मात्र के कल्याण के प्रति कार्य करने के लिए प्रेरित किया सभा के अंत मे मौ तारिक कुरैशी ने सभी मेहमान खसूसो का आभार प्रकट किया
इस सम्मान के साथ साथ मुफ्ती जुल्फीकार अली को वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच का संरक्षक तथा मौ तारिक कुरैशी व हाजी सरफराज को मंच कि कार्यकारिणी में सदस्य पद पर नामित करने का पत्र विचार मंच के अध्यक्ष चौधरी देवी सिंह द्वारा दिया गया

