Muzaffarnagar News: ट्यूबवैल से तार चोरी करने वाले तीन बाल आपचारी पकडे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा ट्यूबवैल से विद्युत तार चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०३ बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। कब्जे से चोरी किया गया करीब ०५ लाख रुपये कीमत का विद्युत तार, ०१ महिन्द्रा ट्रैक्टर मय ट्रॉली बरामद की।
जनपद में विद्युत तार चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना व थाना प्रभारी रतनपुरी के कुशल नेतृत्व में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा ट्यूबवैल से विद्युत तार चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए ०३ बाल अपचारीयों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। जिनके कब्जे से चोरी किया गया करीब ०५ लाख रुपये कीमत का विद्युत तार, ०१ महिन्द्रा ट्रैक्टर मय ट्रॉली बरामद किया गया। थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि ०१ अक्टूबर को वादी हुकम सिंह पुत्र जय सिंह निवासी घनश्यामपुरा थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना रतनपुरी पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी के ट्यूबवैल से करीब ५० मीटर विद्युत तार व स्टार्टर चोरी करने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना रतनपुर पर सुसंगत धाराओँ में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए ०३ बालर अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
प्रारम्भिक पूछताछ में बाल अपचारियों द्वारा बताया गया कि बरामद सामान उनके द्वारा अलग-अलग स्थानों से तथा दिनांक २९/३० सितम्बर की रात्रि को ग्राम घनश्यामपुरा के जंगल में स्थित नलकूप से चोरी किया गया था। बाल अपचारी केबिल को जलाकर उसके अन्दर मौजूद तांबे का तार निकाल लेते थे तथा राह चलते किसी कबाड़ी को बेचकर अवैध रूप से लाभ अर्जित करते थे। बाल अपचारियों से बरामद विद्युत तार उनके द्वारा कहाँ कहाँ से चोरी किया गया है, स्थानीय पुलिस द्वारा इसकी जानकारी की जा रही है।
जिसके कब्जे से करीब ०३ कुन्तल विद्युत तार कीमत करीब ०५ लाख रुपये(विभिन्न स्थानों से चोरी किया गया), ०१ महिन्द्रा ट्रैक्टर बिना नम्बर प्लेट मय ट्रॉली। पुलिस अभिरक्षा में लेने वाली पुलिस टीम में उ०नि० रमेशचन्द्र गिरी, है०का० जयवीर सिंह, का० हेमन्त, आकाश थाना रतनपुरी शामिल रहे।