Muzaffarnagar News: शुकतीर्थ पहुंचे सैकडो श्रृद्धालूओं ने पवित्र गंगा मे डुबकी लगाई
मुजफ्फरनगर।।(Muzaffarnagar News) बुध पुर्णिमा के पावन अवसर पर पौराणिक तीर्थ स्थली एवं भागवत उदगम पीठ शुकतीर्थ पहुंचे सैकडो श्रृद्धालूओं ने पवित्र गंगा मे डुबकी लगाई तथा दान-पुण्य एवं मन्दिरो के दर्शन कर धर्म लाभ उठाया।वैशाख माह शुक्ल पक्ष पुर्णिमा तिथि बुद्ध पुर्णिमा के पावन अवसर पर आज सुबह से ही शुकतीर्थ आने वाले श्रृद्धालूओं का जमावडा लगना शुरू हो गया।
दिन निकलने के साथ श्रृद्धालूओं की भीड बढती देख पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। गंगा घाट एवं उसके आसपास तथा यहां बने हनुमतधाम,दुर्गा धाम तथा पौराणिक श्री शुकदेव आश्रम तथा शुकदेव मंदिर सहित विभिन्न मंदिरो एवं धर्मशालाओं मे अच्छी-खासी भीड रही। जिला पंचायत की और से बु़द्ध पुर्णिमा के मददेनजर यात्रियो की सुविधा के अनूरूप विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई थी।
जिले की तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर दूर दराज क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे जय गंगे मैया के जयघोष के साथ पतित पावनी गंगा जी में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद नगरी के शुकदेव आश्रम, गणेश धाम , दुर्गा धाम ,शिव धाम ,मां पार्वती धाम आदि में दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
इसके अलावा शुकदेव आश्रम स्थित प्राचीन अक्षय वृक्ष पर धागा बांधकर मनौती मांगने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं को किया जागरूक-खतौली बुद्ध पुर्णिमा पर्व पर पुलिस फोर्स सतर्क है। गंग नहर के दोनों किनारों पर पुलिस फोर्स तैनात की है। महिला आरक्षण को स्नान करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगाया गया है। इस दौरान एंटी रोमियो स्क्वाड टीम में गंग नहर पर स्नान करने आई महिला श्रद्धालुओं को जागरूक किया।
गंगनहर घाट पर जुटती है भीड़-
प्रदेश सरकार ने गंगा घाट का सौंदर्यीकरण कराया है। यहां एमडीएनए लगभग ५० लाख रुपये की कीमत से नहर के दोनों किनारों पर साज सज्जा के साथ आरती का स्थान बनाया है। जिसके चलते यहां श्रद्धालुओं की प्रत्येक पर्व पर भीड़ जुटती है। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धालुओं ने सुबह स्नान किया।
गंग नहर करने पहुंची महिला श्रद्धालुओं को एंटी रोमियो स्क्वायड टीम में महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्प लाइन समेत प्रदेश सरकार की जनकल्याण में सुरक्षा संबंधित कार्यक्रम की जानकारी दी।

