Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News-गौवंश आश्रय स्थल का विभिन्न पशु चिकित्सकों द्वारा किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद के विभिन्न पशु चिकित्सकों द्वारा संबंधित क्षेत्रों के स्थाई गोवंश आश्रय स्थल एवं अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गयाए बीमार पशुओं का उपचारए लंपी स्किन बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरणए एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश कुमार के कुशल निर्देशन में जनपद के विभिन्न विकास खंड पशु चिकित्सकों द्वारा निम्न गतिविधियां करवाई गई। पशु चिकित्सा अधिकारी ककरौलीध्मोरना द्वारा विकास खंड के छछरौलीए वजीराबादए बेहरा सादात आदि ग्रामों में टीकाकरण के साथ.साथ सर्विलांस करते हुए एल०एच०डी० बीमारी से संक्रमित गोवंश की चिकित्सा की गई।

पशु चिकित्सा अधिकारी चरथावल डॉ० अमरदीप सिंह के निर्देशानुसार द्वारा कसोली गोशाला चरथावल की रूटीन विजिट की गईए गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमार तथा घायल गोवंश का उपचार किया गया। ग्राम मेहलकीए चितौड़ा में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान अंतर्गत डॉ डी०पी० सिंह द्वारा पशु पालकों को संचारी रोगों से बचाव संबंधी जानकारी देकर जागरुक किया गया। डा० हर्षवर्धनए पशु चिकित्साधिकारीए लालूखेड़ी की टीम द्वारा ग्राम धोलारा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत सूकर पालकों को संचारी रोग से बचाव हेतु जानकारी दी गयी तथा कीटनाशक के स्प्रे व चूना के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया।

डॉ डी०पी० सिंह द्वारा ग्राम मेहलकी में लंपी स्किन डिजीज बीमारी से ग्रसित पशुओं का इलाज किया गया। डॉ डी०पी० सिंह द्वारा कांजी हाऊस जानसठ में सभी गोवंशी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गयाए सभी गोवंश स्वस्थ पाए गएए शेड की साफ सफाई करा कर कली चूने का छिड़काव करवाया गया। अस्थाई गोवंश आश्रयस्थल नगरपंचायत जानसठ का डॉ डीपी सिंह द्वारा सभी गोवंश ओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गयाए एवं ०२ बीमार गोवंशो की चिकित्सा की गई

अन्य गोवंश स्वस्थ पाए गए। पशु चिकित्सा अधिकारी रामराज डा आदेश कुमार द्वारा फरीदपुर गोशाला का नियमित भ्रमण कर पशुओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।पशुओ को हरा चारा खिलाया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर के दिशा निर्देशन में डा० मंशाराम गौतम उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बुढ़ाना द्वारा कान्हा गौशाला नगर पंचायत बुढ़ाना पर नियमित भ्रमण कर पशुओं का स्वास्थ परीक्षण किया गया।

सभी पशु स्वस्थ पाये गये।एक गाय ने नर बछड़े को जन्म दिया।जिसकी समुचित देखभाल की गई।गौआश्रय स्थल पर हरा चारा भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। केयरटेकर को साफ.सफाई समय से करने हेतु निर्देशित किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी चरथावल डॉ० अमरदीप सिंह के निर्देशानुसार द्वारा कान्हा गोशाला चरथावल की रूटीन विजिट की गईए गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमार तथा घायल गोवंश का उपचार किया गया।

 

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20520 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + fourteen =