Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: ढाबे पर शराब पिलाने के मामले में भेजा जेल, चौकी प्रभारी सस्पेंड

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने नईमंडी थाना क्षेत्र स्थित दो ढाबों पर अवैध रूप से शराब पिलाये जाने के मामले में नो लोगों को गिरफ्तार कराकर जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता पाये जाने पर एसएसपी ने कूकडा चौकी प्रभारी समेत चौकी के सात सिपाहियों को भी सस्पेंड किया है।

एसएसपी की इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।एसएसपी के आदेश पर नईमंडी पुलिस द्वारा होटल एवं ढाबे पर शराब पिलाने पर कूकडा मण्डी स्थित विजय ढावे एवं होटल पर शराब पिलाने पर 9 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

ये हुए गिरफ्तार-नईमंडी द्वारा ढाबे पर अवैध रूप से शराब पिलाने के मामले में ब्रह्मपाल पुत्र रामदासपाल निवासी हरिपुरम कूकडा, मेघराज पुत्र केवल निवासी कूकडा बीच वाला मौहल्ला, नीरज पुत्र ओमप्रकाश निवासी अलमासपुर वर्फ खाने वाली गली, मोहित पुत्र मदन लाल निवासी जिला पंचायत कालोनी, सोनू पुत्र सीताराम निवासी कमल नगर कूकडा, अरविन्द्र पुत्र धर्मा निवासी बेगराजपुर, मोहित पुत्र राजेश निवासी नई मण्डी, निपुंज पुत्र उमेश निवासी कम्वल वाला बाग, प्रखर पुत्र मनोज निवासी पटेलनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

शातिर को दबोचा

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना नई मंडी पुलिस द्वारा अभियुक्त चांद उर्फ फुरकान उर्फ छोटा पुत्र युसूफ निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 166/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम चांदपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।

शातिर के दबोचा

Muzaffarnagar Newsबुढ़ाना। (Muzaffarnagar News) जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव हुसैनपुर कला निवासी जकाउल्लाह पुत्र फरत खा काफी समय से फरार चल रहा था पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव हुसैनपुर कला से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बुढ़ाना थाने का टॉप टेन अपराधी है वह जिला बदर भी था, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त पर बुढाना कोतवाली में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आखिरकार थाने के टॉप टेन अपराधी का हिस्ट्रीशीटर बदमाश जकाउल्लाह को गिरफ्तार किया गया है।

हाल ही में जकाउल्लाह पुत्र फरत खा ने गांव के ही निवर्तमान प्रधान सरवर के पुत्रों के साथ मारपीट कर उनका अपहरण कर लिया गया था। सरवर ने अपने पुत्रों के अपहरण की शिकायत बुढ़ाना थाने में की थी।

पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं पुलिस ने जकाउल्लाह को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। वहीं अभियुक्त काफी समय से माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना भी कर रहा था जिसको लेकर पुलिस ने अभियुक्त के वारंट जारी कर रखे थे। वही माननीय न्यायालय के आदेश पर बुढ़ाना थाने का जिला बदर वह बुढ़ाना थाने का टॉप टेन अपराधी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15074 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − fourteen =