Muzaffarnagar News: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत लाभार्थियों को चाबी सौंपी
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर। आजादी के ७५ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के ७५००० पूर्ण आवास लाभार्थियों को चाबी वितरण एवं वर्चुअल संवाद कार्यक्रम लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया।
जनपद मुजफ्फरनगर में उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला पंचायत सभागार में तथा अन्य नगर निकाय कार्यालय में आयोजित किया गया।
शासन द्वारा उक्त कार्यक्रम हेतु समस्त निकायों का लक्ष्य १५०० पूर्ण आवास निर्धारित किया गया था। जिसमें नगर पालिका मुज़फ्फरनगर के १५० लाभार्थियों कों प्रमाणपत्र एवं चाबी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
निकाय मुजफ्फरनगर के १५० आवास पूर्ण लाभार्थियों को जिला पंचायत सभागार में चाबी एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्र०) अमित सिंह के द्वारा प्रदान किये गयें। कार्यक्रम में संजीव सैनी प्रशासन परियोजना अधिकारी डूडा समस्त स्टॉफ के साथ उपस्थित रहें।

