समाचार (Muzaffarnagar News)
मुजफ्फरनगर में प्रेमी संग होटल में वेलेंटाइन डे मना रही छात्रा पकडी, परिजनों ने की दोनों की जमकर धुनाई
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)वेलेंटाइन डे वीक सेलिब्रेट कर रहे प्रेमी युगल को परिजनों ने होटल में दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस छात्रा, उसके परिजनों, युवक व उसके दोस्त को थाने ले आई। इस मामले में छात्रा के परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक व उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक छात्रा नगर के एक कालेज में बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा है, उक्त छात्रा आज सुबह अपने घर से कालेज के लिए चली थी, लेकिन कालेज नहीं पहुंची और पचैंडा रोड स्थित एक होटल में अपने प्रेमी के साथ वेलेंटाइन डे वीक सेलिब्रेट करने पहुंच गई।
इस बात की जानकारी छात्रा के परिजनों को मिली, तो वे दल-बल के साथ होटल में पहुंच गए और छात्रा व उसके प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी। बताया जा रहा है छात्रा का प्रेमी सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र का निवासी है। छात्रा का प्रेमी अपने एक दोस्त को भी साथ लेकर आया था, छात्रा के परिजनों ने प्रेमी के दोस्त को भी धुन डाला। होटल में हंगामा खड़ा होने पर वहां अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा व उसके परिवार तथा छात्रा के प्रेमी व उसके दोस्त को भी हिरासत में लेकर थाने ले आई। नई मंडी थाना प्रभारी दिनेश चंद्र बघेल का कहना है कि पचैंडा रोड स्थित उक्त होटल अवैध रूप से संचालित हो रहा है और उसका लाइसेंस नहीं है। इस मामले में होटल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और छात्रा के प्रेमी व उसके दोस्त के खिलाफ भी तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
कैंटर में लगी आग से मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित सिद्धबली स्टील्स के बाहर खडे ट्रक मे आग लगने से हडकम्प मच गया। मौके पर एकत्रित भीड ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार नई मन्डी भोपा रोड स्थित सिद्धबली स्टील्स के गेट के बाहर खडे ट्रक के उपर विद्युत लाइन की चपेट मे आने से कैटर मे आग लगने से हडकम्प मच गया। मौके पर एकत्रित भीड ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। हादसे की जानकारी मिलने पर कुछ ही देर मे घटना स्थल पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान कई ग्रामीण व आसपास के मिलकर्मी मौके पर एकत्रित रहे।
सडक हादसे में पौते की मौत, दादा घायल
खतौली।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सडक हादसे मे एक युवक की मौत हो गई। बाईक पर पीछे बैठा उक्त युवक का दादा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार गांव खानपुर निवासी युवक विनय अपने दादा के साथ बाईक द्वारा खतौली किसी काम से जा रहा था कि इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से दादा पोता घायल हो गए। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक अपने वाहन के साथ मौके से फरार हो गए। इस हादसे पर मौके पर एकत्रित ग्रामीणो ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो कुछ ही देर मे पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनो घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने युवक विनय को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनो को तो परिजनो में कोहराम मच गया। परिवारजन तथा ग्रामीण कुछ ही देर मे खतौली पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
चेयरपर्सन ने किया पौधारोपण
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बुधवार को कंपनी बाग में बसंत उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए पौधारोपण किया। लोगों को बागवानी और फूल-फुलवारी के सहारे पर्यावरण और प्रकृति के प्रति जागरुक तथा पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से बसंत उत्सव प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगरपालिका परिषद् के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसमें लोगों के अपने घरों में बागवानी के लिए भी जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को कम्पनी बाग में बसंत उत्सव प्रतियोगिता कार्यक्रम में पौधारोपण किया गया। यहां पर मुख्य अतिथि पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सभासदों और पालिका अधिकारियों के साथ ही अन्य गणमान्य लोगों के साथ मिलकर अनेक प्रकार के फूलों के पौधे लगाये। चेरयपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने इस अवसर पर बताया कि पांच फरवरी से 14 मार्च तक बसंत उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में लोगों को प्रकृति प्रेमी बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है, जिसमें घरों में बनाई गई बागवानी का सौन्दर्यकरण करना, टेरस गार्डन स्थापित कराना, अमृत पार्कों में पौधारोपण, विभिन्न स्थानों पर बागवानी के लिए पौधारोपण किया जाना शामिल है। इसी कड़ी में आज कम्पनी बाग में बागवानी स्थापित करने के लिए विभिन्न प्रजातियों के फूलों के पौधों का रोपण कराया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से सभासद मनोज वर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर योगेश गोलियान, सेनेट्री इंस्पेक्टर प्लाक्षा मैनवाल, एमआईटूसी के परियोजना प्रबंधक कुलदीप कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी ने मनाई संत रविदास जयंती
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देश पर समाजवादी पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर संत शिरोमणि रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने संत रविदास जी जयंती के अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संत रविदास जी ने जाति के ऊंचे-नीचे भेदभाव पर अपने दोहे ष्रविदास जन्म के कारनै,होत न कोउ नीच,नर कूं नीच करि डारि है,ओछे करम की कीच।
इस दोहे में संत रविदास जातिवाद का खंडन करते हुए कहते हैं कि किसी व्यक्ति ने किस जाति में जन्म लिया है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि व्यक्ति को नीचा या ऊंचा उसके कर्म ही बनाते हैं तथा उन्होंने अपने अनेक दोहों के जरिए छुआछूत भेदभाव को समाप्त करने तथा सच्चे मार्ग पर चलकर इंसानियत की सेवा करने का जो मार्ग दिखाया तथा अपने विचारों से समाज को नई दिशा देने का काम किया। आज भी उनके मार्ग व विचारों पर चलकर समाज को नई दिशा देने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी पूर्व चेयरमैन मीर हसन सपा नेता बालेन्द्र मौर्य सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सुमित पवार बारी युवा सपा नेता डॉ इसरार अल्वी, सपा छात्र महानगर अध्यक्ष नदीम मलिक,जिला सचिव इकबाल कुरैशी,राव नफीस अहमद,नासिर खान, सपा सभासद सलीम,गगन महावी,डॉ अलीशेर अंसारी, छात्र नेता जुनैद आलम, विशाल शर्मा,सुनील कश्यप सहित अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शुरू हुआ यात्री सैड का निर्माण कार्य
रोहाना। ग्राम प्रधान सुभाष त्यागी ने अपनी निधि से शुरू कराया निर्माण कार्य। स्टेट हाइवे-59 स्थित रोहाना कस्बे में यात्रियो के बैठने के लिए कोई व्यवस्था नही थी। यात्रियों को बारिश, धूप, गर्मी सर्दियों में सड़क किनारे खड़े होकर ही अपने अपने गतव्यों की ओर जाने वाले वाहनों का इंतिजार करना पड़ता था। जिस कारण यात्रियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था। ग्राम प्रधान सुभाष त्यागी के अर्थक प्रयास से रोहाना कस्बे स्थित खामपुर मोड़ पर यात्री सैड का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। जिसको लेकर कस्बे के व्यापारियो ने ग्राम प्रधान की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद अदा किया है। वही ग्राम प्रधान सुभाष त्यागी ने व्यापारियों व कस्बेवासियो से स्नेह व प्यार के साथ मिलजुल रहने तथा सहयोग करने की अपील की है।
संत शिरोमणि रविदास जयंती पर निकाली शोभायात्रा
फुगाना। क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुगाना में संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर सेवा ट्रस्ट के संस्थापक सतीश दास जी महाराज अनसूया धाम शुक्रताल के निर्देशानुसार संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के ज न्म दिवस पर ग्राम पंचायत फगना के ग्राम वासियों ने हर्षोल्लास के साथ में गुरु रविदास जन्म दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाते हुए ग्राम पंचायत में शोभायात्रा निकाली गई इसके उद्घाटन करता ग्राम पंचायत फुगाना के ग्राम प्रधान जितेंद्र मलिक ने रीवन कट करके किया और थाना फुगाना पुलिस प्रशासन सुरक्षा में मौजूद रहा जिसमें जिम्मेदार लोग राममहर अध्यक्ष विकास अंबेडकर डूंगर उपाध्यक्ष रमेश ककरा लोकेश सचिव सूर्यकांत अमरपाल मास्टर जी मेघपाल मास्टर जी ग्राम पंचायत सदस्य हरकुमार सिंह नवीन कुमार अजीत सिंह बाबा फूल सिंह और हरपाल सिंह आदि सभी ग्रामवासी मौजूद रहे
कार्यशाला का हुआ आयोजन
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ब्लॉक बुढाना परिसर में ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल सेक्टर के अंतर्गत भारत सरकार एवम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने एवं प्रभावी निगरानी हेतु बैठक कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त बैठक कार्यशाला में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण मत्स्य नाथ त्रिवेदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना एवम मुख्यमंत्री आवास योजना के विषय में, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवम जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शक्ति शरण श्रीवास्तव द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में संचालित योजनाओं एवम दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में संचालित योजनाओं, दिव्यांगजन पेंशन, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण कैम्पध् वितरण के विषय में,फैमिली आई डी एक परिवार एक पहचान, वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना,मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के विषय में, परियोजना अधिकारी नेडा भजन सिंह द्वारा पी एम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के विषय में,जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार द्वारा महिला कल्याण विभाग की योजनाएं पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना एवम मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के विषय में, खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढाना श्रीमती किरण यादव द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत निशुल्क एवम अनिवार्य शिक्षा के विषय में, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम1947, पंचायत कल्याण कोष एवम स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के विषय में तथा गौ आश्रय स्थल के विषय में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के गंगवार द्वारा तथा सहायक विकास अधिकारी कृषि ष्श्री रविन्द्र द्वारा फार्मर रजिस्ट्री, पी एम किसान सम्मान निधि एवम कृषि यंत्र वितरण के विषय मे विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। उक्त बैठक का संचालन डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया। उक्त बैठकध् कार्यशाला में ब्लॉक बुढाना के समस्त ग्राम प्रधानगणों ,समस्त सहायक विकास अधिकारियों, समस्त ग्राम पंचायत सचिवों एवम समस्त पंचायत सहायकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड बुढाना सतीश कुमार द्वारा उक्त बैठक में उपस्थित सभी का स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया। उक्त बैठक में श्री राहुल कुमार बाल विकास परियोजना अधिकारी, बृजपाल सिंह एवम ब्लॉक का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
एसपी देहात ने निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढाना पर नियुक्त विवेचकों का अर्दली रूम किया गया, विवेचकों को समयबद्ध,निष्पक्ष व गुणवत्ता पूर्वक विवेचनाओं का निस्तारण करने, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। खतौली तिराहा पर चलाया चेकिंग अभियान । देर रात्रि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल द्वारा थाना बुढाना पर नियुक्त विवेचकों का अर्दली रूम किया गया। अर्दली रूम के दौरान थानों पर लम्बित विवेचनाओं, महिला सम्बन्धी अपराध, प्रार्थना पत्रों, वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के विषय में जानकारी करते हुए सभी अधिकारीगण को लम्बित विवेचनाओं के निष्पक्ष निस्तारण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा की पूर्णतः रोकथाम करने, शातिर अपराधियों/हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन करने तथा आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, महिला सम्बन्धी अपराधों की जाँचकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने व थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। तदोपरान्त महोदय द्वारा गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने एंव अवैध खनन, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कडी कानूनी कार्यवाही करने तथा हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चेकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा समस्त पुलिस अधिकारीध्कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके पश्चात द्वारा पुलिस बल के साथ खतौली तिराहा पर चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान संदिग्ध वाहनों, तेज रफ्तार बाइकों, दोपहिया वाहनों पर 03 सवारी, बिना हेलमेट तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले व्यक्तियों की सघनता से चेकिंग की गई तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई। इसके साथ ही महोदय द्वारा डियूटी पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
वार्षिक खेलकूद हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) दून वैली पब्लिक स्कूल में सतत विकास लक्ष्य थीम को मद्देनजर रखते हुए वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एस.डी.एम.श्रीमती निकिता शर्मा,डॉ.एम.एल.गर्ग, पूर्व विधायक अशोक कंसल, अरुण खंडेलवाल, विकास बालियान, जिला स्टेडियमऑफिसर भूपेंद्र सिंह, स्कूल प्रबंधक अनुराग सिंघल, चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, आदरणीय सुमन सिंघल, प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा शर्मा जी , ब्रांचहेड तथा गणमान्य आमंत्रित अतिथि गणों द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण अर्पित कर तथा उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तदुपरांत स्कूल बैंड सहित सभी सदनों ने शानदार मार्च पास की प्रस्तुति दी,सभी विधार्थियों ने शपथ ग्रहण की, स्कूल सॉन्ग गाया और एक के बाद एक ड्रिल और दौड़ ने सबका मन मोह लिया सभी कार्यक्रम ैक्ळ पर आधारित थे जो उनके पाठ्यक्रम में निहित है।स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा जी ने सभी बच्चों के उत्साह की प्रशंसा और कहा कि ैक्ळ का समर्थन करने तथा उन्हें प्राप्त करने के लिए वैश्विक साझेदारी के महत्व पर जोर देना है। और आज ये नन्हे बच्चे अपने मनभावन कार्यक्रम से यही सन्देश देने का प्रयास कर रहे हैं। स्कूल चेयरमैन श्री राजकिशोर गुप्ता जी ने आमंत्रित अतिथि और अविभावकों का तहे दिल से धन्यवाद दिया और सभी छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आज ये कलाकार हमारे जीवन के सही मार्ग प्रदर्शक बने हैं,17 ैक्ळ और उनसे जुड़े 169 लक्ष्यो का उद्देश्य मानवता और ग्रहों के लिए अगले पंद्रह वर्षों में कार्यवाही को प्रोत्साहित करना है। दून वैली के विद्यार्थियों ने तीन मुख्य स्तंभ दर्शाए है जैसे आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक स्थिरता। स्कूल प्रबंधक श्री अनुराग सिंघल जी ने सभी को बधाई दी कि आने वाली पीढ़ी को अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने की क्षमता से समझौता किए बिना वर्तमान पीढ़ी की आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु प्रयास ही सतत विकास है। उन्होंने कहा कि एस. डी. जी. का मुख्य उद्देश्य हमारी दुनिया को बदलना है अगर हम बेहतर कल चाहते हैं तो हमे आज सतत विकास के रास्ते पर चलना होगा। स्कूल ब्रांच हेड ने भी सभी अविभावकों का आभार व्यक्त किया,विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सभी अध्यापिकाओ का सहयोग सराहनीय रहा।
कराटे किंग का किया उत्साहवर्धन
मुजफ्फरनगर। रेडिमेड वस्त्र व्यापार एसोशिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी विजेन्द्र गोयल ने आर्यपुरी स्थित कराटे एकेडमी पर पहुंच कर कराटे खेल जगत में अपने जीवन के स्वर्णिम 43 वर्षों के कार्यकाल में निरन्तर बुलंदियों को छू लेने वाले कराटे किंग वेदप्रकाश शर्मा को साउथ एशिया कप जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वेदप्रकाश जी ने छात्र छात्राओं, महिला पुलिस कर्मियों के साथ ही व्यापारियों एवं उनके बच्चों को भी आत्मरक्षार्थ कराटे प्रशिक्षण देकर भयमुक्त कर दिया है मेरा सौभाग्य है कि लगभग 20 साल पहले मैंने भी श्री शर्मा से कराटे प्रशिक्षण लिया था उन्होंने कुछ एडवांस टिप्स दिए थे हम रेडिमेड वस्त्र व्यापार एसोशिएशन की ओर से वेदप्रकाश शर्मा को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
किसान गोष्ठी हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)ग्राम संधावली में एक किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने गन्ना किसानों को संबोधित किया। किसान गोष्ठी में गन्ना किसान वाहिद राणा को सम्मानित किया गया। वाहिद राणा सुजड़ू के उन्नत किसान है व उनके द्वारा एक हेक्टर में 583 कुंतल गन्ने की फसल ली गई है। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने बोलते हुए कहा कि भारत सरकार लगातार किसानों की आय दुगना करने की बात करती है लेकिन किसानों के बारे में कभी सोचती नहीं है। मुजफ्फरनगर जनपद गन्ने के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है लेकिन दूसरी तरफ सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है।गन्ना किसानों के लिए अभी तक गन्ने का रेट घोषित नही किया गया ना ही अन्य सुविधाओं पर सरकार का कोई कोई मंथन है। इस अवसर पर गन्ना किसान सहकारी समिति के डायरेक्टर शेरा राणा, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,मीर हसन पूर्व चेयरमैन, शकील राणा आदि मौजूद रहे।
संत रविदास जयंती का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। भारत आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रुड़की रोड़ मुजफ्फरनगर के प्रांगण मे संत रविदास जयंती का आयोजन किया गया है, जिसमे संस्था के सभी शिक्षक एवं काफी संख्या मे छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे कॉलेज के प्राचार्य डॉ० आर० के० सिंह, डॉ० विजय साह, डॉ० राहुल दलवी, डॉ० मारुति आनंद, डॉ० शुभांगी, डॉ० हेमंत शर्मा, डॉ०दीपिका संत रविदास जी को पुष्पांजली अर्पित की गई, डॉ० प्रशांत पुंडीर (सदस्य) भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण किया गया ।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष डॉ० रविश आलम खान एवं प्रबंधक डॉ० मौ० अकरम के द्वारा पूज्य संत श्री रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया, और सभी से आह्वान किया गया, कि उनके दिये गये उपदेशों का हमे अपने जीवन मे अनुसरण करना चाहिए, तभी समाज उन्नति कर पाएगा, और भारत मे सभी संप्रदायों मे समन्वय स्थापित हो सकेगा, इस अवसर पर डॉ०उत्कर्ष नेहरा, डॉ० विशाला, डॉ० प्रभा गर्ग, डॉ० वर्षा, डॉ० कुशल रोहिदास शेलके, डॉ० रितु रैना, डॉ० शिवाकुमार कुलगेरी, श्री विवेक कुमार, डॉ० सागरिका, डॉ० हेमांग राय, डॉ० अभिषेक, डॉ० अंजना, डॉ० शिवानी, डॉ० पिनकु , डॉ० मनीषा, डॉ० एजॉय, डॉ० अश्वती आदि उपस्थित रहे ।
शातिर को दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना खालापार पुलिस द्वारा बीएनएस में वांछित अभियुक्त नदीम पुत्र नसीम निवासी हाजीपुरा सरवट को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 राहुल कुमार, का0 गौरव कुमार शामिल रहे।
शिविर का लोक अदालत के लिए हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) माननीय जनपद न्यायाधीश डॉ अजय कुमार के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा गांव हैदर नगर में लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु लगाया विधिक साक्षरता शिविर आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रितिश सचदेवा को ग्राम प्रधान द्वारा पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया मुख्य अतिथि ने उपस्थित ग्राम वासियों को लगने वाली लोक अदालत के बारे में जागरूक किया किस प्रकार व्यक्ति अपने बैंक विवाद जैसे किसान क्रेडिट कार्ड गाड़ी लोन होम लोन आदि का निस्तारण आपसी समझौते से कैसे कराये यातायात संबंधित विवादों का निस्तारण किस प्रकार कराये विद्युत विभाग एवं घरेलू संपत्ति घरेलू हिंसा आदि विवादों का आपसी समझौते के तहत किस प्रकार सरल एवं सुगम न्याय प्राप्त करें उसके बारे में जागरूक किया अतिथि महोदय ने समस्त ग्राम वासियों को कहा यदि किसी व्यक्ति का विवाद न्यायालय में प्रचलित है और वह अपने लिए अधिवक्ता नियुक्त नहीं कर पाता उसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से निशुल्क अधिवक्ता दिया जाता है निशुल्क का दिवक्ता उस व्यक्ति को मिलता है जिनकी वार्षिक आय तीन लाख से कम हो सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन किसान सम्मन निधि आदि के बारे में भी जागरूक किया एवं बाल सेवा योजना के बारे में जागरूक किया ग्राम प्रधान प्रीति चौधरी ने अतिथि महोदय का हार्दिक आभार प्रकट किया एवं इस प्रकार के न्यायिक प्रोग्राम एवं जानकारी हेतु ऐसे शिविर लगाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम से आग्रह किया कार्यक्रम में ग्रामवासी आंगनबाड़ी आशाएं एवं पैरालेगल वॉलंटरी धनीराम जी वह गौरव मालिक उपस्थित रहे।
रविदास जयंती पर निकली विशाल शोभायात्रा
अनेक झांकिया व बैण्डबाजे रहे शामिल
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)सन्त शिरोमणि रविदास महासभा, रैदासपुरी के तत्वाधान मे शहर के टाउन हॉल के मैदान मे सभी मौहल्लो से बैण्ड-बाजों, डी.जे. मनमोहक झॉकिया एकत्रित हुई।
टाउन हॉल के मैदान से इस भव्य 648 वी शोभायात्रा के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार अनिल कुमार की धर्मपत्नि श्रीमति बीरमती ने अपने कर कमलो से शोभायात्रा का फीता काटकर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम मे अतिथियो में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप, सपा नेता राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम मे पहुंचने पर आयोजन समिति के पदाधिकारियो ने सभी अतिथियों को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया। टाउन हॉल मैदान से शुरू होकर यह शोभा यात्रा शहर के मुख्य -मुख्य मार्गो से होती हुयी निकाली गयी। शोभायात्रा मे मनमोहक झॉकियो, ढोल, बैण्ड-बाजो व डी.जे. आदि से गुरू रविदास जी के मनमोहक गीतो पर बच्चे, महिलायें व सभी पुरूषो ने नाचते, गाते हुए शोभायात्रा को सुशोभित किया। रैदासपुरी से शोभायात्रा टाउनहॉल के लिए सीएमओ अनिल तेवतिया ने प्रारम्भ किया। शोभायात्रा का समापन शिवचौक पर किया गया। शिवचौक से अपने अपने गंतव्य की और शान्तिपूर्ण तरीके से वापिस लौट गए। कार्यक्रम की सफलता तथा ट्रेफिक व्यवस्था मे पुलिस प्रशासन एवं पालिकाध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप आदि का विशेष सहयोग रहा। संस्था के उपाध्यक्ष दीपचन्द माटू, मीडिया प्रभारी विजय कैमरिक ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे उक्त आशय की जानकारी दी। इस दौरान सूरजमल, विजय कैमरिक, रजनीश कुमार, राजीव कुमार, संदीप कुमार, किरणपाल (भूरा), रामकुमार, सतीश कुमार, कुटुज कुमार, राजू, जयपाल, सोनू, भौहरन लाल, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।