Muzaffarnagar News: अभिषेक गोयल एडवोकेट के नेतृत्व में चार मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के चारो मुख्य युवा संगठनों यूथ ब्रिगेड, युवजन सभा, छात्र सभा, लोहिया वाहिनी के खतौली विधानसभा व नगर के अध्यक्षों और पदाधिकारियों ने अभिषेक गोयल एडवोकेट के नेतृत्व में खतौली तहसील पहुंचकर सयुक्त रूप से ४ मांगो का एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश राज्यपाल महोदय के नाम उपजिलाधिकारी खतौली को सौंपा।
यूथ ब्रिगेड विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक गोयल एडवोकेट ने ज्ञापन पढ़कर सुनाते हुए कहा यूपी टीईटी परीक्षा का पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है. इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्यवाही से काम नहीं चलेगा, उनके राजनैतिक संरक्षक शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करे सरकार.
क्योंकि अधिकांश शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनैतिक रसूखदार हैं, इनपर कार्यवाही कब होगी? बेरोजगार युवाओं के हित में हमारी उत्तर प्रदेश सरकार से चार मांग रखी जिसमें सरकार पंद्रह दिनों के अंदर परीक्षा पुनः आयोजित करें, भविष्य में टीईटी की परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों के लिए बस और ट्रैन की यात्रा मुफ्त होनी चाहिए
युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए, सर्दी में परीक्षा के दिन केंद्र के समीप ही रैन बसेरों में उनके ठहरने की व्यवस्था होनी चाहिए । शिक्षक सभा प्रदेश सचिव पंकज सैनी ने कहां सरकार का पूरे प्रदेश की परीक्षा निरस्त करने का फैसला ठीक नहीं है। जिस क्षेत्र में पेपर लीक हुआ वहीं की परीक्षा निरस्त करनी चाहिए थी।
परीक्षा निरस्त होने से दूर दराज से आए परीक्षार्थियों को मायूसी मिली है। यूपी टीईटी २०२१ की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना बीसों लाख बेरोजगार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष इरशाद जाट, दिमाग सिंह एडवोकेट, पंकज सैनी, युवजन सभा नगर अध्यक्ष शारिक कुरैशी, मुकीम राठौर, आमिर कस्सार, अर्पित गुप्ता, गगन माहिव, समीर राव, दानिश काजी, डॉक्टर मोइन, सरताज सलमानी, विभू शर्मा, अरहान काजी, शाह आलम, ऋषभ वर्मा, हम्माद सिद्दीकी, आमिर शाह, गौरव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

