Muzaffarnagar News: जार-जार रोए शिया सोगग्वार, नोहाख्वानी कर की सीनाजनी
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मजलिस ए चेहल्लुम पर इमाम हुसैन की याद में शिया सोगवारों ने आंसू बहाए। मजलिस के बाद नोहाख्वानी और सीनाजनी करते हुए जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान बरामद जुलजुना( घोड़ा इमाम) की जियारत कर सोगवारो ने इमाम हुसैन और उनके जाननशीनों को याद किया।
कस्बा चरथावल के बड़ा इमामबाड़ा में मजलिस ए चेहल्लुम हुई। जिसको मौलाना हाफिज मोहम्मद रजा रिजवी ने खिताब फरमाया। मौलाना ने कहा कि कर्बला के मैदान में नवासा ए रसूल हजरत इमाम हुसैन ने सच्चाई के लिए अपनी और अपने परिवार वालों की कुर्बानियां पेश की। उन्होंने जीवन का बलिदान देकर अपने नाना के दीन को जिंदा कर दिया।
मजलिस से पहले पेशख्वानी फैजान मंगलौरी ने की। सोजख्वानी हैदर अली बिल्डर ने की। बाद मजलिस जुलूस बरामद हुआ। जिसमें सोगवारों ने मातम किया। जुलूस में नोहाख्वानी अंजुमन शान ए अजा मंगलौर के साहिब ब्याज मौलाना शाकिर हुसैन ने की। अंजुमन फोज ए हुसैनी चरथावल के तत्वावधान में २४ सफर को कर्बला के प्यासे शहीदों का चेहल्लुम मनाया गया।
पंजाब से आए सर्वधर्म ख्वाजा मंदिर रिलिजियस एंड चौरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष सूफी राजकुमार जैन ने मौला का मर्तबा बयान किया। उन्होंने कहा कि मौला के सदके से ही सबको नियामत अता हो रही है। अंजुमन सदर शान मोहम्मद शानू, आदिल हुसैन, वसीम रजा, नायब सेक्रेटरी निशात जाफरी शामिल रहे।