Muzaffarnagar News: नोडल अधिकारी ने समस्याओं को सुना
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar News)। महिला सुरक्षा सेल में प्राप्त हुई शिकायतों का नोडल अधिकारी द्वारा मौके पर ही किया गया निस्तारण। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशन में संचालित डब्ल्यूपीसी में महिलाओं से संबंधित समस्याओं की सुनवाई रोजाना हो रही है। डब्ल्यूपीसी नोड़ल अधिकारी मोनिका यादव की अध्यक्षता में डब्ल्यूपीसी सदस्य द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतों के निस्तारण में त्वरित कार्यवाही की जा रही है।
शिकायत चाहे जैसी भी हो, डब्ल्यूपीसी की पूरी टीम के द्वारा उसका निस्तारण प्रत्येक दशा में करने का प्रयास किया जाता है। डब्लूपीसी टीम द्वारा मामलों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में डब्ल्यूपीसी में ०४ शिकायत प्राप्त हुई। मौके पर ही ०२ शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया, जिनमे से ०१ शिकायत मे अरोपी के द्वारा अपना गुनाह कबूल कर समझोता कर लिया गया तथा दूसरी मे दोनो पक्ष द्वारा आपसी समझौता कर लिया गया है।
शेष ०२ शिकायतों मे सम्बन्धित पक्षकारो से काफी देर काउंसलिंग करने के बाद दोनो पक्षों में समझौता कराने हेतु अग्रिम तारीख दे दी गयी, इस मौके पर डब्ल्यूपीसी की नोडल अधिकारी एवं डब्ल्यूपीसी सदस्य सहित डब्लूपीसी टीम मौजूद रहीं।
जिलाधिकारी ने समस्याएं सुनकर किया निस्तारण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई के अंतर्गत फरयादियों की समस्याओं को सुना गया। जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, कृषि,राशन, जलभराव आदि से सम्बंधित शिकायते प्राप्त हुई।
जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित शिकायतो का निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी
