Budhana News: एकतरफा इश्क में सनसनीखेज़ हत्या, फेसबुक Girl फ्रेंड गुलफशा और दो युवक गिरफ़्तार
Budhana News: बुढ़ाना Police ने डेढ़ माह से लापता युवक की हत्या का सनसनीखेज़ खुलासा करते हुए मृतक की फेसबुक फ्रेंड युवती और दो युवकों को गिरफ़्तार किया है. बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के जौला गांव निवासी मुज़म्मिल नाम का एक युवक बीती 27 मार्च को अचानक घर से लापता हो गया था.
उसकी हर जगह तलाश करने के बाद युवक के परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके चलते युवक की तलाश के लिए इस मामले में आलाधिकारियों ने कई टीमों को लगाया हुआ था.बुढ़ाना पुलिस ने इस हत्यारन फेसबुक फ्रेंड गुलफशा और उसके दोनों साथी साज़िद और वसीम को आज पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
बुढ़ाना टीम को जांच के दौरान एक शव नौचंदी थाना जिला मेरठ क्षेत्र में मिलने की सूचना मिली थी. जिसपर जब लापता युवक के परिजनों को साथ ले जाकर बुढ़ाना पुलिस ने शव के सामान से सिनाख्त कराई तो शव लापता युवक मुज़म्मिल का निकला.
इसके बाद अपनी जांच को तेज़ करते हुए पुलिस ने मृतक मुज़म्मिल की फेसबुक आईडी की जब जांच की तो मेरठ निवासी एक युवती गुलफशा पर शक हुआ.
बुढ़ाना पुलिस ने जब गुलफशा से सख़्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतक मुज़म्मिल उसका फेसबुक फ्रेंड था, लेकिन वह उससे एकतरफ़ा प्यार कर उसे परेशान करने लगा था.
इसपर गुलफशा ने अपने दो अन्य फेसबुक फ्रेंड साज़िद और वसीम के साथ मिलकर धोखे से मुज़म्मिल को मेरठ बुलाकर उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया था

