Muzaffarnagar News: फाईन आर्ट के विद्यार्थियों ने शिमला में किया समर आर्ट कैंप
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस० डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमैन्ट स्टडीज, मुजफ्फरनगर के प्राचार्य डा० संदीप मित्तल व डा० सचिन गोयल की प्रेरणा से बी०एफ०ए० विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा तीन दिवसीय समर आर्ट कैंप का आयोजन शिमला के प्रसिद्ध वाटर फॉल चौडविक पर किया गया।
जिसका आयोजन एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एवं समरहिल शिमला की प्रसिद्ध आर्ट गैलरी सनत आर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में किया गया। विद्यार्थियों ने चौडविक फॉल के अनेक दृश्यों को वही पर लाईव बनाकर वहां की अनेक कम्पोजिशन को कागज पर उतार दिया। विद्यार्थियो ने वाटर कलर, पोस्टर कलर, एक्रेलिक कलर व ऑयल कलर आदि अनेक माध्यमों से हस्त निर्मित कागज एवं कैनवस पर आकर्षक कलाकृतियां तैयार की।
उक्त कैम्प के दौरान विद्यार्थियों को प्रोग्रेस्वि आर्टिस्ट ग्रुप के समकालीन प्रसिद्ध अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कलाकार श्री बानी प्रोसन्नों (सदस्य इंटरनैशनल आर्ट एसोसिएशन) से भी रूबरू होने का मौका मिला जिन्होनें नव-कलाकारों को कला की अनेक बारिकियों के विषय में बताते हुए आशीष वचन दिये।
शिमला में प्रसिद्ध आर्ट गैलरी सनत आर्ट फाउंडेशन के संरक्षक व शिमला केन्द्रीय विश्वविद्यालय में विजुअल आर्ट के चौयरमैन प्रो० (डा०) हिम चटर्जी ने कैंप के आयोजन के लिए विशेष सहयोग प्रदान किया एवं विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिये व उनके पिता स्व० श्री सनत कुमार चटर्जी जोकि भारतीय आधुनिक कला की प्रसिद्ध वॉश तकनीक के अन्तिम अग्रदूतों में से एक थे द्वारा लिखित किताबें श्रुति मंजरी व दशमहाविद्या की एक-एक प्रति भी उपहार स्वरूप प्रदान की।
ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कैंप के आयोजक डा० अमित कुमार, व सहआयोजिका अंकिता साहू ने प्रो० (डा०) हिम चटर्जी को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उनके पिता स्व० श्री सनत कुमार चटर्जी का पोट्रेट भेंट किया। प्रतिभागी विद्यार्थियों में पायल सैनी, कार्तिक शर्मा, अनमोल सोनी, आर्यन, माधव शर्मा, उज्जवल आदि की कलाकृतियों को काफी पसंद किया गया। कैंप के सफल आयोजन में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगणों व विद्यार्थियों का सहयोग रहा।

