Muzaffarnagar News: एक वर्ष पूर्व लगाए गए आरोप से कोर्ट में मुकर गई पीड़िता, आरोपित दोषमुक्त
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पीएसी जवान पर एक वर्ष पूर्व लगाए गए आरोप से पीड़िता कोर्ट में मुकर गई। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपित को दोषमुक्त करार दिया। इस मामले में बयान से मुकरने पर कोर्ट ने पीड़िता सहित ३ चश्मदीद को हास्टाइल घोषित किया। अगस्त २०२१ में घटी छेड़छाड़ की इस घटना से शहर में बवाल मच गया था। घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदुवादी संगठनों ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए हंगामा किया था।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के साकेत कालोनी में २६ अगस्त २०२१ को घर से सामान लेकर लौट रही एक महिला को स्कूटी सवार ने पीछे से आकर बदनियती से स्पर्ष किया था। महिला से अज्ञात स्कूटी सवार की छेड़छाड़ की यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। इस मामले में २७ अगस्त को पीड़िता एनजीओ संचालिका ने अज्ञात स्कूटी सवार के विरुद्ध छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।
जांच में पीएसी जवान राजन निकला था आरोपित-छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले की तत्परता से जांच की थी। जांच में सामने आया था कि महिला को बदनियती से स्पर्ष कर छेड़छाड़ कर रहा आरोपित राजन पुत्र अनिल निवासी रामलीला टिल्ला था।
आरोपित राजन पीएसी छावनी मेरठ में तैनात बताया गया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने उसके विरुद्ध १९ अप्रैल २०२२ को आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया था।
घटना के मुकदमे की सुनवाई सीजेएम मनोज कुमार जाटव की कोर्ट में हुई। अभियोजन के अनुसार पीड़िता एनजीओ संचालिका ने१६४ सीआरपीसी के बयान में आरोपों को समर्थन किया था। लेकिन कोर्ट में कराई गई प्रति परीक्षा में पीड़िता ने आरोपित के बदनियती से स्पर्ष कर छेड़छाड़ की घटना से इंकार किया।
पीड़िता के अलावा चश्मदीद नीरज कुमारी एवं तेजपाल भी कोर्ट में अपने बयान से मुकर गए। जिसके चलते पीड़िता सहित तीनों गवाहों को कोर्ट ने पक्षद्रोही यानी हास्टाइल घोषित करते हुए आरोपित राजन को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।

