Muzaffarnagar News: कांवड यात्रा के सम्बन्ध मे जिलाधिकारी-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कचहरी स्थित जिला पंचायत सभाकक्ष मे जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता मे पवित्र श्रावण माह मे प्रारम्भ होने वाली कांवड यात्रा की तैयारियो सम्बन्धी बैठक मे कांवड यात्रा को लेकर बिन्दुवार समीक्षा की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बैठक मे मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सख्त लहजे मे कहा कि कांवड यात्रा सम्बन्धी तैयारियो मे किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।
डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि कांवड यात्रा से पूर्व मार्ग का निर्माण, सडक किनारे लगे गूलर के पेडो की छंटाई,हाईवे व सडक किनारे लगे विद्युत ट्रान्सफार्मर की बैरिकेटिंग, कांवड यात्रा के दौरान उचित विद्युत एवं साफ-सफाई व्यवस्था,शिव भक्त कांवडियो को उचित चिकित्सा व्यवस्था,कांवडियो के विश्राम हेतु ठहरने की व्यवस्था आदि विभिन्न व्यवस्थाओ को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
#Muzaffarnagar SSP अभिषेक यादव द्वारा पुलिस बल के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया। मुख्य मार्गों पर CCTV कैमरों को लगाने, नियमित गश्त करने, बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से सम्बन्धित को अवगत कराया गया @muzafarnagarpol pic.twitter.com/lmoN5QX3zf
— News & Features Network (@mzn_news) June 21, 2022
जिला पंचायत सभाकक्ष मे कांवड यात्रा सम्बन्धि बैठक के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने बैठक मे मौजूद पुलिस अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की जा रही है।
बैठक मे जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह,एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व अजय तिवारी, सिटी मजिस्टै्रट अनूप कुमार,एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय,सीएमओ डा.एम.एस.फौजदार सहित पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग तथा नगरपालिका परिषद व जिला पंचायत विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।