News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

डा. बालियान और कपिल देव ने लगाई दौडMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) शनिवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ शहर दौड़ पड़ा। जीआइसी मैदान से जज्बा-८ का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों से लेकर बूढों तक ने हर्ष और उल्लास के साथ हिस्सा लिया। १२५ साल के बुजुर्ग धर्मपाल प्रमुख आकर्षण रहे। दौड़ की समाप्ति पर विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित हुए। दौड़ सीडीएस जनरल विपिन्न रावत को समर्पित रही।
सीडीएस विपिन रावत को समर्पित रही दौड़
समर्पित युवा संगठन के तत्वावधान में शनिवार सुबह जीआइसी मैदान से ज्जबा-८ दौड़ का आयोजन किया गया। सीडीएस जनरल विपिन रावत को समर्पित इस दौड़ में शहर के बच्चों से लेकर युवा वर्ग तक ने उत्साह से हिस्सा लिया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान और राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल जज्बा-८ दौड़ में हिस्सा लेते हुए।
केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान और राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल जज्बा-८ दौड़ में हिस्सा लेते हुए।
सभी के उत्साहवर्धन के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उप्र. कपिल देव अग्रवाल भी दौड़े। शहर के मुख्य मार्गो से होते दौड़ वापस जीआइसी मैदान में ही समाप्त हुई।
फहराया गया १३१ फिट ऊंचा तिरंगा
दौड़ समाप्ति के उपरांत जीआइसी मैदान में सजे मंच से देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित हुए। जीआइसी मैदान पर लगा राष्ट्रीयता का प्रतीक १३१ फिट ऊंचा राष्ट्रध्वज फहराया गया। मंच से राष्ट्रीय एकता तथा भारत माता की जय और राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत दूसरे नारे लगे तो मौजूद लोगों के दिल में देशभक्ति की भावना हिलौरे लेने लगी। जीआइसी मैदान के वातावरण में देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा घुलता दिखाई दिया।
जज्बा-८ में दौड़ने वालों पर पुष्पवर्षा
जज्बा-८ दौड़ में बालक-बालिकाओं सहित प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों ने हर्ष और उल्लास के साथ हिस्सा लिया। दौड़ शहर के प्रमुख रास्तों से होकर गुजरी। इस दौरान सड़क किनारे तथा मोड़ पर खड़े नागरिकों ने दौड़ रहे युवा तथा अन्य लोगों पर पुष्प वर्षा कर हौंसला अफजाही की।

तिरंगा यात्रा रैली मे डीएम ने उपस्थित होकर लोगों को किया जागरूकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इसी क्रम में आज जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में अमृत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ कलेक्ट्रेट कार्यालय से किया
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा पूरा देश आजादी का अमृत महा उत्सव मना रहा है ११ अगस्त से १७ अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह अभियान मनाया जा रहा है जिस के क्रम में आज अमृत तिरंगा यात्रा मुजफ्फरनगर आयोजन किया गया जिसमें बढ़-चढ़कर अधिकारियों एवं स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया यह तिरंगा यात्रा हमारे राष्ट्र के प्रति प्रेम का गौरव बढ़ाए जाने के लिए किया गया। जिलाधिकारी ने कहा स्वतंत्रता सप्ताहज् के अन्तर्गत च्हर घर तिरंगाज् का विशेष आयोजन किया जा रहा है, इसमें हर जनपदवासी को सहभाग करना चाहिए आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत १३ से १५ अगस्त तक अपने-अपने घर पर राष्ट्रध्वज लहराकर बढ़ाएं देश का मान।अपने घर पर तिरंगा फहराएं आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं , जब जब झोंका हवा का आता है, हमारा तिरंगा लहराता है। अभियान को सफल बनाने में जुट जायें,और संकल्प लें कि उन के सम्मान में इस वर्ष देश के हर घर पर तिरंगा फहरेगा। जिलाधिकारी ने तिरंगा यात्रा और देशभक्ति के राष्ट्र प्रतिक प्रति देश प्रेम भावना का दिया संदेश सभी अधिकारी कर्मचारियों ने अमृत यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आजादी का अमृत महोत्सव महा मनाया १३ अगस्त से १५ अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा इसमें अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें और तिरंगा लगाए जाने के लिए प्रेरित करें। अमृत तिरंगा यात्रा में युवाओं ने भी पर चढ़कर हिस्सा लिया तिरंगा यात्रा को सफल बनाया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार मिश्र सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार एसडीएम सहित अन्य अधिकारी गणमान्य व्यक्ति एवं स्कूली बच्चे आदि उपस्थित रहे।

 

अमृत महोत्सव के तहत निकाली तिरंगा यात्रा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) इण्डियन पोटाश लिमिटेड इकाई रोहानाकलॉ मे आज दिनांक 13 अगस्त दिन शनिवार को आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर इकाई के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रध्वज लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा निकाली तथा प्रशासनिक भवन पर एकत्रित होकर सभी लोगों ने स्वयं सभी प्रकार के नशे से दूर रहते हुए व्यसनमुक्त समाज बनाने हेतु शपथ ली। इस अवसर पर आई.पी.एल. नई दिल्ली से आए यू.एस.तेवतिया,पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी, कुलदीप सिंह, इकाई प्रमुख, नरेश मलिक गन्ना विभागाध्यक्ष, राकेश कुमार तिवारी प्रबन्धक- मानव संसाधन,तरूण कुमार गौड लेखा प्रमुख, रामबीर लल्लर, विभागाध्यक्ष अभि.,भगत सिंह विभागाध्यक्ष उत्पादन एवं अअन्य अधिकारियों एवं कर्मचारीगणों ने भाग लिया।

 

मौहल्ला वासियों को किये झंडे वितरणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी अंतर्गत मोहल्ला गांधी नगर में हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत यूपी कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आह्वाहन पर उन्हें भाई ललित अग्रवाल की अगुवाई में पूरी कॉलोनी में घर- घर तिरंगा हर घर तिरंगा वितरण कार्यक्रम किया गया। सर्वप्रथम मंत्री आवास पर आये बुजुर्ग नेताओं समाज सेवियों का मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आशीर्वाद प्राप्त किया तो वहीं सभी को देश की शान और प्रतीक तिरंगे झंडे वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। यहां नगर एंव ग्रामीण क्षेत्रों से आये बुजुर्गवार नेताओं नोजवानो सहित स्कूली बच्चों ने भी हाथो में तिरंगा लेकर देश भक्ति से ओत प्रोत नारे लगाये तो वहीं भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, देश के शहीद अमर रहे आदि जयकारों से भी कालोनी को गुंजयमान कर दिया। यहां सभी लोगों द्वारा कालोनी वासियों को हर घर तिरंगा, घर- घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगे झंडे वितरण किये स्थानीय निवासियों ने भी देश की शान तिरंगे झंडे को हाथो हाथ अपने- अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर तिरंगे झंडे को सम्मानपूर्वक लगा लिया ।
झंडा वितरण कार्यकम में मुख्य रूप से राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पदम् सिंह तोमर,मदन पाल ,मास्टर चन्द्रवीर,रामकुमार राठी,ऑडी शर्मा ,हरीश गोयल,धर्मेश गर्ग,भगत सिंह पत्रकार,ललित अग्रवाल, राजकुमार पाल,रामकुमार पाल, आनंद पाल सिंह,दीपक त्यागी ,मुकेश आर्य ,बिर्जेश त्यागी,यशपाल सिंह,मंगत सिंह आर्य पदम् सिंह तोमर सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे।।

 

गांधीनगर मेंं घर घर लगाया तिरंगा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर घर तिरंगा अभियान के लिए आज कूकड़ा मण्डल भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री हरीश गोयल व भारतीय जनता कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिकों के साथ कारगिल शहीद अमरेशपाल के गांधीनगर स्थित निवास स्थान पर पहुंच कर उनके मकान पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया व उनके पिताजी फूल सिंह से व उनके छोटे भाई नेत्रपाल से मुलाकात की। इसके पश्चात गांधीनगर में हजारों की संख्या में घर घर तिरंगा ध्वज लगाया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मण्डल महामंत्री हरीश गोयल,श्री,ललित अग्रवाल,पदम् तोमर,मास्टर चन्द्रवीर,मदन पाल तोमर,रामकुमार राठी,धर्मेश गर्ग,ओमदत्त शर्मा,आदि गणमान्य नागरिक साथ रहे

हनुमत मंडल ने तिरंगे किये भेंट
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) भाजपा हनुमंत मण्डल द्वारा खालापार वाल्मीकि बस्ती में हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान के लिए राष्ट्रीय ध्वज भेट करते हुऐ भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, मण्डल अध्यक्ष रोहित तायल, महामंत्री संजय मित्तल,राधे वर्मा,मण्डल उपाध्यक्ष अरूण वाल्मिकी आदि।

 

दुकान में चोरी से हड़कम्पMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) देर रात चोरों ने सीमेंट-सरिये की दुकान को निशाना बनाया। दुकान में घुसे चोर गल्ले में रखे ७ लाख रुपये चुराकर ले गए। चोरी की जानकारी व्यापारी को सुबह हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। दुकान में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में ३ चोर कैद हो गए।
चोरी की घटना पर व्यापारी आश्चर्यचकित
जानसठ रोड के समीप सहांवली मार्ग पर सजल अग्रवाल की सीमेंट तथा सरिये की दुकान है। सजल अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार रात वह अपनी दुकान बंद कर गया था। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह उसने दुकान खोली तो सारा अस्त व्यस्त था। बताया कि गल्ले में रखा ७ लाख रुपये का कैश भी गायब था।
दुकान में लगी २ एलईडी स्क्रीन भी गायब मिली। उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी होने पर अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। सभासद विकल्प जैन, भाजपा नेता गौरव स्वरूप आदि ने चोरी की घटना पर आश्चर्य व्यक्त किया। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
सीसीटीवी कैमरे में आ रहे ३ अज्ञात चोर
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ३ संदिग्ध कैद हो गए। सीसीटीवी कैमरे में आ रहा है कि ३ संदिग्ध जिन्होंने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ है। दुकान में प्रवेश करते हैं। जिसके बाद वह एक मेज पर चढ़कर सीसीटीवी कैमरा उतारते हैं। इसके बाद का दृश्य दिखाई नहीं देता। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

वांछित अभियुक्त दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार वांछित व संदिग्ध अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनीत मलिक द्वारा मुखबिर की सूचना पर रई गेट से वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र बिजेंद्र निवासी बढ़ेडी थाना छपार मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया।

 

डीएम-एसएसपी ने सुनी समस्याएंMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर थाना चरथावल में जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में थाना चरथावल पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल व राजस्व, पुलिस तथा अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग लिया गया। इस दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। अधिकारीगण द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों से अधिकारी एवं कर्मचारीगण को अवगत कराते हुये प्रार्थना-पत्रों की समयबद्ध जांच, कार्यवाही एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । इस अवसर पर समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों व शिकायतकर्ताओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से सभी को बताया। समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी सदर श्री परमानन्द झा, क्षेत्राधिकारी सदर श्री हेमन्त कुमार सहित राजस्व व पुलिस-प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

 

कालोनी वासियों को किये गए झंडे वितरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) आजादी के अमृत महोत्सव में आज मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी अंतर्गत मोहल्ला गांधी नगर में हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत यूपी कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के भाई ललित अग्रवाल की अगुवाई में पूरी कॉलोनी में घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा कॉलोनी वासियों को वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर पदम् सिंह तोमर, मदन पाल , मास्टर चन्द्रवीर, रामकुमार राठी, ऑडी शर्मा , हरीश गोयल, धर्मेश गर्ग, राजकुमार पाल, रामकुमार पाल, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।।

 

अमृत महोत्सव के दौरान तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं अध्यापक, अध्यापिकाओं ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया । सर्वप्रथम विद्यालय प्रांगण में सभी छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज को लेकर देश प्रेम से ओतप्रोत देशभक्ति के नारे लगाएं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रध्वज का हम सभी को सम्मान करना चाहिए। तिरंगा हमारे देश की शान है ,आन है, मान है। हमें कभी भी राष्ट्रध्वज का अपमान नहीं करना चाहिए। आजादी के ७५ वर्ष पूरे होने पर भारत सरकार ने इस वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को अपने घरों के ऊपर राष्ट्रध्वज लगाने का आवाहन किया। तत्पश्चात सभी छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों में मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्रध्वज भेंट किया। इस अवसर पर अंकुर मान, रंधॉल ,श्रीमती सुदेश रानी ,कोमल शर्मा ,सोनी शर्मा, शिवानी, संगीता, दीपिका शर्मा, रिचा शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा ।

बांटे गए तिरंगे झंडे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे ७५वे अमृत महोत्सव के क्रम में आज राम भोय मार्केट में प्रदेश मंत्री संजय मित्तल जिलाध्यक्ष महेश चौहान के नेतृत्व में तिरंगे झंडे का वितरण किया गया रामभोय मार्केट के अलावा सदर बाजार न्यू एचडी मार्केट मैं करीब ५०० झंडे वितरण किए गए प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने झंडे वितरण करते हुए व्यापारियों को कहा कि इस झंडे को लगाने के बाद १६ तारीख में उतार कर अपने घर में से सम्मान रख ले जिससे कि झंडा कहीं भी पैरों में ना आए जिससे हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अनादर न हो राष्ट्रीय ध्वज हमारी आन बान और शान का प्रतीक है राष्ट्रीय ध्वज को संभाल कर रखना हम सब की जिम्मेवारी है झंडा वितरण में संजय मित्तल महेश चौहान प्रमोद त्यागी जयपाल शर्मा नरेश अरोरा नीरज बंसल धारा सिंह पाल अजय सिंघल उज्जवल मित्तल अनिल तायल अशोक नागपाल अमित बंटी पुनीत सिंगल अश्वनी वर्मा आयुष अग्रवाल आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे।

 

पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर अमेटी द्वारा आज नगर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित जज्बा दौड़ ८ का भव्य स्वागत बालाजी चौक के निकट पुष्प वर्षा करके किया गया।परिषद सदस्यों द्वारा दिवंगत जनरल बिपिन रावत को समर्पित इस दौड़ में हिस्सा ले रहे युवा,बुजुर्गो,महिलाओं के ऊपर पुष्प अर्पित कर के बहुत ही गौरवान्वित में महसूस किया।सचिव अभिलक्ष मित्तल ने कहा की इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता और समरसता का संदेश जाता,जिसकी आज के समय में बहुत आवश्यकता है।पुष्प वर्षा के दौरान अध्यक्षअतुल अग्रवाल,सचिव अभिलक्ष मित्तल,कोषाध्यक्ष मितिन मित्तल,नवनीत मित्तल,अमित तायल,अतिन संगल,सचिन सिंघल इत्यादि शामिल रहे।

 

देश की आजादी पर हुए शहीदो को किया नमनMount Litera_
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा दी गई कार्ययोजना के अनुसार विद्यालय की छात्राओं, प्रधानाचार्या तथा अध्यापिकाओं के द्वारा कालेज की सेकड़ो छात्राओ के साथ कालेज से विभिन्न मार्गों को होते हुए नगर के मुख्य चोक झासी रानी तक प्रभात फेरी निकाली गयी। रानी झांसी पार्क में देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले वीर क्रांतिकारियों भगत सिंह, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव, झांसी की रानी आदि की पोशाक में छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति देते हुए आजाद देश के नारे लगाकर क्षेत्र को देश प्रेम के प्रति संदेश दिया । इस अवसर पर देश के लिए कुर्बान होने वाले वीर शहीदों की फांसी के दृश्य की झांकी विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई। विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित क्रांतिकारियों के जीवन से संबंधित नाट्य प्रस्तुति दी गई। आजादी के अमृत महोत्सव को बड़े हर्षोउल्लास से मनाते हुए एस डी गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी गोयल ने देश के प्रति अपनी निष्ठा से हर हर घर तिरंगा लगे का आवाहन किया।

लिंक रोड़ स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल से गाँधी कॉलोनी व पचेंडा रोड़ तक प्रभातफेरी निकाली गई। इस रैली के द्वारा लोगों को तिरंगे झंडे वितरित किए गए और उन्हें तिरंगा लगाने के लिए भी जागरूक किया गया ।विद्यालय के छात्र छात्राओं ने तिरंगा झंडा लेकर नगर वासियों को आजादी महोत्सव का संदेश दिया । छात्रों द्वारा बोले जाने वाले नारों में आजादी का महत्व व उनका उत्साह साफ – साफ दिखाई दे रहा था । छात्रों के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी इस प्रभात फेरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विद्यालय निर्देशिका श्रीमती चारू भारद्वाज व प्रधानाचार्य डॉ. पियूष गुप्ता जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान समाज में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है हम सभी को इस कड़ी का हिस्सा बनकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।

 

कृष्णापुरी में घर घर जाकर तिरंगा झंडा वितरित किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने माननीय अशोक कंसल जी के नेतृत्व में कृष्णा पुरी में जाकर घर घर झंडे वितरित किए और स्वयं छतो पर जाकर झंडे लगाए ।
माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा घर घर झंडा अभियान के तहत पूरे जिले में अनेकों कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है और प्रतिदिन कहीं ना कहीं किसी ना किसी रूप में इस अभियान को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दे रहा है। 14 अगस्त को उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी एसडी कॉलेज मार्केट, शिव चौक एवं रुड़की रोड पर भी जाएंगे और सभी दुकानों पर तिरंगा झंडा लहराएंगे एवं 15 अगस्त को ठीक 11 बजे तुलसी पार्क के प्रांगण में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित करेंगे जिसके लिए सभी से अपील है कि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम सिंह सैनी, दिनेश बंसल, अजय सिंघल, प्रवीण खेड़ा, विजय वर्मा, यश कपूर शोभित, संजय मित्तल, अमित, अनिल तायल आदि लोगों ने भरपूर सहयोग दिया।

अमृत महोत्सव के दौरान साम्रगी वितरितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) भारत विकास परिषद मु.नगर सम्राट शाखा द्वारा संस्कृति एवं आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत आशादीप मंदबुद्धि एवं श्रवण विकलांग बच्चों को आवश्यक सामग्री वितरण हेतु कार्यक्रम भारत विकास परिषद मु.नगर सम्राट शाखा पूर्व वर्षों की भांति परंपरा निभाते हुए संस्कृति एवं आजादी के अमृत महोत्सवस सप्ताह के अंतर्गत प्रथम कार्यक्रम १३ अगस्त दिन शनिवार ९ः३० बजे से ११ः०० बजे तक आशादीप मंदबुद्धि विद्यालय जानसठ रोड मुजफ्फरनगर में किया गया जिसमें मंदबुद्धि एवं श्रवण विकलांग बच्चों को आवश्यक सामग्री बाटी गई। विद्यालय के सचिव श्री राजेंद्र कुमार गोयल जी ने इस विद्यालय के स्थापना से लेकर अब तक का इतिहास बताया। इस समय विद्यालय में ४० बच्चों को शिक्षा दी जाती है एवं उनकी अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है। इस कार्यक्रम में हमें नवीन सिंघल जी प्रांतीय उपाध्यक्ष, अतिन संगल जिला सह समन्वयक, निष्काम गर्ग प्रांतीय चेयरमैन का सानिध्य प्राप्त हुआ उन्होंने भी अपने संबोधन में सम्राट शाखा के इस प्रोग्राम की प्रशंसा की और बताया कि मन बुद्धि बच्चों की सेवा मानवता की सच्ची सेवा है। विद्यालय की अच्छी व्यवस्था से प्रभावित होकर परम कीर्ति शरण एवं कीमती लाल जैन आजीवन सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में संस्थापक परम कीर्ति शरण, अध्यक्ष रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट ,सचिव कीमती लाल जैन, महिला संयोजिका श्रीमती सुमन अग्रवाल, डॉ नितिन जैन, अजय अग्रवाल एडवोकेट,प्रेम प्रकाश एडवोकेट, अशोक सिंघल(पेपर वाले), अरविंद कुमार गुप्ता, अनिल प्रकाश बंसल, अशोक सिंघल (इंडियन प्रेस ), हनी गोयल, जग रोशन गोयल, इंजीनियर पी के गुप्ता, संजीव अग्रवाल, बी के सूर्यवंशी, राकेश वर्मा एवं मातृशक्ति में श्रीमती मोनिका शर्मा, सोनिया जैन प्रभा अग्रवाल,अनीता कर्णवाल ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

 

मैक्स पिकप सिटी ३000 लॉन्चMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) ए टू जेड ऑटो व्हील प्राइवेट लिमिटेड महिंद्रा शोरूम मेरठ रोड पर महिंद्रा की बोलेरो मैक्स पिकअप सिटी ३००० की लॉन्चिंग की गई। यहां मौजूद सेल्स मैनेजर रामवीर सिंह ने गाड़ी की खूबियों की जानकारी देते हुए बताया कि महिंद्रा ने नई पिकअप सिटी ३००० में आई मैक्स टेक्नोलॉजी दी है जिससे कि आपको कहीं से भी गाड़ी की लोकेशन जानने में मदद करती है आप ड्राइवर और गाड़ी को ट्रैक कर सकते हैं और गाड़ी में कोई चेक लाइट आती है तो वह भी जानकारी आपको मिल सकती है । गाड़ी की खूबी डिलीवरी के लिए सर्वोत्तम रोड बताना और बहुत सी खूबियां मैक्स कंफर्ट आरामदायक हाइट एडजेस्टेबल शीट , मेक्स सुरक्षा टर्न सेफ लाइट ,मैक्स प्रॉफिट । १७.२ किलोमीटर पर लीटर माइलेज देती है, मैक्स सिटी छोटा टर्निंग रेडियस, न्यू डिजाइन शॉर्ट बोनेट ,मैक्स परफॉर्मेंस ६५ एचपी इंजन पावर १३०० किलो पेलोड, २०००० किलोमीटर पर सर्विस ष्ठ़२ सिटिंग पर पास , हेड रेस्ट, और गाड़ी की वारंटी वारंटी ३ साल १००००० किलोमीटर है, कंपनी ने यह गाड़ी अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी और आरामदायक फीचर्स के साथ बाजार में उतारी है,। जिसकी शुरुआती कीमत ७६८००० हैध्महिंद्रा फाइनेंस से अनिल कुमार ने बताया है कि इस गाड़ी पर न्यूनतम ब्याज रेट और २५००० डाउन पेमेंट पर गाड़ी ऑन रोड दी जा रही है। उन्होंने शहर एंव ग्रामीण इलाकों के निवासियों से आग्रह किया कि आप सभी जल्द से जल्द आएं और नई बोलेरो मैक्स पिकअप सिटी ३००० पर आकर्षक स्कीम का फायदा उठाएं। कार्यक्रम में सी ई ओ कवल जीत सिंह,जी एम प्रदीप सिंह तोमर, एस एम रामवीर सिंह त्यागी आदि कम्पनी अधिकारी एंव कर्मचारी मौजूद रहे।।

 

लक्ष्य सामाजिक संस्था ने बांटा कचहरी में तिरंगा
वकीलों के सर चढ़कर बोला देशभक्ति का जुनूनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) लक्ष्य सामाजिक संस्था के तिरंगा वितरण कार्यक्रम का जिला बार संघ अध्यक्ष वसी अंसारी जी के शुभारंभ करने के बाद संस्था के पदाधिकारी द्वारा कचहरी में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रत्येक चेंबर पर जाकर तिरंगा बांटा गया7
संस्था के अध्यक्ष तजकीर मुशीर एडवोकेट ने बताया कि तिरंगा अभियान के अंतर्गत कचहरी के सभी अधिवक्ताओं साथियों को हमारी संस्था की ओर से निःशुल्क तिरंगा बांटा गया है हमारी संस्था द्वारा आज देश के इस अमृत महोत्सव में अपनी ओर से एक छोटा सा योगदान कचहरी में अपने परिवार अपने अधिवक्ता साथियों के बीच किया और आजादी के जश्न में जहां एक ओर पूरा देश डूबा हुआ है वही दूसरी ओर आज कचहरी मे अधिवक्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। संस्था के सचिव रागिब आलम ने देश की शान में देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत गाये और जबरदस्त शायरी से सभी अधिवक्ता बधुओं का मन मोह लिया और खूब प्रशन्सा बटोरी। संस्था के अहम जिम्मेदार अमीर अंसारी एडवोकेट व अली शाह जैदी एडवोकेट ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान, हमारी जान और हमारा अभिमान है, ये हमें अपनी जान से प्यारा ह।। तिरंगा अभियान में मुख्य रूप से काशिफ मुशीर एड०, समाजसेवी एस० के० बिटटू, महबूब आलम एड०, इकराम कुरैशी तेवड़ा, राहुल शर्मा एड०, आनंद प्रकाश एड०, आरिफ अली एड०, नईम त्यागी एड आदि मौजूद रहे।

 

त्यागी समाज की हुई बैठक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) । त्यागी सभा भवन मुजफ्फरनगर में श्रीकांत त्यागी प्रकरण में समस्त त्यागी युवा समाज के बैनर तले त्यागी युवाओं की एक बैठक आयोजित की गई । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनपद के युवा एकत्रित हुए । बैठक में युवाओं ने किसी व्यक्ति को कार्यक्रम की अध्यक्षता ना देकर भगवान परशुराम जी के चित्र द्वारा कार्यक्रम की प्रतीकात्मक अध्यक्षता कराई, कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान परशुराम जी के चित्र पर बैठक में मौजूद सबसे युवा सदस्य द्वारा दीप प्रज्वलन कराया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह रही की इस कार्यक्रम का कोई मुख्य आयोजक ना होकर त्यागी समाज के समस्त युवाओं को ही इसका आयोजक बनाया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने मिले जुले स्वर में कहा की त्यागी युवा पक्ष व विपक्ष से दूरी बना कर सिर्फ उसके साथ खड़ा होगा जो समाज के साथ खड़ा होगा। बैठक में उमड़ी सैकड़ों युवाओं ने कहा की जल्द ही योजना बनाकर नोएडा कूच करने की भी रणनीति भी अमल में लाई जाएगी

 

जैन इण्टर कॉलेज के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) मेरठ रोड स्थित जैन इण्टर कॉलिज के छात्र/छात्राओं ने शहर के छोटे-छोटे गली मौहल्लों की बारीक गलियो में तिरंगा यात्रा निकाल कर आजादी के अमृत महोत्वस का संदेश दिया। इस यात्रा में प्रबन्धक, प्रधानाचार्य एवं विद्यालयों द्वारा शहर के मुख्य मार्गो पर तिरंगा यात्रा निकाल कर देश भक्ति का संदेश दिया जा रहा है। परन्तु जैन इण्टर कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने शहर के खालापार,प्रेमपुरी की छोटी-छोटी गलियों से तिरंगा यात्रा निकाल कर देश भक्ति का संदेश जन मानस तक पहुंचाया। सुबह जैन इण्टर कॉलेज के सैंकडो छात्र/छात्राओं ने बहुत अनुशासित रूप से पंक्तिब( होकर अपने विद्यालय से तिरंगा यात्रा आरम्भ की जो खालापार के फक्करशाह चौक से होते हुए प्रेमपुरी की गलियो मे घूमकर भारत माता चौक पर पहुंची तथा वहां से भगत सिंह रोड होते हुए शिव चौक, मिनाक्षी चौक होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची। इस यात्रा मे लगातार भारत माता की जय व विभिन्न देशभक्ति के नारे छात्र/छात्राओं ने लगाए। शिव चौक पर विद्यालय के प्रबन्धक प्रदीप जैन ने प्रबन्ध समिति के सदस्यों के साथ तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार जैन, डा.वशिष्ठ भारद्वाज,हेमन्त विश्नोई, विजय शर्मा, अजय अग्रवाल, सत्येन्द्र तोमर, विजय शर्मा, प्रमोद शर्मा, रामवीर सिंह, प्रवीन कुमार जैन, सुनील जैन, पवन त्यागी, प्रवीन जैन, नवीन जैन, राजेश शर्मा, श्रीमति पूनम तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। विद्यालय में पहुंचने पर समस्त छात्र/छात्राओं को जलपाल वितरिरत किया गया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 5 =