Muzaffarnagar News: एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले शातिरों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मंसूरपुर थानाध्यक्ष अखिल चौधरी व उनकी टीम के उपनिरीक्षक किशनपाल सिहं व उनकी टीम ने बेहतरीन गुडवर्क को अंजाम देते हुए एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले ०२ अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ४०,००० रुपये नगद, एक पीओएस मशीन ( जिसमे होल्ड धनराशि ७४०००/- रुपये), घटना मे प्रयुक्त ०१ बुलेट मोटर साईकिल व १२ एटीएम कार्ड भी बरामद किये हैं।
अवगत कराना है कि २८ सितम्बर को वादी द्वारा थाना मंसूरपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि जब वह अपने एटीएम से रुपये निकालने के लिए पँजाब नेशनल बैंक एटीएम पहुँचे तो वहाँ पहले से मौजूद अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी मदद के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया तथा धोखाधड़ी करके १,१४,०००/- रुपये धनराशि वादी के खाते से निकाल ली है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी।
जनपद में शातिर अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा हे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली एवं थानाध्यक्ष थाना मंसूरपुर अखिल चौधरी के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक किशनपाल सिंह व उनकी टीम के द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के बैंक खातों से धोखाधड़ी से धनराशि निकालने वाले ०२ शातिर अभियुक्तगण को शाहपुर कट हाईवे गुरुकुल स्कूल के पास से गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त घटना का सफल अनावरण किया गया।
अभियुक्त गण के कब्जे से ४०,००० रुपये नगद, एक पीओएस मशीन (जिसमे होल्ड धनराशि ७४०००/- रुपये), घटना मे प्रयुक्त ०१ मोटर साईकिल बुलेट व विभिन्न बैंको के १२ एटीएम कार्ड बरामद हुए। अभियुक्त गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम रवि पुत्र रणविजय सिंह निवासी मूल पता ग्राम नौगबातीर थाना कुण्डवार, जनपद सुल्तानपुर हाल पता अमन बिहार किराडी, सुलेमान नगर थाना अमन बिहार दिल्ली व संदीप पुत्र नफेसिहं नि० मूल पता ग्राम बहुतबाला थाना सदर जिला जीन्द हरियाणा हाल पता मंगोलपुरी थाना राजपार्क दिल्ली ११००८६ हैं। पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मंसूरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।