Muzaffarnagar News: रोहाना के निकट बनाये जा रहे फ्लाईओवर पर दो कार पलटी
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर। हाईवे पर रोहाना के निकट बनाये जा रहे फ्लाईओवर पर आज दो गाड़ियों के पलट जाने से कई लोग घायल हो गये। पुलिस ने हाईवे एम्बुलैंस की मदद से उन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
गौरतलब है कि नेशनल हाईवे 58 पर रामपुर तिराहा व सिसौना के बीच शामली बाईपास को जोड़ने के लिए फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इस फ्लाईओवर पर आये दिन हादसे हो रहे है यहां फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था द्वारा किसी भी प्रकार की बेरिकेडिंग या सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये गये है।
आज सवेरे कोहरे के कारण दो कार पलट गयी। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में फरहान, ताहिर व नवाब तथा दूसरी गाड़ी में सवार जम्मू निवासी सुमित पुत्र नाथीराम घायल हुए थे। घायल जिला चिकित्सालय में उपचार कराकर अपने घरों को चले गये।
इसके अलावा पचैडा कट के समीप हुए हादसे में परवेज आजम गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
सफाई कर्मचारी संघ ने विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत
मुजफ्फरनगर। सफाई कर्मचारी संघ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष चमन लाल ढिंगान द्धारा एक सफाई कर्मचारियों की मांगो का ज्ञापन अधिशासी अधिकारी व अध्यक्षा नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के नाम पालिका दफ्तर में सोंपा गया। जिसमें सफाई कर्मचारियों की विभिन्न मांगो के निस्तारण हेतू पालिका प्रशासन को तीन दिन का समय दिया गया ।
मांगे पुरी न होने की स्थिती में सफाई कर्मचारी संघ मुजफ्फरनगर द्वारा धरना-प्रदर्शन भूखहड़ताल व काम बंद हड़ताल भी की जा सकती है ज्ञापन सोंपते समय निन्म व्यक्ति उपस्थित रहे चमन लाल ढिंगान, नरेश नन्दन, बबलू लालाजी, संजय भारती, मिलन सिंह स्हृ, दीपक पारचा, राजेन्द्र, शशी, किशन लाल, सुधीर कुमार मचल, पवन कुमार , नरेंद्र मचल, पाल्ले राम ड्राइवर, सतपाल, अजय कुमार स्हृ, राकेश ढिंगान, सोनू कुमार एडवोकेट, मनोज कुमार सौदाई एडवोकेट ।

