Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने की यूक्रेन में फसे छात्रों को वापस लाने की मांग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि की एक आकस्मिक बैठक कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर आयोजित की गई। बैठक में मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बागपत, बिजनौर एव अन्य जिलों के सैकड़ों छात्र जो यूक्रेन में फंसे हैं एवं उनके परिजन व परिवार वाले बेहद चिंतित हैं उनको वहां से भारत में सकुशल लाए जाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की गई।
प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत देश के सैकड़ों छात्र जो इस समय यूक्रेन में फंसे हुए हैं उनको सकुशल भारत में लाए जाने की प्रधानमंत्री एवं केंद्र सरकार द्वारा हर संभव लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि भारत के सभी छात्रों को प्रधानमंत्री द्वारा सकुशल यूक्रेन से भारत लाया जाएगा।
प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह एवं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस समय में हमें एकजुट होकर अपनी सरकार की किसी तरह से भी मदद करनी चाहिए
देश के नागरिक होने का फर्ज निभाना चाहिए,बैठक में सेवाराम गर्ग,पवन वर्मा,तरुण मित्तल,प्रवीण जैन,सुनील वर्मा,शिवकुमार सिंघल,सुशील सिंघल, प्रदीप गुप्ता,ओमवीर सिंह,संजय वर्मा, भूरा कुरेशी,इम्तियाज खान,गौरव जैन,आदि सैकड़ों व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्साधिकरी ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार द्वारा जिला महिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित चार दिवसीय जनपद स्तरीय इन्फेंट यंग चाइल्ड फीड प्रशिक्षण कार्यशाला का निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली स्टाफ नर्सों एवं ए०एन०एम०को निर्देशित करते हुए कहा कि वे पूर्ण सक्रियता एवं मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

