Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News-अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन से पश्चिम उत्तर प्रदेश का सिख समाज का प्रतिनिधिमंडल मिला

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । मुजफ्फरनगर व गाजियाबाद का एक प्रतिनिधि मण्डल सरदार त्रिलोचन सिंह गम्भीर(सलाहकार अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार) की अगवाई में सरदार इकबाल सिंह लालपुरा(अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार) से उनके ऑफिस पर मिला जिसमे काफी संख्या मे सिख और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय की समस्या सुनी व उनका समाधान किस प्रकार हो सके उस पर चर्चा हुई!
इस मौके पर श्री गुरु सिँह सभा मुजफ्फरनगर एवं खालसा दल मुजफ्फरनगर द्वारा एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के छात्र की कोटा राजस्थान मे हुई हत्या को लेकर उसपर निष्पक्ष कार्यवाही करते हुये दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की का ज्ञापन अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन साहब को दिया गया !साथ ही श्री गुरु सिँह सभा के प्रधान हरजीत सिँह गुराया जी ने मुजफ्फरनगर मे कॉलेज मे सहयोग के लिये अपने विचार रखे जिसे चेयरमेन लालपुरा जी ने आश्वासन दिया कि आप कॉलेज का प्रपोजल लेकर आये हम सरकार की और पूरी मदद का प्रयास करेंगे!
इस मोके पर श्री गुरु सिंह सभा मुजफ्फरनगर के प्रधान हरजीत सिंह गोराया, महासचिव धनप्रीत सिंह बेदी, सरदार सतपाल सिंह मान,हरमीन्दर सिँह चेयरमेन (गन्ना समिति रामराज), खालसा दल के जिला प्रधान सरदार सतनाम सिंह हंसपाल, पूर्व प्रधान श्री गुरु सिंह सभा गुरुचरण सिंह बराड ,कुलदीप सिंह (जीएनआर), गुरचरण सिंह झज्झ, जसविंदर सिंह बग्गा, अवतार सिंह झज्झ, वजीर सिंह ग्रोवर, सुरिंदर सिंह गंभीर ,बलविंदर सिँह चावला,जानसठ पूर्व प्रमुख रविकिरण, जिला पंचायत सदस्य जोगिंदर सिँह काला, रजत चौधरी,जगप्रीत सिँह टिंकल छाबड़ा,अभिजीत सिंह गंभीर, गुलशन सिंह,जसप्रीत सिँह मान्टू चावला, विकी माँगट्, मंजिंदर सिंह रामराज, गुरुशरण सिंह मान, गुरुजीत सिंह, अर्जन सिंह आदि मोजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =