Muzaffarnagar News: थाना शाहपुर पुलिस द्वारा शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 01 अभियुक्त को सिचाई विभाग खण्डर, बसी नहर की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में नूर अहमद पुत्र सब्बीर निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर, जनपद मुजफ्फरनगर।
जिनके कब्जे से 09 तमंचा 315 बोर, 2 तमंचा 12 बोर, 01 मस्कट 315 बोर, 2 मस्कट 12 बोर, 01 रिवाल्वर ३२ बोर अधबनी, 01 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर, अवैध शस्त्र बनाने के उपरकण- 7 तमंचा की बट व बाडी लोहा, 6 तमंचा की बाडी लोहा, 11 तमंचा की बाडी बट की पत्ती लोहा, 15 रिपट, 01 ड्रिल मशीन, लाल रंग की 2 लकडी की बट, 4 लकडी की चाप, 2 प्लास, 01 हथौडी, 2 रेती, 01 सुगी, 13 नाल तमंचा 315 बोर, 7 नाल तमंचा 12 बोर, 01 आरी लकडी काटने वाली, 01 आरी, 2 ब्लेड, 01 सूजा, 8 बैल्डिग तार, 03 ट्रैगर, ०७ बाडी मे लगाने वाली फायरिग पिन, 9 तमंचा की बाडी मे लगने वाली पत्ती, 12 अद्द तमंचा में लगने वाली पत्ती लाहा, 2 चूडी काटने वाली मशीन, 7 गूज, 01 आग जलाने वाली मशीन, 2 कि०ग्राम कोयला पक्का, 01 किलोग्राम कोयला बुझा हुआ, 01 एलईडी बल्ब मय होल्डर व करीब 15 मीटर तार आदि।
थाना शाहपुर @muzafarnagarpol द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए नूर अहमद पुत्र सब्बीर को सिचाई विभाग खण्डर, बसी नहर की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। 11 तमंचा,3 मस्कट,1 रिवाल्वर, जिन्दा कारतूस,अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद। #UPPolice pic.twitter.com/400oKw7Cfn
— News & Features Network (@mzn_news) January 13, 2022
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान अवैध अस्लाह की मांग रहती है जिसके कारण वह अवैध शस्त्रों को धन कमाने के उद्देश्य से तैयार कर रहा था।
चैकिंग के दौरान तमंचे सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग के दौरान एक युवक को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकडे गए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम एवं विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत इंस्पैक्टर नई मन्डी कोतवाली पंकज पन्त की मौजूदगी मे वाहन चैकिंग के दौरान मिली सूचना के आधार पर सब इंस्पैक्टर माननवेन्द्र सिह ने सागर पुत्र राकेश को एक अदद तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी की।
अभद्रता का लगाया आरोप
सिखेडा। भाकियू तोमर के पदाधिकारियो ने कार्यकर्ताओ से अभद्रता का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी से मुलाकात की। दोपहर के वक्त सिखेडा थाने पहुंचे भाकियू पदाधिकारियो ने अपने कार्यकर्ता के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी से मुलाकात कर नाराजगी जाहिर की।
इंस्पैक्टर सिखेडा अनिल सिह ने पदाधिकारियो की बात को ध्यान पूर्वक सुनने के पश्चात मामले का निस्ताकरण करा दिया। जिसके पश्चात मामला पूरी तरह शान्त हो गया।