Muzaffarnagar News-वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर की ओर से स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) महाराजा अग्रसेन जी की ५१४६ वी जयंती के अवसर पर वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर की ओर से प्रतिभा शाली, मेधावी छात्र छात्राओं के उत्साह वर्धन के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता सोमांश प्रकाश जी पूर्व विधायक ने संचालन महामंत्री अजय कुमार सिंघल वा योगेश भगत जी ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य अतिथि के रूप में कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री, राकेश बिंदल, गौरव स्वरुप बंसल समाज सेवी रहे। दीप प्रज्वलन अशोक कंसल, सत्यवीर अग्रवाल, सौरभ स्वरूप बंटी, विकास स्वरूप , माधव स्वरुप द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन, महाराजा अग्रसेन की आरती के पश्चात सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों के द्वारा राष्ट्र गान वा सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुन्दर प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि वा अधक्ष के उद्बोधन के बाद ८५त्नसे अधिक अंक प्राप्त किए १०वी वा १२ वी वा समकक्ष बच्चों व पी एच डी, सी ए, एम बी बी एस, बी एच एम एस, एम डी एस मे चयनित बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह अध्यक्ष वा मुख्य अतिथि को भी स्मृति चिन्ह, पगड़ी, पटका भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में वैश्य सभा के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, महामंत्री अजय सिंघल, कोषाध्यक्ष जनार्दन स्वरूप, संयोजक योगेश सिंघल, राकेश कंसल, संजीव गोयल, अचिन कंसल, अशोक सिंघल वा पुरुषोत्तम सिंघल, संजय गुप्ता की विशेष भूमिका रही।
उपरोक्त के साथ मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष श्याम लाल बंसल,तेजराज गुप्ता, अमित गर्ग एड ,रजत गोयल, मुकेश तायल, संजीवकंसल, रविन्द्रगर्ग, शिव कुमार, शोभित गुप्ता,दिनेश बंसल,मित्र सैन,अजय गर्ग,सौरभ मित्तल, सत्य प्रकाश मित्तल,राकेश गर्ग,अमित गोयल, सुनील तायल,युवा भाजपा नेता तरुण मित्तल,अभिलक्षमित्तल, गिरवर सिंह,विशाल गर्ग,सौरभ मित्तल,वासु गोयल,शलभ गुप्ता,राहुल मारवाड़ी, के साथ साथ अनेकों गणमान्य व्यक्ति व प्रतिभाशाली बच्चे इस सुन्दर कार्यक्रम में उपस्थित रह कर साक्षी बने।

