Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन


मुजफ्फरनगर। Muzaffarnagar: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत २ लाख ८५३ लाभार्थियों को १३४१.१७ करोड़ रुपये का ऑनलाइन हस्तांतरण एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में भी भव्य समारोह के रूप में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।

पहले एनआईसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों से सीधा संवाद किया और फिर सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। सरकारी योजनाओं में लाभ पाकर लोग काफी प्रसन्न नजर आये।

भारत सरकार के हाउसिंग फार आलष् के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में २ लाख ८५३ लाभार्थियों को १३४१.१७ करोड़ रुपए का आनलाइन हस्तांतरण माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया एवं मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। इसी के साथ पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से भी मुख्यमंत्री ने संवाद स्थापित किया।

इसी क्रम में कलेक्ट्रट स्थित जिला पंचायत सभागार में उ.प्र. सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल एवं नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर चेयरमैन अंजू अग्रवाल के साथ जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के १५० एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के ५० लाभार्थियों को प्रमाण पत्र आवंटित किए गए।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत जनपद में १२४९ लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में ५०००० तथा ८८५ लाभार्थियों को दूसरी किस्त के रूप में १.५ लाख रूपये एवं ७५४ लाभार्थियों को तृतीय किस्त के रूप रूप में ५०००० रुपये की धनराशि आवंटित की जा चुकी है।

पीएम स्व निधि योजना के अंतर्गत १७००४ लाभार्थियों के सापेक्ष ९४३८ लाभार्थियों को बैंक द्वारा ऋण वितरण किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, पालिका के ईओ हेमराज सिंह के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी तथा सैंकड़ों लाभार्थी मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15074 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − 5 =