Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar : बुढाना और तितावी पुलिस ने 25-25 हजार के दो ईनामी बदमाश दबौचे

मुजफ्फरनगर। बुढाना और तितावी पुलिस ने २५-२५ हजार रूपये के ईनामी दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।थाना बुढाना पुलिस द्वारा चन्देहडी रोड के पास से वर्ष २०१८ से गैंगस्टर के अभियोग में वांछित चल रहा २५ हजार का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राजा पहलवान उर्फ रियाजुद्दीन पुत्र शरीफ लंगडा निवासी मौहल्ला सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर को दबोचकर एक तंमचा ३१५ बोर मय दोजिन्दा कारतूस बरामद किया है।

1 News |

 गिरफ्तार अभियुक्त राजा उर्फ रियाजुद्दीन उपरोक्त के विरूद्ध थाना बुढाना पर हत्या, डकैती, लूट, गैंगस्टर, फिरौती, पुलिस पर हमला आदि संगीन धाराओं में करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं, व अभियुक्त थाना बुढाना का टॉप-१०/हिस्ट्रीशीटर भी है।

इसके अलावा थाना तितावी पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड चौकी लालू खेडी से २०० मीटर की दूरी से जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर में पंजीकृत गैंगस्टर के अभियोग में वांछित चल रहा २५ हजार का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम का नाम नदीम पुत्र खलील निवासी कुरेसियान मौहल्ला कस्बा बघरा थाना तितावी मुजफ्फरनगर बताया गया है। उसके पास एक तंमचा ३१५ बोर व जिन्दा कारतूस बरामद करने के साथ एक ट्रक कंटेनर ६ टायरा सीज किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर से २५ हजार रूपये का ईनामी/वांछित अभियुक्त है अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर से २५ हजार रूपये का ईनामी/वांछित अभियुक्त है अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। उसके पास एक तंमचा ३१५ बोर व जिन्दा कारतूस बरामद करने के साथ एक ट्रक कंटेनर ६ टायरा सीज किया है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − six =