News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

चैकिंग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशों के चलते जनपद पुलिस लगातार चैंकंग अभियान चलाये हुए है। इसी के चलते कचहरी परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस, डॉग स्क्वायड, एएस चैक टीम द्वारा जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चौकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत लगे सीसीटीवी कैमरों, अभिलेखों आदि को चौक किया तथा डियूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। डॉग स्क्वॉड व एएस चैक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।

 

2 अभियुक्तों के किया गिरफ्तार
शाहपुर।(Muzaffarnagar News) थानाक्षेत्र शाहपुर में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति को जान से मारने की नियत से गोली मार दी थी जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी, इस सम्बन्ध में थाना शाहपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०२ अभियुक्तों को ग्राम बरवाला के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम आयुष पुत्र सुशील निवासी बुढाना मोड पिन्ना रोड थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, विनीत पुत्र ओमवीर निवासी ग्राम गढी नौआबाद थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर। ०१ तमंचा मय ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर (आलाकत्ल), ०१ सुपर स्पलैण्डर मोटरसाइकिल (चोरी की) बरामद किया।

 

मेले का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेरठ रोड मुजफ्फरनगर पर अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व कहा कि आपको अवसर मिल रहा है इसका लाभ उठाये ,विशिष्ठ अतिथी विपुल भटनागर ने सभी छात्रों को मन लगा कर अप्रेंटिस करने को कहा जिससे आपको उसी फैक्टरी में कार्य करने का मौका मिले व कहा कि अपना खुद का व्यवसाय करने का भी सोचना चाहिए कुशपुरी ने कहा सरकार की अनेको योजनाए आज उपलब्ध है उनका लाभ ले कर अपने व देश के भविष्य को आपको उज्ज्वल करना है
अप्रेंटिस मेले में सी.डी.ओ आलोक यादव जी ने सभी छात्रों को शुभकामनाये दी मेले में प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ कुश पुरी, आईआईए चेयरमैन विपुल भटनागर व सचिव मनीष भाटिया सह सचिव पंकज जैन उपाध्यक्ष ,अमित जैन अनुज परमहँस मौर्य जिला उद्योग केंद्र , रोहिताश पाल जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं आईआईए के अनेक पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।संचालन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य मनोज कुमार दूबे ने किया व उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि सातसौ के लक्ष्य के सापेक्ष उद्योगों द्वारा इस मेले में ८२५ से अधिक रिक्तियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए है जिसका लाभ प्रशिक्षु छात्र उठा सकेंगे।

समस्याओं को सुन जिलाधिकारी ने किया निस्तारण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह द्वारा अपने कार्यालय में जनता दर्शन में सुनी जन समस्याओं का निस्तारण किया गया। कलैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यलय में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई के अंतर्गत फरयादियों की समस्याओं को सुना गया। जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, कृषि,राशन, जलभराव आदि से सम्बंधित शिकायते प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित शिकायतो का निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर मे निदेशक मनोविज्ञान साला प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय आय एवं आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा २०२२ -२३ मे परीक्षा से पूर्व एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय गजेंद्र कुमार के निर्देशन में किया गया जिसमें अनेक परीक्षार्थियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा विषय विशेषज्ञ के रूप में श्रीमती मीनाक्षी , श्रीमती कुलविंदर कौर ,श्रीमती सोनी, श्रीमती प्रियंका शुक्ला, कुमारी शिखा पांडे, कुमारी अन्नपूर्णा, कुमारी पूजा ,कुमारी जया पांडे उपस्थित रहे सभी ने उपस्थित परीक्षार्थियों को अपने विषय से संबंधित परीक्षा की जानकारी प्रदान की, कतिपय परीक्षार्थियों द्वारा किए गए प्रश्नों का सकारात्मक उत्तर देते हुए कार्यालय मंडलीय मनोविज्ञान शाला केंद्र मेरठ से आई हुई डॉ मनीषा तेवतिया और डॉक्टर शिवराज द्वारा परीक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए समय पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता के बारे में बताया एवं प्रभारी (एन एम एम एस)विपिन त्यागी राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर श्रीमती शैली रंजन जी वह प्रधानाचार्या डॉ राजेश कुमारी ने परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र छात्राओं को परीक्षा में आने वाली कठिनाइयों के संबंध में छात्र छात्राओं को जानकारी दी वह उनका मार्गदर्शन किया।

एंटी रोमियों टीम ने किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भोपा, मोरना, शुक्रताल आदि क्षेत्रों में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से एण्टी रोमियो टीम द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में पड़ने वाले गांवों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, स्कूल-कालेजों, कोचिंग सेंटर के आस-पास मिशन शक्ति फेज-४ अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं/हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-११२, हेल्प लाइन-१८१, वुमेन पावर लाइन-१०९० आदि) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है तथा सुरक्षा सम्बन्धी सुझावो का आदान प्रदान किया जा रहा है। बिना वजह खडे एवं घूम रहे व्यक्तियों/मनचलों/शौहदों की चेकिंग करते हुए सख्त चेतावनी दी जा रही है।

शाहपुर थाने में चलाया सफाई अभियान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शाहपुर थाना प्रांगण में थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने समस्त पुलिस स्टाफ के साथ चलाया साफ सफाई अभियान। थाना परिसर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वयं हाथों में झाड़ू व फावड़ा लेकर कराई साफ सफाई। शाहपुर थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने समस्त स्टाफ को दिए निर्देश थाना प्रांगण में किसी भी तरह की नही होनी चाहिए गंदगी,फैलती है बीमारियां। प्रतिदिन थाना परिसर में स्वच्छता पर दिया जाए ध्यान।

समाचार (Muzaffarnagar News)

तीनों लापता बच्चे बरामद
मुजफ्फरनगर ।(Muzaffarnagar News) नई मंडी क्षेत्र के सुभाषनगर से सुबह ७$३० बजे से ३ बच्चे लापता होने के बाद थाना नई मंडी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चों की बरामदगी कर ली।
विदित हो गत दिनांक २०.०४.२०२२ को थाना क्षेत्र नई मण्डी में ०३ बच्चे घर से लापता हो गये थे।, जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर टीम गठित की तथा बच्चों की तलाश में जुट गयी। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा लापता तीनों बच्चों को १२ घन्टे के अन्दर ही सकुशल बरामद कर लिया गया है।

स्कूल चलो अभियान को निकाली रैली
बुढ़ाना।(Muzaffarnagar News) विकास खंड बुढाना के कम्पोजिट विद्यालय, मिंडकाली के छात्र-छात्राओं द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढ़ाना के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान के अर्न्तगत संचारी रोग रोकथाम के लिए एक रैली निकाली गयी तथा कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क का वितरण किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढ़ाना प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में विकास खंड बुढाना के कम्पोजिट विद्यालय, मिंडकाली में १२ वर्ष के बच्चों को कोरोना वैक्सीन का टीम द्वारा टीकाकरण कराया गया, जिसमें विद्यालय स्टाफ का भी विशेष सहयोग रहा। तथा छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल चलो अभियान के अर्न्तगत संचारी रोग रोकथाम के लिए एक रैली निकाली गयी और रैली के दौरान कोरोना से बचाव हेतु मॉस्क वितरित किये गये।

 

बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नवीन मंडी स्थल में संजय मिश्रा के प्रतिष्ठान पर मुजफ्फरनगर एक ब्राह्मण समाज विशाल बैठक का आयोजन किया गया इसमें समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया इसमें भगवान परशुराम जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाने के लिए दिनांक ८ मई को भगवान परशुराम शोभायात्रा निकालने पर विचार किया गया बताने की बैठक को अध्यक्ष पंडित ब्रहम प्रकाश शर्मा संचालन संजय मिश्रा डॉक्टर संदीप शर्मा अक्षय शर्मा ने संयुक्त रूप से किया बैठक में सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने अपने अपने विचार रखें तथा भगवान परशुराम जन्मोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया ब्रह्म प्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम की समिति गठित करने के लिए अधिकृत करने का निर्णय लिया गया संयोजक जिला पंचायत सदस्य पंडित श्री भगवान शर्मा कोषाध्यक्ष श्री संजय मिश्रा को बनाया गया बैठक में मुख्य रूप से जिला जिला पंचायत सदस्य भगवान शर्मा वरिष्ठ ब्राह्मण नेता श्री राकेश शर्मा पूनम शर्मा जी सुरेश शर्मा जी विनय शर्मा जी लोकेश भारद्वाज जी नरेश शर्मा जी चंद्र प्रकाश शर्मा सीडीओ जी अंशुल शर्मा रवि शर्मा रमन शर्मा वैभव शर्मा रोहित शर्मा मनोज शर्मा डॉक्टर संदीप हरीश गौतम पुनीत वशिष्ठ शिशु प्रधान जी अरुण मिश्रा सुभाष गौतम जी प्रमोद शर्मा जी सुबोध शर्मा जी प्रभात कौशिक नवनीत कपिल शैलेंद्र सुरेश शर्मा सभासद हरिओम शर्मा राजीव पाराशर अविनाश भारद्वाज दुर्गेश शर्मा सुनील अंगिरा लक्ष्मण शर्मा रजनीश वशिष्ट अतुल शर्मा नरेश शर्मा भरत शर्मा अनुपम शांडिल्य सुमित पंडित अखिल शर्मा अभिनव मुद्गल अमित शास्त्री सुबोध दीक्षित आदि उपस्थित रहे अक्षय तृतीया के दिन अंकित बिहार में स्थित भगवान परशुराम जी के मंदिर में एक विशाल भंडारे का आयोजन राकेश शर्मा जी व उनके साथियों द्वारा किया जाएगा द्वारा किया जाएगा

 

उपस्थिति फोटो द्वारा उपलब्ध करायी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार गोंड द्वारा जनपद के समस्त सीडीपीओ/प्रभारी एवं मुख्य सेविका को अपनी उपस्थिति दर्शाने हेतु अपने परियोजना कार्यालय/आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित होकर फोटो भेजने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में सी०डी०पी०ओ०-बघरा, खतौली व शाहपुर, प्रभारी सी०डी०पी०ओ०- जानसठ, पुरकाजी, सदर, चरथावल, मोरना व बुढाना द्वारा अपनी स्वयं की एवं अन्य मुख्य सेविकाओं की उपस्थिति फोटोस द्वारा उपलब्ध कराई गई।

 

अनाधिकृत कब्जे को कराया मुक्त
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना क्षेत्र तितावी के ग्राम मांडी के रहने वाले ०५ व्यक्तियों द्वारा राज्य सरकार के खाते में दर्ज जमीन पर सन १९७५ से अनाधिकृत रूप से कब्जा कर खेती कर रहे थे।
क्षेत्राधिकारी फुगाना द्वारा मय पुलिस बल एवं तहसीलदार सदर के साथ उपरोक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। अनाधिकृत कब्जे का विवरण २९ बीघा जमीन – कीमत लगभग ९० लाख रुपये।

नदी भूमि से हटवाया अतिक्रमण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) तहसीलदार सदर के द्वारा तहसील सदर के ग्राम पंचायत शाहबुद्दीनपुर में नदी की भूमि पर से अतिक्रमण हटवाया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं उपजिलाधिकारी सदर परमानन्द झा के कुशल नेतृत्व में तहसीलदार सदर अभिषेक शाही के द्वारा राजस्व टीम के साथ तहसील सदर के ग्राम पंचायत शाहबुद्दीनपुर में नदी की भूमि पर से अतिक्रमण हटवाया गया। उक्त कार्रवाई के दौरान सम्बन्धित अधिकारी गण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

दो के दबोचा
खतौली।(Muzaffarnagar News) पुलिस ने पांच लीटर अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। अभि० का नाम कल्लू माता का नाम श्रीमती नरेशो नि० अहमदगढ ढाकपुरी थाना खतौली ढाकपुरी मोड के पास गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० सुधीर कुमार, का० रविन्द्र कसाना, निपिन कुमारशामिल रहे। जिसके कब्जे से ०५ लीटर कच्ची शराब बरामद की। इसके अलावा वारण्टी अभि० दीपक कुमार पुत्र राजपाल सिंह नि० ग्राम जावन थाना खतौली मु०नगर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० सुधीर कुमार, का०रविन्द्र कसाना शामिल रहे।

वांरटी को पकड़ा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) चौकी प्रभारी० बहलना उप० नि० मोहित चौधरी द्वारा वारंटी अपराधी ’ गुफरान पुत्र इंसा ली निवासी जांगिड़ पट्टी सुजडू थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर’ को अभि० का मकान जहांगीर पट्टी सुजडू से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

 

पूर्व राज्यपाल वीरेंद्र वर्मा की पुण्यतिथि पर होगा गांधी कॉलोनी में हवन और शांति पाठMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ समाजसेवियों की एक मीटिंग वरिष्ठ समाजसेवी उमा दत्त शर्मा के आवास पर हुई जिसमें सभी जिम्मेदार सामाजिक कार्य करने वाले वर्ग के लोग मौजूद रहे मीटिंग में सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई एवं साथ ही घोषणा की गई कि २ मई २०२२ को समय प्रातः ८ बजे पूर्व राज्यपाल वीरेंद्र वर्मा की पुण्यतिथि पर हवन और शांति पाठ वर्मा पार्क गांधी कॉलोनी चौधरी चरण सिंह भवन में किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता चौधरी देवी सिंह एवं संयोजक उमादत्त शर्मा करेंगे साथी अनेकों सामाजिक मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। आर जिस तरह राजनीति में जातिवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है उसी के विषय में खास चर्चा हुई कि सामाजिक कार्यों से सभी धर्मों को लेकर साथ चला जाएगा और हिंदू मुस्लिम एकता की एक मिसाल कायम की जाएगी उन्होंने २ मई को पूर्व राज्यपाल वीरेंद्र वर्मा की पुण्यतिथि पर जोकि वर्मा पर गांधी कॉलोनी चौधरी चरण सिंह भवन में होगी उसके लिए सभी को आमंत्रित भी किया कि इसमें सभी वर्ग के लोग शामिल हो सभी से अपील की। इस मौके पर उमादत्त शर्मा, ब्रजवीर सिंह एडवोकेट, सुंदर पाल सिंह, बिट्टू प्रधान, मास्टर संजीव सिंह, हाजी सरफराज अध्यक्ष आरके ट्रस्ट, वीरसेन भभीसा, रामपाल वर्मा, जगदीश अरोड़ा, ब्रह्म प्रकाश शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

कथा का हुआ शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नगर के फ्रैण्डस कालोनी स्थित बैजनाथ शिव मन्दिर मे 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक संकीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। कथा प्रत्येक दिन सांय 3 बजे से 6 बजे तक होगी। तथा 28 अप्रैल को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज के श्रीमुख से की जा रही है। कथा से पूर्व आज नगर मे कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें क्षेत्र की श्रृद्धालु महिला पुरूष सम्मलित रहे। संस्था के पदाधिकारी समाजसेवी प्रमोद शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे दी है।

 

सफाई अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद के समस्त विकास खंडों में लगातार संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया जा रहा है तथा साथ ही फागिंग की भी व्यवस्था करायी जा रही है। इसी के अंतर्गत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त ०९ विकास खण्डों की चिन्हित ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति में रोस्टर के अनुसार कोविड-१९ एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत की समस्त सार्वजनिक सम्पत्तियों विद्यालयों, ग्राम पंचायत सचिवालय में साफ-सफाई, नाली में रूके पानी का उचित निपटान एवं कूडे का निस्तारण, एंटी लार्वा का छिड़काव, फोगिंग एवं सैनीटाईजेशन का कार्य सम्पादित कराया जा रहा है। उक्त कार्य का पर्यवेक्षण विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड-खतौली की ग्राम पंचायत-बसायच, भलवा, लाडपुर, मौहम्मदपुर माफी, शाहपुर, विकास खण्ड-बुढ़ाना की ग्राम पंचायत-रियावली नंगला एवं विकास खण्ड-शाहपुर की ग्राम पंचायत-शौरों व उमरपुर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

 

३ साल की बिजली चोरी में कैद
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने विद्युत कनैक्शन कटा होने के बावजूद केबिल से सीधे दुकान में बिजली चोरी किये जाने के मामले की सुनवाई करते हुए एक आरोपित को दोषी ठहराया। कोर्ट ने दोषी को ३ साल कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर २१४६७७ रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
१८ साल पहले चेकिंग में पकड़ी गई थी बिजली चोरी-अभियोजन के अनुसार जनपद शामली के कैराना रोड पार्श्वनगर में ३१ अक्टूबर २००४ को ऊर्जा निगम की टीम चेकिंग के लिए गई थी। चेकिंग के दौरान महमूद अहमद पुत्र शाहिद अहमद की दुकान पर सीधे केबिल डालकर चोरी की बिजली चलती पाई गई थी। इस मामले में एसडीओ अनिल कुमार व जेई सतेन्द्र कुमार ने महमूद अमद के विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि महमूद अहमद की दूध डेयरी का वैध विद्युत कनेक्शन २५ हजार रुपये का बकाया बिल जमा न होने के कारण काट दिया गया था। मीटर भी उतार लिया गया था। बावजूद डेयरी में महमूद ने घर से सीधे केबिल के माध्यम से बिजली चोरी कर २ केवीए का फ्रीजर चलाया हुआ था। चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया गया था।
आरोपित मौके से फरार हो गया था। विभागीय अधिकारियों ने महमूद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए ७१५५९ रुपये का जुर्माना लगाया था। जिसे जमा नहीं किया गया। बताया कि पुलिस ने विवेचना कर कोर्ट में चार्जशीट भेज दी थी।
घटना के मुकदमे की सुनवाई एडीजे-४ विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट राधेश्याम यादव की कोर्ट में हुई। सुनवाई उपरांत कोर्ट महमूद को बिजली चोरी का दोषी मानते हुए ३ वर्ष कैद की सुनाई। इसके साथ ही २१४६७७ रुपये का अर्थदंड भी लगाया। अर्थदंड अदा न करने पर ६ माह की अतिरिक्त सजा भुगतने का आदेश दिया।

 

कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से अलग अलग मामलों में कई को गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 राजीव शर्मा द्वारा वारण्टी अभियुक्त सुभाष पुत्र चतरन निवासी पचेण्डा थाना नई मण्डी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा वांछित अभियुक्तों उम्मेद उर्फ काला पुत्र महताब, तैय्यब उर्फ लोटा पुत्र पन्ना शेख उर्फ नफीस निवासीगण ग्राम उमरपुर थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर को चौकी उमरपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना फुगाना पर नियुक्त उ0नि0 जयप्रकाश भास्कर द्वारा एस0सी0/एस0टी0 एक्ट में वांछित अभियुक्त सोमी उर्फ रोहित पुत्र राजू निवासी ग्राम व थाना फुगाना को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 आनन्द कुमार द्वारा वाद वारण्टी अभियुक्त हनीफ पुत्र इलियास निवासी सिकन्दरपुर थाना रतनपुरी को गिरफ्तार किया।

 

शस्त्र सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 गजेन्द्र िंसह द्वारा वांछित अभियुक्त सोनू उर्फ भूरा पुत्र खुर्शीद निवासी मौ0 देवीदास थाना खतौली, मुजफ्फररनगर को गौशाला रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमन्चा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। वहीं थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 करनवीर सिंह द्वारा अभियुक्त लखविन्दर पुत्र राजपाल निवासी तेजलहेडा थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर को पैंठ बाजार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया।
वहीं थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 बृहमजीत सिंह द्वारा अभियुक्त ओमपाल कश्यप पुत्र बल्लू निवासी बसधाडा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर को सोरम पुलिया के पास धनायन रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया।

 

श्रृद्धांसुमन अर्पित किये
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद जाट महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं वयोवृद्ध समाजसेवी अनूप सिंह वर्मा की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजलि सभा मे पहुंचे गणमान्य लोगों ने श्रृद्धासुमन अर्पित कर जीवन पर्यन्त श्री वर्मा द्वारा किए गए जनसेवा के कार्यो की मुक्त कंठ प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि नगर के मौहल्ला दक्षिणी सिविल लाईन निवासी समाजसेवी अनुप सिंह वर्मा का बीमारी के चलते विगत 15 अप्रैल 2022 को निधन हो गया था। आज जानसठ रोड स्थित साशी फार्म मे आयोजित रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजलि सभा मे पहुंचे गणमान्य लोगो ने स्व.अनूप सिंह वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। इस दौरान विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ से जुडे पदिधकारी,सामाजिं एवं स्वयंसेवी संस्थाओ के पदाधिकारी,शिक्षा के क्षेत्र से जुडे पदाधिकारी,जनपद जाट महासभा के पदाधिकारियों सहित अनेक गणमान्य लोगों के अलावा परिवारजनो मे धूमसिंह, राजेन्द्र सिंह,धर्मेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, डा.अनुज कुमार, अमित कुमार, संदीप कुमार,वर्चस्व राठी,देवराज राठी,वरूण चौधरी आदि मौजूद रहे।

फांसी लगाकर की आत्महत्या
चरथावल।(Muzaffarnagar News) अज्ञात कारणो के चलते एक युवती ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। सूत्रो के अनुसार क्षेत्र के निकटवर्ती गांव ज्ञाना माजरा निवासी एक युवती ने अज्ञात कारणो के चलते खुद को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। पुलिस ने हादसे की जानकारी होने से इन्कार किया है।

 

भगत सिंह रोड पर महिलाओं के पर्स काटने वाली महिला को मिली जमानत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने फरवरी माह में भगत सिंह रोड पर कई महिलाओं की जेब काटने वाली बुर्कानशीं पाकेटमार को ५० हजार रुपये की जमानत पर रिहा करने का आदेश जारी किया है। आरोपित पाकेटमार से महिलाओं का पर्स काटकर चुराए गए हजारों रुपये व सामान बरामद हुआ था। शहर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह रोड पर २० फरवरी २०२० को सोनिया व उसकी मां ब्रजेश सामान खरीदने के लिए आए थे। इसी दौरान एक बुर्कानशीं महिला ने उनसे धक्का-मुक्की की। लेकिन कुछ लोगों ने बीच बचाव करा दिया। जिसके बाद सोनिया अपनी मां के साथ खरीदारी के लिए आगे बढ गई। कुछ दूरी पर सोनिया की मां ब्रजेश ने पर्स से रुपये निकालने चाहे तो उसमें कुछ भी नहीं था। करीब ३ हजार रुपये व भाई का आधार तथा मां का आशा वर्कर कार्ड पर्स से गायब था। वहां से कुछ दूरी पर वहलना निवासी रेणु पत्नी प्रमोद कुमार का पर्स भी ब्लेड से कटा मिला। जिसमें रखे रुपये तथा अन्य सामान गायब था। रेणु तथा सोनिया आपस में मिली तो उनका शक बुर्कानंशी एक संदिग्ध महिला पर गया। दोनों ने मिलकर भगत सिंह रोड तथा आसपास के क्षेत्र में संदिग्ध महिला को तलाशना शुरू किया। कुछ देर बाद वह संदिग्ध बुर्कानशीं महिला उन्हें मिल गई। दूसरे लोगों की मदद उसे पकड़ लिया गया। महिला कांस्टेबल ने तलाशी ली तो बुर्कानशीं के पास से सोनिया की मां ब्रजे के पर्स से चुराया गया आधार कार्ड एवं नगदी बरामद हुई। जिसके बाद महिला को शहर कोतवाली लाया गया। सोनिया की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने आरोपित महिला सुरैया पत्नी तहसीन निवासी रामपुरी का चालान कर दिया। आरोपित महिला के अधिवक्ता की ओर से अपर जिला एवं सत्र न्याधीश कोर्ट संख्या-११ शाकिर हसन के समक्ष जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए महिला को निर्दोष बताया। कोर्ट ने चोरी की आरोपित सुरैया का प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए ५० हजार की जमानत पर उसे रिहा करने का आदेश जारी कर दिया।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =