Muzaffarnagar शाहपुर में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात चोर घायल – 10 हज़ार का इनामी बदमाश फिरोज धराया, अवैध असलहा और बाइक बरामद🔥
Muzaffarnagar जनपद में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही पुलिस को शुक्रवार की रात बड़ी सफलता मिली। शाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और शातिर चोर के बीच हुई मुठभेड़ में ₹10,000 का इनामी बदमाश फिरोज पुत्र रियाजुल गोली लगने से घायल हो गया। यह बदमाश मेरठ, मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों में चोरी की वारदातों के लिए कुख्यात था।
कसेरवा नहर पुलिया पर चेकिंग के दौरान हुआ आमना-सामना
बीती रात थाना शाहपुर पुलिस टीम कसेरवा नहर पुलिया पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति होंडा साइन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आता दिखाई दिया। जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो उसने रफ्तार बढ़ा दी और पीछे मुड़कर कुटबा रजवाहे की पटरी की ओर भागने लगा। पुलिस टीम को शक हुआ और तुरंत पीछा किया गया।
तेज रफ्तार में गिरी बाइक, शुरू हुई फायरिंग
भागने के दौरान बदमाश की मोटरसाइकिल पलड़ी बाईपास के पास ट्यूबवेल के समीप अनियंत्रित होकर गिर गई। तभी उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी का जवाब देते हुए पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें फिरोज के पैर में गोली लग गई। पुलिस टीम ने मौके पर उसे घायल अवस्था में दबोच लिया।
वरिष्ठ अधिकारियों की सतर्क निगरानी में हुई कार्रवाई
अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन और पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह और थानाध्यक्ष शाहपुर मोहित चौधरी की रणनीति के तहत यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया। शाहपुर पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल रोहताश कुमार, कांस्टेबल शिवम यादव, कांस्टेबल प्रशांत कुमार और मोहम्मद अलीम शामिल थे।
बदमाश से बरामद हुए अवैध हथियार और मोटरसाइकिल
गिरफ्तार फिरोज के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। साथ ही चोरी की गई होंडा साइन मोटरसाइकिल भी पुलिस के कब्जे में आई है। पुलिस ने बताया कि फिरोज के खिलाफ थाना तितावी, भौराकलां और शाहपुर में कुल पाँच मुकदमे दर्ज हैं।
मेरठ निवासी है घायल इनामी बदमाश
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, घायल बदमाश फिरोज पुत्र रियाजुल मेरठ जनपद के थाना सरधना के मोहल्ला इस्लामाबाद का निवासी है। वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। उसके खिलाफ संगठित गिरोह में शामिल होने और मोटरसाइकिल चोरी के कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
शातिर अपराधी का नेटवर्क और पुलिस की आगामी रणनीति
सूत्रों की मानें तो फिरोज का नेटवर्क कई जिलों तक फैला हुआ था। वह चोरी के बाद वाहनों को नकली दस्तावेज़ों से बेचने का काम करता था। पुलिस अब उसके साथियों की तलाश में दबिश दे रही है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह का जल्द ही खुलासा किया जाएगा और इसमें शामिल अन्य अपराधियों को भी पकड़ा जाएगा।
स्थानीय जनता ने ली राहत की सांस
शाहपुर और आसपास के गांवों के लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से चोरी और लूट की वारदातें बढ़ गई थीं। पुलिस की इस कार्रवाई से आम जनता में राहत और विश्वास दोनों बढ़ा है।
फिरोज का आपराधिक इतिहास और पुलिस की चेतावनी
फिरोज पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। वह कई बार जेल जा चुका है लेकिन हर बार बेल पर बाहर आकर पुनः अपराध की राह पकड़ लेता था। पुलिस अब उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने की तैयारी में है ताकि भविष्य में ऐसे अपराधियों को सख्त संदेश दिया जा सके।
UP पुलिस की सक्रियता से घट रहे अपराध, बढ़ रहा भरोसा
मुजफ्फरनगर पुलिस हाल के दिनों में लगातार सक्रिय हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिले में कई कुख्यात अपराधियों को पकड़ा गया है। मेरठ जोन की पुलिस का फोकस अब ‘अपराध मुक्त पश्चिम उत्तर प्रदेश’ बनाने पर है। शाहपुर की मुठभेड़ इसी अभियान का हिस्सा है, जिसमें एक इनामी चोर का सफाया हो गया।
पुलिस ने कहा – अपराधी के लिए कोई जगह नहीं, जनता रहे निडर
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोई भी अपराधी चाहे जितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के हाथों से बच नहीं सकता। जनता से अपील की गई है कि संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

